पथ के साथी

Sunday, October 11, 2020

1024

 

1- शीला राणा

1

तिनका-तिनका जोड़कर, बना नेह का नीड़।


सुख जो मिले सहेज ले
, भुला मिली जो पीड़।।

2

बंजारों-सी ज़िंदगी, सेठों जैसे ठाठ।

संग हो जिसके देवता, खुलते सुख के पाट।।

3

रिश्तों की इस हाट में, हम तो बारह-बाट।

धन से हारी सादगी, खूँ से जीते प्लॉट ।।

4

रंखून का धुल गया, हँसी हवस मनहूस।

टूट गए माँ-बाप फि,  सच को कर महसूस ।।

5

शील कहे क्यों चाशनी, रहा बात में घोल।

तेरी करतूतें सभी, खोल रही हैं पोल।।

6

आखर जिनके खोखले, मन में उनके खोट।

जाना उनके पास ना, देंगे घातक चोट ।।

7

जाँ छिड़की जिन पर सदा, किया टूटकर प्यार ।

हाथों में ख़ंजर लिये, करें पीठ पर वार ।।

8

सतयुग से कलयुग तलक, ज़ारी है दस्तूर ।

बाज़ी पलटें मंथरा, बेबस हैं मंसूर ।।

7

ठग ने चुपके से ठगा, चिल्ला-चिल्ला चोर ।

उड़ा लिया ख़ुद माल सब, झूठा करके शोर ।

8

बेफ़रमानी हँस रही, वालिद हैं मज़बूर ।

हया बेचके खा गए, थे आँखों के नूर ।।

-0-जयपुर

 

-0-

2-मुकेश

बनावटी लहज़े में लिपटी हुई

मीठी सी एक तकरार हो तुम

हफ़्ते भर से व्यस्त ज़िन्दगी का

फ़ुर्सत वाला रविवार हो तुम

 

-0-

3- मनोज मिश्र

 

 

1-कविता- शिवोम् 

 

जब शाम का अँधेरा गहराया

जब शोर का सैलाब रुका

जब खुद से मैं सम्मुख हुआ

डरावने सायों ने घेरा डाला

घबराया, सहमा, फिर समझा...

 

अब तक मैं,

अपने आप से छुपता- छुपाता

देखकर भी आँखें मूँदे रहा

मिथ्या कल्पना में जीता रहा....

 

बस, उनको सँवार लूँ सोचा

साया बन मेरे साथ जो रहा,

मुझ पर हक नहीं उन सबका

मै भी शिव हूँ, जो न समझा....

सम्मान सबका, पहले अपना.....

 

फिर तारों का टिमटिमाना 

सब ठीक अब, याद दिलाना।

-0-

2- रैन बसेरा

 

हुई साँझ

आज इस पेड़ से उमड़ा कलरव

दिनभर का बोझ उड़ेल, सो ग पंछी

भोर विदा ले उड़ जाएँगे

कल किस डाल पर ठहरेंगे 

यह कल ही कह पाएँगे !

-0-

17 comments:

  1. शीला राणा जी की रचनाओं में जिंदगी की सच्चाई है वहीं मनोज जी ने इसमें आध्यात्मिकता का पुट लगाया है, आप दोनों को बधाई ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रोत्साहन के लिये धन्यवाद ।

      Delete
  2. शीला जी के दोहों में जीवन के सत्य की सुंदर अभिव्यक्ति हैं।बधाई।
    मनोज जी,मुकेश जी सुंदर सृजन के लिेए आप दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्नेह हेतु आपका आभार

      Delete
    2. प्रोत्साहन हेतु आभार आदरणीय दी।

      Delete
  3. शीला जी के दोहों में जीवन के सत्य की सुंदर अभिव्यक्ति हैं।बधाई।
    मनोज जी,मुकेश जी सुंदर सृजन के लिेए आप दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  4. शीला जी के दोहों में जीवन के सत्य की सुंदर अभिव्यक्ति हैं।बधाई।
    मनोज जी,मुकेश जी सुंदर सृजन के लिेए आप दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  5. शीला जी के सतयुग से कलयुग तक कि सच्चाई बताते, एक से बढ़कर एक सुंदर और भावपूर्ण दोहे। आपको बधाई!
    मुकेश जी का फुरसत वाला रविवार भी बहुत सुंदर । आपको भी बधाई!
    मनोज मिश्रा जी की अभिव्यक्ति अत्यंत गहन एवम सुंदर भाव लिए! 'सम्मान सबका, पहले अपना', अपने अंदर के शिव को पहचानने का आवाहन! 'कल किस डाल पर बैठेंगे, कल ही कह पाएँगे'...बहुत मनभावन। आपको भी बहुत बहुत बधाई!

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रीति जी को सराहना और विचारपूर्ण टिप्पणी के लिये हार्दिक धन्यवाद

      Delete
    2. आपकी स्नेहिल प्रतिक्रिया, सराहना हेतु हृदय से आभार प्रीति जी।

      Delete
  6. जीवन के सच से जुड़े बहुत सुंदर दोहे। बहुत बधाई शील जी।
    सुंदर सृजन के लिए मनोज जी, मुकेश जी को बहुत बधाई।



    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका आभार - आपने पसंद किया

      Delete
    2. This comment has been removed by the author.

      Delete
    3. सराहना के लिए धन्यवाद कृष्ण जी

      Delete
  7. सहज साहित्य के सुंदर प्रांगण में आश्रय पा मन उल्लसित हुआ । आदरणीय काम्बोज जी की छत्रछाया मे आप सबके समक्ष रचना प्रस्तुत कर आपके स्नेह का पात्र बना इस हेतु आदरणीय काम्बोज जी और आप सबका नमन । शीला जी के मधुर दोहों और मुकेश जी की सटीक रचना पर आपका अभिनंदन ।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर रचनाएँ हैं सभी...मेरी बधाई

    ReplyDelete