ये उदासी के बादल छँटते क्यों नहीं
अंजू खरबंदा
रात भर ठीक से सो नहीं पा रही आजकल
घर के छोटे- मोटे काम निबटा
सुबह से लेटी हूँ शिथिल तन मन से
बाहर सब्जी वाले की आवाज़ पड़ रही है कानों में
सोचती हूँ-
उठूँ जाऊँ ताजी
सब्जियाँ खरीद लाऊँ
पति मुझे अक्सर कहते हैं गाय
जो हरी भरी ताजी सब्जियाँ देखते ही खिंची चली
जाती है
ये बात मैं सभी को बताती हूँ खूब हँस- हँसकर
पर आज ये बात याद कर
एक हल्की सी मुस्कुराहट भी नहीं आई चेहरे पर!
आखिर
ये उदासी के बादल छँटते क्यों नहीं!
कुछ देर बाद गली से आती आवाजें बदलने लगती हैं
नारियल पानी....फल....!
सोचती हूँ उठूँ जाऊँ
कुछ फल ही खरीद लाऊँ
डॉक्टर भी कहते है रोज खाने चाहिए
किसी न किसी रंग के फल
पर लगता है जान ही नहीं शरीर में
उठूँ और जाऊँ बाहर
आखिर
ये उदासी के बादल छँटते क्यों नहीं !
बीच -बीच में
आवाजों का शोर रंग बदलता है
कबाड़ी वालाssss
जिप ठीक करवा लोssss
चाकू छुरी तेज करवा लोssss
कुकर रिपेयर करवा लोssss
लेटे- लेटे याद
आते है कितने ही काम
पर निर्जीव-सी पड़ी रहती हूँ पलंग पर
बस यही सोचती
आखिर
ये उदासी के बादल छँटते क्यों नहीं!
शाम गहराने लगी है
छत की ओर तकती आँखें दुखने लगी है
सोचती हूँ गुलाब जल डाल लूँ आँखों में
शायद कुछ राहत मिले
हाथ से टटोलकर
पास रखी टेबल से उठाती हूँ गुलाब जल
ड्रापर से बूँद- बूँद कर निकलती है ठंडक
मूँद लेती हूँ आँखें
चलो कुछ पल तो चैन मिलेगा
आँखों को भी और दिमाग़ को भी
सुकून की चाहत में
आँखें बंद करते ही
सोचने लगती हूँ फिर वही
ये उदासी के बादल छँटते क्यों नहीं आखिर!
-0-
बेहतरीन रचना, हार्दिक शुभकामनाएँ ।
ReplyDeleteमनोदशा का सुंदर चित्रण। उम्दा रचना। बधाई अंजू जी। सुदर्शन रत्नाकर
ReplyDeleteहार्दिक आभार प्रिय दी ❤️🙏
Deleteमन की स्थिति को बखूबी बयान करती कविता।
ReplyDeleteबधाई आदरणीया।
सादर
हार्दिक आभार 🙏🌹
Deleteसुंदर अभिव्यक्ति अंजु जी!
ReplyDeleteदैनिक जीवन का सार। सुंदर कविता।
ReplyDeleteसुंदर भावपूर्ण सृजन, बधाई। -परमजीत कौर'रीत'
ReplyDeleteअत्यंत भावपूर्ण रचना 🌹🙏
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteउदासीन होते मन की व्यथा बहुत ख़ूबी से बयान की है आ. अंजू जी। ये उदासी के बादल छँटें और आशा का संचार करते सूर्य का जल्द ही आगमन हो, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ...
ReplyDelete~सादर
अनिता ललित
कभी कभी वास्तव में ऐसी मनोदशा हो जाती है कि समझ नहीं आता कि आखिर मन उदास है तो क्यों है ? उसी मनोव्यथा को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने के लिए बहुत बधाई
ReplyDeleteWelcome bonuses are the most well-liked type of promotion, and Hell Spin currently provides two of them. The wagering necessities for each are a bit excessive at 40x, they 더킹카지노 usually only work with slots. Yes, Hell Spin Casino is a protected and legit online on line casino. Our OUSC specialists have completely researched this on line casino website. Hell Spin Casino is licensed by Curacao Gaming and is regularly audited for recreation fairness.
ReplyDelete