आदरणीय काम्बोज भाई जी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ ...
इन शब्दों के साथ ........
इन शब्दों के साथ ........
1-भावना सक्सैना
1
दुआ आज की
खुशी चूमे कदम
मुस्काओ सदा ।
-0-
2-हरकीरत ‘हीर’
1
दुआ हमारी
यश समृद्धि सदा
चूमे कदम ।
-0-
3-तुहिना रंजन
1
स्नेह आशीष
असीम शुभेच्छाएँ
वरद हस्त |
-0-
4-डॉ सरस्वती माथुर
1
मन दे दुआ
सौ वर्ष की उम्र हो
आपकी भैया !
-0-
5-अनिता ललित
-0-
4-प्रियंका गुप्ता
1
आपका हाथ
बन के आशीर्वाद
सदा हो साथ ।
2
खुशियों भरी
हर पल ज़िंदगी
खिलखिलाए ।
3
जीता रहा जो
अहंकार-विहीन
महान वही ।
-0-
-0-
5-अनिता ललित
आपके जीवन में सूर्य सा तेज हो
चन्द्रमा सी शीतलता हो
सागर सी गहराई हो
निर्झर सी ताज़गी हो
झील सी सौम्य शान्ति हो
पर्वतों सी अडिगता हो
आपके सभी अपनों तथा
हम सब के आदर व प्रेम की शक्ति हो !
आप दीर्घायु हों और सदा स्वस्थ रहें !!
आपका स्नेह व आशीर्वाद भरा हाथ हम सब के सिर पर सदा सदा बना रहे !!!
ईश्वर आपको सदा स्वस्थ ,सुखी ,समृद्ध ,सन्तुष्ट व शांत रखे !
~ आमीन !!!!!
-0-
6-ज्योत्स्ना प्रदीप
1
जीवन
में आपका अगमन
मानो श्रीराम का आशीष है ।
मुस्करा रही है भोर भोली
मगन उधर रजनीश है ॥
2
ईश करे पूर्ण सुन्दर सात्विक
-स्वप्न
खिलते रहें पुष्प -से हर पल,
हर क्षण ।
माँ दुर्गा के असीम आशीर्वचन से
होंगे पूरे जीवन के सारे प्रण ।
-0-
आदरणीय भैया जी को एक बार फिर जन्मदिवस की शत-शत बधाइयाँ! ईश्वर आपको लम्बी व स्वस्थ आयु प्रदान करे!!
ReplyDeleteज्योत्स्ना जी , आपने हम सभी की शुभकामनाएँ इतने सुंदर तरीक़े से यहाँ सजा दीं , इसके लिए हृदय से आपका आभार !
~सादर
अनिता ललित
कल का दिन यह विश्वास दिला गया कि अपनों की शुभकामनाएँ शक्ति , स्नेह और आत्मीयता से भरपूर होती हैं। मुझे विभिन्न माध्यमों से कल जो स्नेह-सम्मान मिला , मैक उसके लिए कृतज्ञ हूँ । यही आत्मीयता बनाए रखिएगा ।
ReplyDeleteसदा आभारी - रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
काव्य के विभिन्न रूपों में सुन्दर बधाई सन्देश पढ़कर बहुत अच्छा लगा. काम्बोज भाई को जन्मदिन पर अनेक शुभकामनाएँ!
ReplyDelete