पथ के साथी

Friday, October 19, 2012

सभी बाँटकर खाओ

रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

देश यह रोटी का टुकड़ा
   सभी  बाँटकर खाओ;
कोई कभी तुम्हें टोकता
मिलकर सब  गुर्राओ । ।

गबन -लूट  मचाता जो भी
    उतना   नाम कमाए ;
बेबस  भूखी जनता सिर्फ़ 
    गीत उसी के गाए  ।

दबंग बनो  आँख  दिखाओ
 फिर सबको लतियाओ । ।
ख़्वाब जो गाँधी ने देखे
  उनको  लगा पलीता ;
ओढ़  चादर दुराचार की
  उलटी पढ़ ली  गीता ।     
                    
चोर-चोर सभी हैं  भाई                                  
                                  सब कुछ चट कर जाओ  । ।

अनाचार हटाने की जो
      बातें  कहीं करेगा ;
इनके हाथों  सही मानो 
       वह बेमौत मरेगा ।
                                  कुर्सी भक्षक बनी दोस्तो
        दूर कहीं छुप जाओ । ।
दो रोटी को वह तरसता
जो  है   दिन भर खटता ;
न सिर पर है छप्पर कोई
   भूख- पिशाच न  हटता ।
                                जनसेवक जी ! अब न चूको
                                       लूट-लूटकर खाओ ॥

लूटो नभ ,धरा यह लूटो
       लूटो यहाँ पाताल      
 कम लगे तो कफ़न लूट लो
    भरो घर में सब माल  ।
                                  परदेसी को न बुलवाना
       तुम खुद  लूट मचाओ । ।

लोकतन्त्र है मत टोकना
इनको मिला अधिकार
सेवक  ही  बने हैं मालिक
यही सेवक  हथियार ।
      अँधेरा है लोकतन्त्र का
          ज़रा नहीं  घबराओ । ।

भेड़ बकरियाँ आँखें मूँदे
      अपनी खैर मनाएँ;
   शेर दें रेवड़ पर पहरा
       पल-पल  में गुर्राएँ ।

                           जीना तो चुप रहना बन्धु
अपनी खैर मनाओ । ।

19 comments:

  1. व्यंगात्मक शैली की ये कविता बहुत अच्छी लगी. आज के हालात पर कड़ा प्रहार है...

    लोकतन्त्र है मत टोकना
    इनको मिला अधिकार
    सेवक ही बने हैं मालिक
    यही सेवक हथियार ।

    शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. ज्योत्स्ना शर्मा19 October, 2012 16:32

    देश में व्याप्त परिस्थितियों पर बहुत सशक्त अभिव्यक्ति आपकी ...बहुत बधाई !!

    ReplyDelete
  3. भेड़ बकरियाँ आँखें मूँदे
    अपनी खैर मनाएँ;
    शेर दें रेवड़ पर पहरा
    पल-पल में गुराएं

    जीना तो चुप रहना बन्धु
    अपनी खैर मनाओ
    जी बहुत से लोग चुप हैं तभी जानें बची हुई हैं वरना तो............
    बहुत सुन्‍दर कविता । बधाई ।

    ReplyDelete
  4. वाह ! मजा आ गया पढ़कर...व्यंगात्मक , सटीक और हास्य जैसा
    सशक्त...सादर बधाई|

    ReplyDelete
  5. चोर-चोर सभी हैं भाई
    सब कुछ चट कर जाओ।

    जनता तो भूखो ही मर रही है सेवक ही सब कुछ चट करते जा रहे है।

    करारा प्रहार। देश की वर्तमान दशा का हूबहू बयान करती बहुत बढ़िया कविता। बधाई
    डॉ. रत्ना वर्मा

    ReplyDelete
  6. शशि पाधा19 October, 2012 19:14

    सामयिक, यथार्थपरक रचना के लिए बधाई | देश की शोचनीय परिस्थतियों का चित्रण मन को उद्वेलित करता है |

    सादर,
    शशि पाधा

    ReplyDelete
  7. आज की राजनीति पर करारा व्यंग्य

    ReplyDelete
  8. देश की वर्तमान परिस्थितियों पर अचूक व्यंगबाण। बहुत बढ़िया प्रस्तुति। हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  9. "ख़्वाब जो गाँधी ने देखे
    उनको लगा पलीता ;
    ओढ़ चादर दुराचार की
    उलटी पढ़ ली गीता"
    सामयिक, यथार्थपरक प्रस्तुति ..... हार्दिक बधाई।
    डॉ सरस्वती माथुर

    ReplyDelete
  10. क्या रचना है ! बहुत खूब भाई साहब !
    मगर...बहुत दुख भी होता है....क्या हालत हो गयी है अपने देश की ... :(
    ~सादर !!!

    ReplyDelete
  11. देश के लुटेरों पर शोचनीय व्यंग्य . बधाई

    ReplyDelete
  12. bahut aachi kavita hai

    ReplyDelete
  13. जीना तो चुप रहना बन्धु
    अपनी खैर मनाओ । ।

    देश की वर्तमान स्थिति को व्यंगात्मक शैली में सुंदर ढग से अभिव्यक्त करती अच्छी कविता....
    सादर/सप्रेम
    सारिका मुकेश
    http://sarikamukesh.blogspot.com/

    ReplyDelete
  14. देश यह रोटी का टुकड़ा
    सभी बाँटकर खाओ;
    कोई कभी तुम्हें टोकता
    मिलकर सब गुर्राओ । देश की वर्तमान स्थिति को कविता के माध्यम से बखूबी दर्शाया है......सादर

    ReplyDelete
  15. Bahut gahan vangay ...bahut2 badhai...

    ReplyDelete
  16. सत्यमेव जयते.... काश देश की हर जनता इस सत्य से रूबरु होती। ऐसा लगता है देश माफ़ियाओं के हाथ की कठपुतली बन गया है।
    सत्य हमेशा कढ़वा होता है।
    सटीक प्रस्तुति के लिए बधाई....

    ReplyDelete
  17. आपको मेरी यह कविता पसन्द आई इसके लिए मैं अपने सभी सुहृदय पाठकों और साहित्यकारों का हृदय से आभारी हूँ। आपके दो शब्द मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं । रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

    ReplyDelete
  18. हर देशवासी के दिल के भावों को मुखरीत करती बहुत ही सुंदर कविता।

    ReplyDelete
  19. देश की वर्तमान परिस्थिति का इतना सटीक व्यंग्यात्मक चित्रण किया है आपने कि तारीफ़ के लिए शब्द कम से लग रहे...।
    कम लगे तो कफ़न लूट लो...
    इन पंक्तियों में तो जैसे एक आम इंसान की समस्त पीड़ा व्यक्त हो गई है...तथाकथित जनसेवक अब इस लूट से भी कितना नीचे जा सकते हैं, बस यही देखना है...।
    इतनी अच्छी रचना के लिए बधाई और आभार...।

    ReplyDelete