प्रीति अग्रवाल
1.
पाबन्दी गुनहगार ठहरा रही है
चलो हम ही कह दें कि फ़ुरसत नहीं है!!
2.
दे चुका है बहुत, जो दिया वही काफ़ी
ऐ परवरदिगार! कुछ न दे, बस दे माफ़ी।
3.
ज़्यादा है या कम, खुशी है या ग़म
तेरे हिस्से का जो है, तुझे मिल रहा है।
4.
प्यार के बदले, मैंने सिर्फ प्यार माँगा
'सिर्फ' नहीं पगली, तू माँग बैठी खज़ाना!
5.
हसरत बहुत थी, इक बार करके देखें
इश्क आग दरिया, हम डरे डूबने से!
6.
हम अकेले भले या दुकेले भले
आज़माइश सफ़र में, चलो आज कर लें!
7.
ऐ सुकूँ तू न जाने, कहाँ जा बसा है
पूछा करूँ सबसे, किसी को न पता है!
8.
ऐ दोस्त तू हौले से, दिल पे दस्तक़ दिया कर
जाग जाती हैं यादें, फिर सोने नहीं देतीं!
9.
राहें सिर्फ दो, पर दोराहे गज़ब हैं
कहाँ को ले जाएँ, ये किस्से अजब हैं।
10.
बातों में चली बात, ज़िक्र तेरा भी आया
हमनें नज़रें झुका लीं, कोई पढ़ न पाया!
11.
क्या हुआ जो तुमने अलग राह चुनी है
तुम्हारी खुशी, अब भी मेरी खुशी है!
12.
मजबूर ये हालात, उधर भी थे इधर भी
तुम्हें बेवफ़ा मैं, भला कैसे कह दूँ!
13.
छलनी हो रहे हैं, हम सहते सहते
तुम्हारी तरकश के तीर न थके हैं!
14.
वो बचपन का राजा, वो बचपन की रानी
बड़े मज़े की होती थी उनकी कहानी।
15.
आपबीती का छोटा-सा इतना फ़साना
'सहा भी न जाए, कहा भी न जाए'!!
-0-
पाबन्दी गुनहगार ठहरा रही है
चलो हम ही कह दें कि फ़ुरसत नहीं है!!
2.
दे चुका है बहुत, जो दिया वही काफ़ी
ऐ परवरदिगार! कुछ न दे, बस दे माफ़ी।
3.
ज़्यादा है या कम, खुशी है या ग़म
तेरे हिस्से का जो है, तुझे मिल रहा है।
4.
प्यार के बदले, मैंने सिर्फ प्यार माँगा
'सिर्फ' नहीं पगली, तू माँग बैठी खज़ाना!
5.
हसरत बहुत थी, इक बार करके देखें
इश्क आग दरिया, हम डरे डूबने से!
6.
हम अकेले भले या दुकेले भले
आज़माइश सफ़र में, चलो आज कर लें!
7.
ऐ सुकूँ तू न जाने, कहाँ जा बसा है
पूछा करूँ सबसे, किसी को न पता है!
8.
ऐ दोस्त तू हौले से, दिल पे दस्तक़ दिया कर
जाग जाती हैं यादें, फिर सोने नहीं देतीं!
9.
राहें सिर्फ दो, पर दोराहे गज़ब हैं
कहाँ को ले जाएँ, ये किस्से अजब हैं।
10.
बातों में चली बात, ज़िक्र तेरा भी आया
हमनें नज़रें झुका लीं, कोई पढ़ न पाया!
11.
क्या हुआ जो तुमने अलग राह चुनी है
तुम्हारी खुशी, अब भी मेरी खुशी है!
12.
मजबूर ये हालात, उधर भी थे इधर भी
तुम्हें बेवफ़ा मैं, भला कैसे कह दूँ!
13.
छलनी हो रहे हैं, हम सहते सहते
तुम्हारी तरकश के तीर न थके हैं!
14.
वो बचपन का राजा, वो बचपन की रानी
बड़े मज़े की होती थी उनकी कहानी।
15.
आपबीती का छोटा-सा इतना फ़साना
'सहा भी न जाए, कहा भी न जाए'!!
-0-
भावपूर्ण पंक्तियाँ, बधाई।
ReplyDeleteबहुत सुंदर,भावपूर्ण अनुभूतियों का सृजन ।बधाई प्रीति जी ।
ReplyDeleteबहुत सुंदर अभिव्यक्ति , किसी बड़े अनुभवों से होकर गुजरने के बाद ही ऐसी पंक्तियाँ लिखी जा सकती है ।
ReplyDeleteबधाई, शुभकामनाएं।
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति प्रीति जी। बहुत-बहुत बधाई ।
ReplyDeleteवाह वाह प्रीति बहुत सुन्दर सृजन है मन खुश हुआ पढ़कर बधाई हो |
ReplyDeleteबातों में चली बात, ज़िक्र तेरा भी आया
ReplyDeleteहमनें नज़रें झुका लीं, कोई पढ़ न पाया!
.....वाह भावपूर्ण अनुभूतियों की सहज अभिव्यक्ति...बधाई प्रीति जी
बहुत सुंदर सृजन...हार्दिक बधाई प्रीति।
ReplyDeleteआपका धन्यवाद कृष्णा जी!
Deleteआदरणीय भाई साहब आप समय समय पर मेरी अभिव्यक्ति सब तक पहुँचाते रहतें हैं, उसके लिए आपका बहुत बहुत आभार!
ReplyDeleteअनिता जी,सुदर्शन जी,रमेश जी,सुरँगमा जी,सविता जी और शिवजी भैया,आप सभी के स्नेहपूर्ण प्रोत्साहन के लिए ह्रदय से आभार!!
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteआपकी अनुभूतियाँ तो पाठकों को सहज रूप में अपनी सी लगेंगी...| बहुत बधाई...|
ReplyDeleteप्रियंका जी बहुत खुशी हुई कि आपको पसंद आईं, आभार!
Deleteसुंदर अनुभूतियाँ
ReplyDeleteहार्दिक बधाइयाँ प्रीति जी
बहुत बहुत शुक्रिया पूर्वा जी!
Delete
ReplyDeleteबहुत सुंदर सृजन...हार्दिक बधाई प्रीति जी !