पथ के साथी

Friday, August 8, 2008

जब तक बची दीप में बाती

जब तक बची दीप में बाती

-रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

 

जब तक बची दीप में बाती

जब तक बाकी तेल है ।

तब तक जलते ही जाना है

साँसों का यह खेल है॥

 

हमने तो जीवन में सीखा

सदा अँधेरों से लड़ना ।

लड़ते-लड़ते गिरतेपड़ते

पथ में आगे ही बढ़ना ।।

 

अनगिन उपहारों से बढ़कर

बहुत बड़ा उपहार मिला ।

सोना चाँदी नहीं मिला पर

हमको सबका प्यार मिला ॥

 

यही प्यार की दौलत अपने

सुख-दुख में भी साथ रही ।

हमने भी भरपूर लुटाई

जितनी अपने हाथ रही ॥

 

ज़हर पिलाने वाले हमको

ज़हर पिलाकर चले गए ।

उनकी आँखो में खुशियाँ थीं

जिनसे हम थे छले गए ॥

 

हमने फिर भी अमृत बाँटा

हमसे जितना हो पाया ।

यही हमारी पूँजी जग में।

यही  हमारा  सरमाया

>>>>>>>>>>>>>> 

(गोमती एक्सप्रेस 27-7-2008)

 

4 comments:

  1. आभार इस प्रस्तुति के लिए.

    ReplyDelete
  2. उम्दा प्रस्तुति.
    बहुत खूब.

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर !

    (भाई साहब अपने इस ब्लाग से 'वर्ड वैरीफिकेशन" की बंदिश हटाएं।)

    ReplyDelete
  4. सोना चाँदी नहीं मिला पर
    हमको सबका प्यार मिला ॥

    यही प्यार की दौलत अपने
    सुख-दुख में भी साथ रही ।
    हमने भी भरपूर लुटाई
    जितनी अपने हाथ रही

    बस इतनी सी बात इंसान समझ ले कि जीवन में सोना चाँदी ही सब कुछ नहीं होता तो जिंदगी सँवर जाये
    मंजु

    ReplyDelete