पथ के साथी

Saturday, December 5, 2015

600




1-एक शिकायत भागते समय से
कमला निखुर्पा


समय,चलो ना संग मेरे

कहाँ छिपे हो तुम ?



साथ रहते हो हर पल

पर साथ क्यों नहीं चलते ?



हर बार हाथ छुड़ाकर

निकल जाते हो बेवफा की तरह ।



भागती रहती हूँ तुम्हारे पीछे

पर तुम हो कि...

पीछे मुड़कर देखते ही नहीं ।



हमेशा हार जाती हूँ रेस

जीवन के मैदान में ।

केवल इसलिए

कि तुम कभी पास होते ही नहीं ।

कि तुम कभी साथ देते ही नहीं ।



क्या पता

रिश्तों की भीड़ में

अनजाने से अपनों के संग।

कदम से कदम मिला कर चलने की नाकाम कोशिश

हो ना जाए भंग ।



बिखर ना जाए

नाजुक सा अस्तित्व...

केवल इसीलिए

पुकार रही कब से ...



कि ओ समय रे !

साथ चलो ना मेरे

जता सकूँ सबको

बता सकूँ सबको

हाँ समय है मेरे पास ।

आओ बैठो भी साथ

कह भी दो मन की बात ।



ख़त्म होंगे सारे शिकवे

समय चलो ना संग मेरे ।
-0-
प्राचार्या , केन्द्रीय विद्यालय नं 2, कृभको, सूरत ( गुजरात)
04 दिसंबर 2015

6 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. कमला निखुर्पा जी, बहुत अच्छा लगा समय के साथ वार्तालाप। शिकायत भी मनुहार भी बधाई।

    ReplyDelete
  3. कमला जी सुंदर कविता के लिए बधाईं।

    ReplyDelete
  4. सुन्दर भावप्रवण रचना कमला जी ..हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete
  5. आभार आप सबके स्नेह का .. आज ही देख पाई ..

    ReplyDelete
  6. आभार आप सबके स्नेह का .. आज ही देख पाई ..

    ReplyDelete