गुंजन अग्रवाल (अनहद गुंजन )
युगों- युगों तक जग
में इसकी सदा निराली शान रहे।
मैं रहूँ यहाँ या नही
रहूँ ,पर कायम हिंदुस्तान रहे।
बच्चा -बच्चा राम
कृष्ण हो बाला सीता राधा हो।
राहें सुगम सभी की हों
पथ नही किसी के बाधा हो।
आँसू नही दिखे आँखों
में अधर खिली मुस्कान रहे।
में रहूँ रहूँ या नही रहूँ..........................1
हिमगिरि ताज नाज- सा
सिर पर गंध केसरी घाटी हो।
बलिदानों को तत्पर
रहती राणा की परिपाटी हो।
कण -कण जिसका चन्दन
जैसा गर्वित हिंदुस्तान रहे।
मैं रहूँ यहाँ या नही
रहूँ..........................2
भेद नही हो दिल में
कोई अधर प्रेम की बोली हो।
गले ईद के मिलती अपनी
रंगीली -सी होली हो।
अनहद गुंजन गूँज
मन्त्र ध्वनि घुलती कान अजान रहे।
मैं रहूँ रहूँ या नही
रहूँ...........................3
गुंजन अग्रवाल (अनहद गुंजन )जी बहुत ओज पूर्ण रचना है आप की !
ReplyDeleteभेद नही हो दिल में कोई अधर प्रेम की बोली हो।
गले ईद के मिलती अपनी रंगीली -सी होली हो।
अनहद गुंजन गूँज मन्त्र ध्वनि घुलती कान अजान रहे।
अति सुन्दर !
आपकी इस रचना को सादर नमन !!
रचना पर सार्थक, सारगर्भित टिप्पणी कर प्रोत्साहन देने हेतु तहेदिल से आभार आपका ज्योत्स्ना जी ..☺☺
Deleteराष्ट्रीय प्रेम से ओतप्रोत समभाव प्रकट करती
ReplyDeleteओजस्वी रचना के लिए बधाई !!
कोटि कोटि सादर आभार आदरणीया रेखा जी..☺
Deleteसुन्दर भावों से भरा बहुत सुन्दर गीत ,हार्दिक बधाई !
ReplyDeleteकोटि कोटि सादर आभार आदरणीया ज्योति जी .☺
ReplyDelete
ReplyDeleteसहज साहित्य में मेरी रचना को स्थान देने के लिए आदरणीय कम्बोज भैया की तहे दिल से आभारी हूँ ....स्नेह बनाये राखियेग ..../\....!! ☺☺
उत्तमसृजन
ReplyDeleteगुंजन जी अति सुंदर ओजपूर्ण बहुत शानदार गीत...जय हिंद
ReplyDeleteकोटि कोटि सादर आभार आदरणीया ज्योति जी .☺
ReplyDeleteसुंदर गीत
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteओजपूर्ण और देशभक्ति पूर्ण रचना के लिए हार्दिक बधाई गुंजन जी
ReplyDeleteओजपूर्ण और देशभक्ति पूर्ण रचना के लिए हार्दिक बधाई गुंजन जी
ReplyDeleteबहुत भावप्रवण रचना है...हार्दिक बधाई...|
ReplyDeleteगुंजन जी का गीत हर कोने कोने को गुंजित कर गया..बधाई
ReplyDeleteदेश भक्ति के भावों से भरा यह गीत बहुत सुंदर है हार्दिक बधाई गुंजन जी
ReplyDeleteदेशभक्ति की उम्दा अभिव्यक्ति | गुंजन जी हार्दिक बधाई
ReplyDeleteबहुत शानदार रचना गुंजन जी हार्दिक बधाई।
ReplyDelete