-रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
अँधियारे के सीने पर हम
शत-शत दीप जलाएँ ;
दिल में दर्द बहुत है माना,
फिर भी कुछ तो गाएँ ।
दुख की नदी बहुत है लम्बी
बहुत ही छोटी नैया ,
छप-छप करती तिरती जाती
पार पहुँचती भैया !
दूर किनारा ,गहरी धारा
देख नहीं घबराएँ ।
आँसू और मुस्कान सभी का
इस जीवन में हिस्सा ;
फूल खिले जब तक साँसों के
तब तक का यह किस्सा ।
भरी सभा है नील गगन तक
गाकर इसे सुनाएँ ।
0000000
बढ़िया रचना . दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये .
ReplyDeleteअत्यंत सुन्दर लिखा है आपने आप कल हमारे चर्चा में है पधारियेगा
ReplyDeleteबहुत उम्दा रचना.
ReplyDeleteदिवाली शुभ हो.
बहुत सुंदर कविता । शुभ दीपावली ।
ReplyDelete