पथ के साथी

Sunday, July 9, 2023

1345

 1-नयनों में पावस।

             


प्रणति ठाकुर

तुझको याद करूँ या न पर

मन में तू  बरबस  आया  है

नयनों  में  पावस  छाया  है...

 

भाव हेतु तपते मरुथल पर,

अश्रु-बिन्दु स्वयं मचल-मचलकर,

गिरकर जब विलीन होते हैं,

हृदय -पटल पर घनीभूत हो,

प्यार तेरा घन बन आया है

नयनों में पावस छाया है....

 

भावों के इस आप्लावन में,

अश्रु -बिन्दु के इस छम-छम में,

खुशियों की कुछ लघु नौकाएँ,

मन-तड़ाग में अभिभूत हैं

बचपन का मधुमय साया है

नयनों में पावस छाया है.....

 

प्रतिपल बरस रहे हैं आँसू ,

तुम बिन तरस रहे हैं आँसू,

चाहत की सुन्दर शुचि कलियाँ

खिलने को प्रतिपल व्याकुल हैं,

यह पग -पग सावन लाया है

नयनों में पावस छाया है......

 

तेरे स्नेह की स्वाति -सुधा जब

मन की खाली- सी सीपी में

अमृत की बूँदें बन झरतीं,

दृग-मुक्ता लड़ियों में गुँथकर ,

चन्द्रहार बन मुस्काया है

नयनों में पावस छाया है....

 

यादों की हर दूब हरित हो,

प्रेम-रश्मि से स्वर्ण - खचित हो,

अंतस् के पग को सहलातीं ,

नेह-तुहिन का लेप लगातीं ,

ये मधु क्षण हिय को भाया है

नयनों में पावस छाया है.....

 

स्वप्नलोक की शहनाई है,

इन्द्रायुध की परछाई है,

मन की डोली में बैठा तन 

प्रिय-नगर को हो आया है,

चहुँ दिश हृदय -जनित माया है

नयनों में पावस छाया है

नयनों में पावस छाया है......

-0-

 

12 comments:

  1. बहुत सुंदर ।
    हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  2. अति सुन्दर। प्रणति ठाकुर जी बहुत-बहुत बधाई आपको।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर...हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  4. वाह! बहुत खूब।

    ReplyDelete
  5. सुंदर भावपूर्ण कविता। बधाई। सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर।हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  7. तेरे स्नेह की स्वाति -सुधा जब.... चन्द्रहार बन मुस्काया है - बहुत ही सुंदर

    सुंदर सृजन के लिए बधाई प्रणति जी

    ReplyDelete
  8. सार्थक सृजन की हार्दिक बधाई प्रणति जी ।

    ReplyDelete
  9. विभा रश्मि

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर , बधाई स्वीकारें!

    ReplyDelete
  11. इस सुन्दर रचना के लिए प्रणति जी को बहुत बधाई

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर कविता है । हार्दिक बधाई।सविता अग्रवाल”सवि”

    ReplyDelete