रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
[ कुबेर ने अपनी राजधानी अलकापुरी से यक्ष को निर्वासित कर दिया था ।यक्ष रामगिरि पर्वत पर चला आया ।वहाँ से मेघों के द्वारा यक्ष अपनी प्रेमिका को सन्देश भेजता है । महाकवि कालिदास ने इसका चित्रण 'मेघदूत' में किया है । मैंने ये सब प्रतीक लिये हैं। ]
1
बिछी शिलाएँ
तपता है अम्बर
कण्ठ भी सूखा
पथराए नयन
घटा बन छा जाओ
2
बरसे मेघा
रिमझिम सुर में
साथ न कोई
सन्नाटे में टपकें
सुधियाँ अन्तर में
बच्चे -सा मन
छप-छप करता
भिगो देता है
बिखराकर छींटे
बीती हुई यादों के
4
कोई न आए
इस आँधी -पानी में
भीगीं हवाएँ
हो गईं हैं बोझिल
सन्देसा न ढो पाएँ
5
यक्ष है बैठा
पर्वत पर तन्हा
मेघों से पूछे -
अलकापुरी भेजे
सन्देस कहाँ खोए ?
6
कुबेर सदा
निर्वासित करते
प्रेम -यक्ष को
किसी भी निर्जन में
सन्देस सभी रोकें
7
छीना करते
अलकापुरी वाले
रामगिरि पे
निर्वासित करके
प्रेम जो कर लेता
8
सन्देसे भीगे
प्रिया तक आने में
करता भी क्या
मेघदूत बेचारा
पढ़करके रोया
कोमल मन
होगी सदा चुभन
बात चुभे या
पग में चुभें कीलें
मिलके आँसू पी लें
यक्ष है बैठा
ReplyDeleteपर्वत पर तन्हा
मेघों से पूछे -
अलकापुरी भेजे
सन्देस कहाँ खोए ?
कोमल मन
होगी सदा चुभन
बात चुभे या
पग में चुभें कीलें
मिलके आँसू पी लें...
दिल को छू गई ये पंक्तियाँ! ख़ूबसूरत शब्दों का चयन! कोमल भाव से सजी लाजवाब हाइकु के लिए बधाई!
रामेश्वर जी ,
ReplyDeleteआपके ताँका पढ़कर महाकवि कालिदास लिखित ' मेघदूत ' के दर्शन हो गए |
वाह क्या ताँका लिखे हैं |
जब कोई और शब्द तारीफ में न जुड़े तो वाह से ही काम चलाना पढ़ता है |
बहुत ही अच्छे ....मन में उतर जाने वाले ताँका ...
इतने गहरे उतरे कि शब्द बन उभरे .....
बरसे मेघा
रिमझिम सुर में
साथ न कोई
सन्नाटे में टपकें
सुधियाँ अन्तर में....हिमांशु
टपकी बुँदे
रुनझुन पायल
मन में बजे
तन है पुलकित
मन है प्रमुदित ....हरदीप
बच्चे -सा मन
छप-छप करता
भिगो देता है
बिखराकर छींटे
बीती हुई यादों के.....हिमांशु
मन त्रिंजण
छम-छम बरसा
मिलने आईं
यूँ याद बन बूँदें
शीतल सुधियों से .....हरदीप
कोई न आए
इस आँधी -पानी में
भीगीं हवाएँ
हो गईं हैं बोझिल
सन्देसा न ढो पाएँ.....हिमांशु
जब भी कोई
न पास होता मेरे
अकेला मन
क्यों ढूँढ़ता संदेसे
पागल हवाओं में ....हरदीप
वाह!!
ReplyDeleteहिमाँशु सर एवं हरदीप जी,
ताँके पे ताँका
नहले पे दहला
मन रमा है
पढ़ने में यूँ ऐसे
भूली टिप्पणी देना...
सादर,
ऋता
aapki aur hrdeep ji ki jugalbandi padh kar maja aagaya.
ReplyDeleteaapke tanka unchaiyon se bhi unche hain aapke in sare takankaon ko yadi ek sath rakha jaye to granth se kam nahi hai .
aankhon ke samne drshya sa ghum gaya .adbhut hai sbdon ka samyojan
saader
rachana
मेघदूत के दर्शन हो गए ..बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
ReplyDeleteबहुत सुन्दर...
ReplyDeleteइसे भी देखें-
एक 'ग़ाफ़िल' से मुलाक़ात याँ पे हो के न हो
बादलों के अपरिचित आकार में छिपा परिचित संदेश।
ReplyDeleteसुन्दर रचना....
ReplyDeletebehtreen...
ReplyDeleteइतने सुन्दर ताँके हैं कि तारीफ़ के लिए शब्द चुन पाना कठिन लग रहा...।
ReplyDeleteअप्रतिम...!!!
मेरी बधाई स्वीकारें...।
प्रियंका
बहुत अच्छा प्रयास।
ReplyDeleteयक्ष है बैठा
ReplyDeleteपर्वत पर तन्हा
मेघों से पूछे -
अलकापुरी भेजे
सन्देस कहाँ खोए ?
...... इस बिम्ब के आगे नतमस्तक हुए बिना नहीं रह सकता।