भाई
हरमिन्दर सिंह जी एक ऐसा व्यक्तित्त्व हैं , जो हर अँधेरे को उजाले में बदलने की मुहिम
चलाए हुए हैं। वृद्धग्राम के माध्यम से इस पुनीत यज्ञ को निरन्तर चलाए जा रहे हैं।
संसार में नकारात्मक विचार बहुत हैं, लेकिन सकारात्मक व्यक्तित्व हर कोने से सकारात्मक
शक्ति बटोर कर सबको शक्ति और उजाला प्रदान कर सकता है। यही काम आप बिना किसी शोरगुल
के किए जा रहे हैं। मेरे कई निकटतम भाई –बहन
इनके कार्य से परिचित हैं और आपसे जुड़े हुए
हैं। आपका सम्मान हर उस व्यक्ति का सम्मान है, जो इस संसार को बेहतर बनाने का सपना
पाले हुए है। हम सबकी ओर से आपको कोटिश: बधाई !!समय पत्रिका के माध्यम से इनकी सुरुचि
का अनुभव किया जा सकता है।
यहाँ
आपका अभी-अभी प्राप्त पत्र दे रहा हूँ-
रामेश्वर जी,
समाचार पत्रों में
वृद्धग्राम को मिले सम्मान की आज चर्चा की गयी. (dainik jagran & amar ujala)
लेखन, पत्रकारिता तथा
सोशल मीडिया से जुड़ी राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय ख्याति
प्राप्त हस्तियों ने हाल ही में मुम्बई में
एक समारोह का आयोजन कर भारत के जिन सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग को सम्मानित किया ,उनमें‘वृद्धग्राम’(www.100year.in) ब्लॉग
भी है। ‘वृद्धग्राम’ ब्लॉग को वर्ष
2015 के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके
लिए जे.डब्ल्यू मेरियट मुम्बई में blogadda.com
(win.blogadda.com/winners) की
ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
वृद्धग्राम ब्लॉग दुनियाभर के उपेक्षित वृद्धों
पर लिखने वाला अपने तरह का
अकेला हिंदी ब्लॉग है। इसकी चर्चा कई प्रतिष्ठित
पत्रकार समाचार पत्रों में कर चुके। एनडीटीवी के रवीश कुमार ने दैनिक हिन्दुस्तान में
17 जून 2009 में वृद्धग्राम ब्लॉग की चर्चा की थी।
ब्लॉग अड्डा द्वारा ब्लॉग सम्मान समारोह का
पहला आयोजन गत वर्ष किया गया था। यह लगातार दूसरा आयोजन था जो भविष्य में भी प्रतिवर्ष
जारी रहेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया के बढ़ते महत्त्व के चलते श्रेष्ठ
प्रतिभाओं को सम्मानित कर इस दिशा में काम कर रहे बुद्धिजीवियों का उत्सावर्द्धन करना
है।
इस मौके पर गूगल के सत्या राघवन, हफ्फिंटन
पोस्ट के एडिटर-इन-चीफ श्रुतिजित के.के., टी.सी.एस. डिजिटल के क्रिश अशोक, अभिनेत्री-गायिका
सुचित्रा कृष्णामूर्ति, लक्ष्मी प्रेचुरी, रिजवान इस्लाम, अनंघ देसाई, प्रशांत चुल्लापल्ली,
हरीनी केलामूर, आदित्य मागल जैसी विद्वान हस्तियों ने विचार व्यक्त किये।
मनु प्रसाद, सोनिया
मकवानी, अनंघ देसाई, ग्रीनस्टोन लोबो तथा किनर मिनराल की ज्यूरी ने ब्लॉग चयन किया।
सादर,
हरमिंदर सिंह चाहल,
contact : 7417558927
हरमिंदर जी को इस सराहनीय कार्य के लिए मिले पुरस्कार हेतु मेरी हार्दिक बधाई...और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ...|
ReplyDeleteभाई हरमिंदर सिंह जी को मिले सम्मान हेतु ह्रदयसे बधाई|
ReplyDeleteपुष्पा मेहरा
हरमिंदर जी जैसे संवेदनशील लोग ही दीपक बन जीवन के अंधेरों में आलोक भरते हैं। हार्दिक बधाई के साथ-साथ इन्हें अनंत शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteहरमिंदर जी जैसे संवेदनशील लोग ही दीपक बन जीवन के अंधेरों में आलोक भरते हैं। हार्दिक बधाई के साथ-साथ इन्हें अनंत शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteहरमिंदर जी जैसे संवेदनशील लोग ही दीपक बन जीवन के अंधेरों में आलोक भरते हैं। हार्दिक बधाई के साथ-साथ इन्हें अनंत शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteहरमिंदर जी जैसे संवेदनशील लोग ही दीपक बन जीवन के अंधेरों में आलोक भरते हैं। हार्दिक बधाई के साथ-साथ इन्हें अनंत शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteहरमिंदर जी जैसे संवेदनशील लोग ही दीपक बन जीवन के अंधेरों में आलोक भरते हैं। हार्दिक बधाई के साथ-साथ इन्हें अनंत शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteभाई हरमिंदर सिंह जी को मिलने वाले सम्मान के लिए हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteइस पावन कार्य हेतु बधाई। शुभकामनायें।
आदरणीय हरमिंदर जी का संसार को बेहतर बनाने का सपना एक आराधना ....जो स्वयं उजाला है .. आपका उजला तथा सकारात्मक व्यक्तित्व इसी तरह इस जग में उजास भरता रहे ....आपके वृद्धों के प्रति पुनीत कार्य से मिले सम्मान से हमें बहुत गर्व हो रहा है ...आपको बहुत -बहुत शुभकामनाएं !
ReplyDeleteआदरणीय हिमांशु जी का हृदय से आभार...जिन्होंने हमसे ये प्यारा समाचार साँझा किया !
बहुत -बहुत शुभकामनाएं हरमिंदर जी को...वृद्धों के प्रति उनकी संवेदना सराहनीय है !!
ReplyDeleteहरमिंदर जी को इस सराहनीय कार्य के लिए मिले पुरस्कार हेतु मेरी हार्दिक बधाई...और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ...| यह बहुत ही नेक काम है ईश्वर आपको प्रगति दे।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteहरमिंदर जी को इस प्रशंसनीय कार्य के लिए मिले सम्मान के लिए मेरी हार्दिक बधाई...और ढेरों शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteहरमिंदर जी को बहुत बहुत बधाई...और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ...| यह खबर हम तक पहुँचाने के लिये अादरणीय रामेश्वर जी का अाभार !!
ReplyDeleteहरमिंदर जी को नेक कार्य के लिए मिले सम्मान के लिए बहुत बहुत बधाई...और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteहरमिंदर जी को सकारात्मक सोच को प्रणाम.- बधाई ‘वृद्धग्राम’ब्लॉग ने जन - मन को प्रेरणा दी .
ReplyDeleteअादरणीय भाई रामेश्वर जी का अाभार .
Ye samchar padhkar man ko bahut achha laga meri to aise nek kamon ke liye sada hai karodon shubhkamnayen hai...
ReplyDeleteआप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद..!!
ReplyDeleteहरमिंदर जी को मिले सम्मान के लिए हार्दिक बधाई | उनकी संवेदनशीलता को प्रणाम |
ReplyDeleteभाई हर्मिन्दर सिंह जी को लाख लाख बधाइयाँ
ReplyDeleteस्वर्निम भविश्य की कामना
डा कविता भट्ट
हरमिंदरजी को वृद्धग्राम ब्लॉग के माधयम से जन जन के प्रेरणा स्तोत्र बनने के बहुत बहुत हार्दिक बधाई
ReplyDeleteउषा बधवार
कम्बोज भाईसाब आपका ह्रदय से आभार. आपने हमारे साथ ये आर्टिकल साँझा किया
धन्यवाद
आदरणीय हरमिंदर सिंह जी को मिले सम्मान हेतु हृदय से बधाई !
ReplyDelete