पथ के साथी

Thursday, September 28, 2023

1374

 दोहे

रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

1

गर्म तवे पर बैठकर, खाएँ कसम हज़ार ।

दुर्जन सुधरें ना कभी, लाख करो उपचार॥

2

चाहे तीरथ घूम लो, पढ़ लो  वेद, पुराण ।

छल -कपट मन  में भरे, हो कैसे कल्याण ॥

3

वाणी में ही प्रभु बसे, मन में कपट- कटार ।

लाख भजन करते रहो, जीवन है बेकार ॥

4

आचमन कटुक वचन का, करते जो दिन -रात ।

घर -बाहर वे बाँटते, शूलों की सौगात ॥

5

उऋण कभी होना नहीं, मुझ पर बहुत उधार।

 कभी चुकाए ना चुके, इतना तेरा प्यार

6

जीवन में मुझको मिले, केवल तेरा प्यार

जग में फिर इससे बड़ा, कोई ना उपहार

7

श्वास -श्वास प्रतिपल करे, इतना सा आख्यान।

जीवन में हरदम मिलेतुम्हें प्यार सम्मान.                 

-0-

21 comments:

  1. आपकी लेखनी सराहनीय होती है हमेशा , एक से बढ़कर एक दोहा हार्दिक बधाई आपको अंकल जी ।
    सादर
    सुरभि डागर

    ReplyDelete
  2. बहुत मार्मिक दोहे, हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर दोहे, हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर दोहे। हार्दिक बधाई। सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete
  5. सुंदर!

    ReplyDelete
  6. अतिसुन्दर, अतिभावपूर्ण दोहे! सादर नमन !

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर भावपूर्ण दोहे... हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  8. आप सभी गुणिजन का आभार

    ReplyDelete
  9. सभी दोहे बहुत सुन्दर । सार्थक सृजन के लिए हार्दिक बधाई हिमांशु भाई ।
    विभा रश्मि

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर दोहे!हार्दिक बधाई भैया।

    ReplyDelete
  11. प्रेरक दोहे।बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  12. वाणी में ही प्रभु बसे, मन में कपट- कटार ।
    लाख भजन करते रहो, जीवन है बेकार ॥

    अप्रतिम भाव... अद्भुद सृजन् सादर 🙏🏻🙏🏻

    ReplyDelete
  13. आदरणीय भाई कम्बोज जी, सभी दोहे सुंदर सृजन हैं बधाई स्वीकारें।सविता अग्रवाल “सवि”

    ReplyDelete
  14. सुंदर, सरल शब्दों में जीवन का व्याख्यान!! धन्यवाद आदरणीय!

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर दोहे

    ReplyDelete
  16. सभी दोहे जीवन की सत्यता को दर्शा रहे हैं. बहुत सुन्दर और सार्थक दोहे के लिए हार्दिक बधाई भैया.

    ReplyDelete
  17. जीवन के कटु सत्य को उकेरते इन सार्थक-सुंदर दोहों के लिए आपको हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  18. सीख देते सरल - सरस दोहे । हार्दिक बधाई हिमांशु भाई ।

    ReplyDelete
  19. बहुत सुन्दर दोहे । हार्दिक बधाई हिमांशु भाई ।
    विभा रश्मि

    ReplyDelete