रश्मि विभा त्रिपाठी
1
कैसा दुनिया में हुआ, लागू यह कानून।
करता अपना ख़ून ही, अब अपनों का ख़ून।।
2
घर की हालत क्या कहें, कैसे हैं परिवार।
हर आँगन में उठ गई, अब ऊँची दीवार।।
3
प्यार- मुहब्बत है कहाँ, किधर दिलों का मेल।
दुनिया में अब चल रहा, बस पैसे का खेल।।
4
आज गले में झूठ के, पहनाते सब हार।
सच बेचारा हर तरफ, झेल रहा बस मार।।
5
आज ज़माने में चली, कैसी सुंदर रीत।
बहरे बैठे सुन रहे, सबके मन का गीत।।
6
आज कपट की राह में, बिछे हुए हैं फूल।
सच्चाई अब तो हुई, बस पाँवों की धूल।।
7
मीरा- मोहन- सा कहाँ, आज रहा है प्यार।
कलियुग में तो बन गया, अब यह इक व्यापार।।
8
घटना हर अख़बार की, ये ही करती सिद्ध।
आज आदमी बन गया, सचमुच में इक गिद्ध।।
9
अपने घर- संसार में, लग ना जाए आग।
दो पैरों वाले बहुत, बाहर घूमें नाग।।
10
गर्व न ऐसा तुम करो, ये ही कहता ईश।
रावण ने जिस गर्व से, कटा लिये दस शीश।।
11
जाने किसने कर दिया, लागू अध्यादेश।
जंगल के सब भेड़ियो, धर लो मानव- वेश।।
12
घर की छत पे भी कभी, नहीं बोलता काग।
पहले- सा अब ना बचा, सम्बन्धों में राग।।
13
कहीं किताबों में छुपे, मिलते नहीं गुलाब।
चाहत राँझा- हीर की, अब तो है बस ख़्वाब।।
14
मुरझाए, सूखे पड़े, सभी प्यार के फूल।
मन के जंगल में उगे, जबसे घने बबूल।।
15
नाहक सच्चे प्रेम की, तुम करते हो आस।
इस जग में अब रह गया, केवल भोग- विलास।
16
पक्ष झूठ का नहीं लिया, कह दी सच्ची बात।
फिर उसको संसार ने, बना दिया सुकरात।।
17
खून- पसीना एक कर, पाला राजा- पूत।
बड़ा हुआ तो बन गया, हाय वही यमदूत।।
18
छली अधम औ हैं यहाँ, डाकू, लम्पट, चोर।
इस जीवन की सौंप दें, कहिए किसको डोर।।
19
पल- पल आज बदल रहा, जाने कितने रंग।
मानव को यूँ देखकर, गिरगिट भी है दंग।।
20
कितना अच्छा देख लो, दुनिया का यह पाठ।
हमको लोग पढ़ा रहे, सोलह दूनी आठ।।
21
लक्ष्मण रेखा द्वार पे, इसीलिए दी खींच।
छद्मवेश ले फिर रहे, रावण औ मारीच।।
-0-
बहुत सुंदर दोहे
ReplyDeleteबहुत सुंदर दोहे......हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर दोहे ।
ReplyDeleteहार्दिक बधाई आपको।
वर्तमान की विसंगतियों के उजागर करते सुंदर दोहे । हार्दिक बधाई रश्मि जी ।सुदर्शन रत्नाकर
ReplyDeleteबहुत सुंदर दोहे।हार्दिक बधाई प्रिय रश्मि जी।
ReplyDeleteवाह, बहुत अच्छे दोहे।
ReplyDeleteवाहह! बहुत ही सुंदर एवं उत्कृष्ट दोहे 🙏🏻😊🌹बधाई आपको रश्मि ji
ReplyDeleteजीवन की विसंगतियों को खूबसूरती से दर्शाते इन सुंदर दोहों के लिए रश्मि को बहुत बधाई
ReplyDeleteपक्ष झूठ का नहीं लिया, कह दी सच्ची बात।
ReplyDeleteफिर उसको संसार ने, बना दिया सुकरात।।
अन्य सभी दोहों ने बहुत प्रभावित किया। प्रबल भावपक्ष लिए सुंदर शिल्प में ढले दोहों के रुजन के लिए रश्मि जी को बहुत-बहुत बधाई 💐
सुंदर
ReplyDeleteभावपूर्ण, अर्थपूर्ण, सामयिक दोहे. बधाई रश्मि जी.
ReplyDeleteमेरे दोहे प्रकाशित करने हेतु आदरणीय गुरुवर का हार्दिक आभार। आप सभी आत्मीय जन की टिप्पणी की हृदय तल से आभारी हूँ।
ReplyDeleteसादर