रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
1
मन-आँगन
चिड़िया-सी चहके
प्यारी बहना ।
2
हिय-बगिया
फूलों -जैसी महके
प्यारी बहना।
3
सीपी का मोती
इससे शर्माए ये
नैनों की ज्योति ।
4
इससे बड़ा
जग में न था न है
कोई गहना ।
5
इसका प्यार
है गंगा-सा शीतल
और निश्छल ।
6
ताप हर ले
दहके मन के ये
ऐसा चन्दन ।
7
प्यार के साँचे
प्राण -बहना ढले
जीवन चले ।
8
भाई की छाया
जो बहन को मिली
ज़िन्दगी खिली।
9
गगन जले
भाई- तरु की छाया
मिलती गले
10
अगले जन्म
भी बनो जो बहना
कर्ज़ उतरे
11
तेरी खुशियाँ
मेरा स्वर्ग बहना
पास रहना
12
ज़हिने आँखें
कब भारी लगती
पाखी को पाँखें ।
13
सच्चा जो प्यार
रहता ही आया है
सदा उधार
14
लेना ही होगा
जनम बारम्बार
चुके उधार
15
यह सम्बन्ध
अनेक जन्मों का है
अटूट बन्ध
16
बहना प्यारी
है नदिया की धारा
भाई किनारा
17
शीतल मन
कर देती हर्षित
सारा जीवन
18
बहिन -संग
सातों जनम मिले
जीवन खिले ।
19
भूलूँगा नहीं
मै इस जनम में
यह है वादा
20
अकेला भाई
बहनों की दुआएँ
आगे बढ़ाएँ ।
21
भाई की चाह-
बहन का जग में
ऊँचा हो नाम
22
मेरी ताकत
मेरी हैं ये बहना
मेरा कहना
23
सात जनम
मिल जाएँ हमको
रब जो चाहे
24
भाई -बहन
कर जाएँ जग में
नाम अमर
25
तेरी दुआएँ
महसूसती मेरी
रक्त शिराएँ
26
तुमने जोड़ा
पावन हृदय का
रस निचोड़ा
27
मन में बसी
खोई बहन मिली
मेले में कभी
28
आज का दिन-
ईश्वर ने दिया ज्यों
स्वर्ग का राज
29
असीम प्यार
मुझे मिला तुम्हारा,
सभी उधार ।
30
जनम पाऊँ
मैं चाहे बारम्बार
चुका न सकूँ
31
भीगा है मन
पड़ी ऐसी फुहार
नेह का ज्वार
32
सुधा बरसे
बहन के प्यार से
प्राण हरसें
33
सारे ही धन
मुझे धूल -से लगे
मिली बहन
-0-
दो ताँका
1
मेरी बहना
कहने को है छोटी
बड़ा गहना
हीरे मोती मन में
शब्दों के कानन में
2
कुछ भी छूटे
चाहे जग ये रूठे
भाई -बहन
नित प्रेम बिखेरें
ये बन्धन न टूटे
सहज शब्दों में भाई -बहन के अनूठे प्रेम को दर्शाया है
ReplyDeletemy blog
http://kavyachitra.blogspot.com/
-- मधु त्रिपाठी
MM
बहुत सुन्दर हाईकू
ReplyDeleteबेहतरीन प्रस्तुती....
ReplyDeleteभाई बहन के प्यार का यह पावन पर्व आपके इन हाइकुओं में इस प्रकार गुंथ गया है कि ये दिल को छूने वाले हाइकु बन गए हैं। बहुत प्यारे… भाई बहन के प्रेम से निश्छल ! तांकों का भी जवाब नहीं।
ReplyDeleteसुन्दर सरल शब्दों में गहरी बातें।
ReplyDeleteBahut Sunder Haiku....Shubhkamnayen
ReplyDeletekhubsurat prstuti....
ReplyDeleteबहनें भाई के लिए सदा मंगलकामना करती हैं|
ReplyDeleteआपके हाइकु बता रहे हैं कि भाइयों के मन में अपनी
बहन के लिए कितनी गहरी भावनाएँ होती हैं...
स्नेह से ओतप्रोत इस परम पावन अवसर पर शुभकामनाएँ...
आज 14 - 08 - 2011 को आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है .....
ReplyDelete...आज के कुछ खास चिट्ठे ...आपकी नज़र .तेताला पर
____________________________________
भाई बहन के प्यार से ओतप्रोत दिल को छूने वाले हाइकु ...
ReplyDeleteजवाब नहीं है आपका !
सार्थक हाइकु ....
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDeleteस्वतन्त्रता की 65वीं वर्षगाँठ पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाईयां
ReplyDeleteसुन्दर अभिव्यक्ति के साथ भावपूर्ण प्रस्तुती!
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
sundar aur saras lekhan ke lie aapko badhai.
ReplyDelete