पथ के साथी

Saturday, November 28, 2020

1033

 

1-फूल लोढ़ती साँझ

शिवानन्द सिंह 'सहयोगी'

 


नदी किनारे कुहरे से मिल

चुपके -चुपके    

शाल ओढ़ती साँझ।

 

शब्दको की कुंजी में धर  

अनुवादों का चंदन,

सौम्य नम्रता का अनुशीलन

श्लेषों का अभिनंदन,

वन-विद्या के खेतों में अब 

कजरी गाकर    

धान रोपती साँझ ।

 

भावभूमि की विविधाओं  का 

अभिनव अरुण विवेचन,

 स्वर सप्तक ध्वनियों से सँवरा  

लय का लयक निकेतन,

लीप पोतकर दीवारों को 

दरवाज़ों की 

धूल पोंछती साँझ।

 

जनवादी इन गलियों के कल

विकसित नये शहर में,

भूख-प्यास की दाहकता की

उठती हुई लहर में,

मन के संघर्षों से कुछ कह

गांधी आश्रम 

रुई ओटती साँझ।

 

उस घट चुके समय के गुंजित

शब्दों की हर भाषा.

ढूँढ़ रही है नवगीतों की 

नई नई परिभाषा,

कागज के पन्नों पर हँस-हँस 

धुन उपवन में 

फूल लोढ़ती साँझ ।

-0-

2-मुकेश बेनिवाल


बिछड़ने का डर है तो साथ ना माँग

तजुर्बा देते घावों से निजात ना माँग

अगर करेगा वफ़ा तो एक शख़्स ही बहुत

यूँ भीड़ करने को कायनात ना माँग

 -0-

3-चिनार बचाओ- रश्मि विभा त्रिपाठी 'रिशू'

 

 चिनार देख रहा 


विकास-विनाश की

तेज़ रफ़्तार आँधी को

अपनी तटस्थता पर

खतरा महसूस कर रहा है

इमारतें उसकी

ऊँचाई से जल रही हैं

जब्त कर हरे मैदान सारे

हक़ पेड़ों का निगल रही हैं

कितने बवण्डरों से

अब तलक बचता रहा 

मगर एक अदना- सी आरी से

अपना अस्तित्व

वह नहीं सहेज सका

आसमाँ को स्पर्श करता कद

कट गया इक झोंके में

जिसने हजारों तूफान झेले

आज धराशायी है 

सूरज सुबह

जब झुरमुटों से झाँका

चौंक पड़ा

दर्द से पड़ा कराहता पेड़

उखड़ चुकी जड़ें जमींदोज

जहाँ सदियों से वह तटस्थ था

घनी छाया लिये 

वहाँ अब

चिलचिलाती धूप के सिवाय

शेष कुछ भी नहीं बचा था 

कई हिस्सों में काटा

तोड़ा, मरोड़ा, गलाया गया

लकड़ी का रूप-रुपांतरण

कागज़ों में

वो ढाला गया

जो नन्हे पत्ते शाख से बिछड़े

दु:ख उनका क्या जाने

किसने महसूस किया

कि उसी कागज़ के एक पन्ने पर

लिख दी पीड़ा उस चिनार की-

"चिनार बचाओ!"

-0-

14 comments:

  1. बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत शानदार काव्य रचनाएँ हैं शिवानंद जी की फूल लोढ़ती शाम बहुत प्यारी रचना है... नित नूतन रचनाएँ पढ़ने का सुअवसर प्रदान करने का आभार आ•काम्बोज सर!

      Delete
  2. फूल लोढ़ती सांझ, अत्यंत मनोहारी कविता।
    'लोढ़ती' शब्द का प्रयोग सुंदरता से।

    ReplyDelete
  3. "फूल लोढ़ती साँझ"
    वाह बहुत सुन्दर।
    आदरणीय शिवानंद जी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

    मेरी कविता को स्थान देने हेतु आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय।
    सादर।

    ReplyDelete
  4. अलग-अलग भावों की तीनों कविताएँ बहुत सुंदर है। फूल लोढ़ती साँझ कविता में साँझ का विभिन्न रूपों में मनोहारी प्रयोग। बधाई शिवानंद सिंह जी,मुकेश बेनिवाल जी, रश्मि जी।

    ReplyDelete
  5. जाती हुई साँझ सब कर्मों को जीती निपटाती बहुत सुंदर भाव कविता में भरा गया है ,इस तमाशबीन दुनिया में तकलीफों का अंत नहीं,वन संरक्ष्ण नारा बन के रह गया है वास्तविकता तो कुछ और ही है इस प्रकार मान्य साहित्यकारों द्वारा लिखी गई सभी रचनाएँ यथार्थ जी रही हैं सभी को बधाई स्वीकार हो |

    पुष्पा मेहरा

    ReplyDelete
  6. सभी कविताएँ बहुत सुन्दर ।सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  7. सुंदर साहित्य , सभी रचनाकारों को बधाई । शिवानंद जी की कविता में शब्दों की सुंदर जादूगरी दिखी ।

    ReplyDelete
  8. शानदार रचनाएँ। सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर रचनाएं, सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
    -परमजीत कौर'रीत'

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर रचनाएँ... आप सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  11. सभी रचनाएँ बहुत सुन्दर और सार्थक. सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  12. साँझ का सुंदर-सुंदर शब्दों में मनोहारी वर्णन!
    कम शब्दों में गहरी बात!
    चिनार की पीड़ा बताती सुंदर पँक्तियाँ!
    आदरणीय शिवानन्द जी, मुकेश जी एवं रश्मि विभा जी...आप सभी को बहुत बधाई!
    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  13. बहुत सार्थक रचनाएँ हैं, पढ़ कर आनंद आया | आप सभी को मेरी बधाई

    ReplyDelete