वन्दे मातरम्
डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा ‘अरुण’
लहराएँ हम आज तिरंगा,
करें राष्ट्र का नित वंदन!
मिलकर बोलें सभी साथियो,
वन्दे, वन्दे मातरम!
करें राष्ट्र का नित वंदन!
मिलकर बोलें सभी साथियो,
वन्दे, वन्दे मातरम!
उन वीरों का जयघोष करें,
कुर्बान हुआ जिनका जीवन!
मिल कर बोलें सभी साथियों,
वन्दे, वन्दे मातरम्!
कुर्बान हुआ जिनका जीवन!
मिल कर बोलें सभी साथियों,
वन्दे, वन्दे मातरम्!
काश्मीर है मुकुट हमारा,सारी दुनिया को बतला
दें!
जो भी आँख उठाए इस पर,नरक उसे हम पहुँचा दें!!,
जो भी आँख उठाए इस पर,नरक उसे हम पहुँचा दें!!,
बतला दें सारी दुनिया को,
है जान से प्यारा हमें वतन!
मिल कर बोलें सभी साथियों,
वन्दे, वन्दे मातरम्!
हम भगत सिंह के वंशज हैं,है जान से प्यारा हमें वतन!
मिल कर बोलें सभी साथियों,
वन्दे, वन्दे मातरम्!
है प्राण से प्यारी
आज़ादी!
इसके आड़े जो
आएगा,उसकी है निश्चित बरबादी!!
आज़ाद तिरंगा लहराएगा,
न्योछावर इस पे हैं तन-मन!
मिल कर बोलें सभी साथियों,
वन्दे, वन्दे मातरम्!
-0-
न्योछावर इस पे हैं तन-मन!
मिल कर बोलें सभी साथियों,
वन्दे, वन्दे मातरम्!
-0-
माँ भारती को नमन और उसके अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन समर्पित करती बहुत सुन्दर रचना !बहुत बधाई आदरणीय !!
ReplyDeleteमेरा भी सादर नमन-वंदन ...सभी को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ | मुझे स्थान देने के लिए हृदय से आभार भैया जी !
सादर
ज्योत्स्ना शर्मा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई....
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई....
ReplyDeleteबहुत बधाई
ReplyDeleteअत्यंत सुंदर गीत ! हार्दिक बधाई डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा 'अरुण' जी एवं प्रिय सखी ज्योत्स्ना जी !
ReplyDeleteभारत माँ को नमन ! उसके वीर सपूतों को नमन !
जय हिन्द!!!
~सादर
अनिता ललित
डॉ. योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण जी सुंदर गीत,
ReplyDeleteज्योत्स्ना दीदी बहुत सुंदर रचना।
हार्दिक बधाई।
जय-हिन्द!
शर्मा जी व ज्योत्स्ना जी को सुंदर रचनाओं हेतु बधाई |
ReplyDeleteपुष्पा मेहरा
डा० शर्मा जी, ज्योत्स्ना जी अति सुन्दर रचनाएँ। आप दोनो को बहुत-बहुत बधाई!
ReplyDeleteडॉ. योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण जी , ज्योत्स्ना जी अति सुन्दर रचनाएँ।
ReplyDeleteआप दोनो को बहुत-बहुत बधाई!
भारत माँ को नमन !जय-हिन्द!
स्नेहसिक्त प्रतिक्रिया हेतु आप सभी का हृदय से आभार !
ReplyDeleteसादर
ज्योत्स्ना शर्मा
डॉ.योगिन्द्र नाथ शर्मा अरुण जी बहुत सुंदर गीत।
ReplyDeleteज्योत्स्नाजी हर बार की तरह सुंदर मनमोहक , प्रेरणादायी रचना।
आप दोनों को हार्दिक बधाई।
bahut khub! sabhi ko badhai...
ReplyDeleteबहुत सार्थक और सारगर्भित रचनाएँ हैं...| मेरी बधाई...|
ReplyDelete