1-दीपक अभी - अभी जले हैं- मीनू खरे
गुलाबी ठंड
सुरमयी शाम का वक़्त
दीपक बस अभी अभी जले
हैं
फ़िज़ाओं में फैली
अजब सी कैफ़ियत
रूमानियत और सिहरन
अपनी चोटी में गुँथे
बेले के गजरे की छुअन
से सिहर मैं
देखती हूँ चारों ओर
तुम अक्षर-अक्षर आने
लगते हो शब्दों में
लिखने लगती हूँ कविता
बनने लगते हैं
भावनाओं के ख़ूबसूरत महल
मोहब्बत की ख़ूबसूरत
खिड़कियों से
झाँकते दिखते हैं कुछ
अनचीन्हे अक्स
पास जाती हूँ देखने
अक्स अदृश्य डर का है
पाने से भी पहले
तुम्हें खो देने का
कविता लिख ली गई है
शाम गहराने लगी है
दीपक अभी भी जल रहे
हैं।
-0-
2- रात गई -वीरबाला
काम्बोज
रात गई बात गई
मीठी, मीठी बाते
करलें
आओ बैठे मिल-जुलकर
कभी -कभी ख़्यालों में मिल।
दुःख
-सुख मिलकर बाँटे
ख़पा न होना प्रीतम
चाँद न रूठे कभी
चाँदनी से फिर क्यों
दूरी।
3- स्त्री -अर्चना
राय
1
मन
के समंदर में
भावनाओं का
उठता तूफान...
देख
दायरे अपने
आँखों की कोरों पर..
आते- आते.....
ज्वार
ठहर जाता है।
2
जीवन रंगमंच पर
माँ, बेटी ,
बहिन, पत्नी
हर किरदार में सदा
रही अव्वल....
स्त्री!!!...
अपने
ही किरदार में
क्यों?...विफल!!
-0-अर्चना राय, भेड़ाघाट,
जबलपुर (म.प्र.)
सुंदर भावपूर्ण कविताएं।
ReplyDeleteसभी कविताएँ सुंदर! मीनू जी, अर्चना जी और वीरबाला जी को अनेकों बधाई!
ReplyDeleteसुंदर
ReplyDeleteसभी रचनाएँ सुंदर
ReplyDeleteमीनू जी, वीरबाला जी एवं अर्चना जी हार्दिक शुभकामनाएँ
सभी रचनाएँ बहुत सुंदर भावपूर्ण। मीनू खरे जी,वीरबाला जी, अर्चना जी बहुत बहुत बधाई।
ReplyDelete
ReplyDeleteसभी कविताएँ बढ़िया!मीनू जी,अर्चना जी और वीरबाला जी को हार्दिक बधाई!
बहुत सुन्दर और भावप्रवण।
ReplyDeleteसभी कविताएँ बहुत सुन्दर ।सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई ।
ReplyDeleteसुंदर सहज साहित्य की प्रस्तुति , आप सभी को बधाई ऐसे ही अच्छी रचना पढ़ने को मिलते रहे ।
ReplyDeleteसभी कविताएँ सुंदर एवं भावपूर्ण!
ReplyDeleteहार्दिक बधाई मीनू जी, वीरबाला भाभी जी एवं अर्चना जी!
~सादर
अनिता ललित
सुंदर अभिव्यक्ति
ReplyDeleteसुंदर, भावपूर्ण रचनाओं के लिए आप सभी रचनाकारों को बधाई।
ReplyDeleteसभी कविताएँ बहुत सुंदर। मीनू जी वीरबाला जी एवं अर्चना जी को हार्दिक बधाई।
ReplyDelete233
ReplyDeleteaa
ReplyDeleteमेरी कविता को आप सबने सराहा। आप सबको हार्दिक धन्यवाद। वीरबाला काम्बोज
ReplyDeleteमेरी कविता को सराहने का आभार!
ReplyDeleteआप सबकी प्रशंसा रचनाशीलता को नवऊर्जा से भर देती है। धन्यवाद!
ReplyDeleteसभी रचनाएँ बहुत सुन्दर और भावपूर्ण. मीनू जी, वीरबाला भाभी जी और अर्चना जी को बहुत बधाई.
ReplyDelete