पथ के साथी

Thursday, April 30, 2020

979-अनुभूतियाँ


प्रीति अग्रवाल
1.
पाबन्दी गुनहगार ठहरा रही है
चलो हम ही कह दें कि फ़ुरसत नहीं है!!
2.
दे चुका है बहुत, जो दिया वही काफ़ी
ऐ परवरदिगार! कुछ न दे, बस दे माफ़ी।
3.
ज़्यादा है या कम, खुशी है या ग़म
तेरे हिस्से का जो है, तुझे मिल रहा है।
4.
प्यार के बदले, मैंने सिर्फ प्यार माँगा
'सिर्फ' नहीं पगली, तू माँग बैठी खज़ाना!
5.
हसरत बहुत थी, इक बार करके देखें
इश्क आग दरिया, हम डरे डूबने से!
6.
हम अकेले भले या दुकेले भले
आज़माइश सफ़र में, चलो आज कर लें!
7.
ऐ सुकूँ तू न जाने, कहाँ जा बसा है
पूछा करूँ सबसे, किसी को न पता है!
8.
ऐ दोस्त तू हौले से, दिल पे दस्तक़ दिया कर
जाग जाती हैं यादें, फिर सोने नहीं देतीं!
9.
राहें सिर्फ दो, पर दोराहे गज़ब हैं
कहाँ को ले जाएँ, ये किस्से अजब हैं।
10.
बातों में चली बात, ज़िक्र तेरा भी आया
हमनें नज़रें झुका लीं, कोई पढ़ न पाया!
11.
क्या हुआ जो तुमने अलग राह चुनी है
तुम्हारी खुशी, अब भी मेरी खुशी है!
12.
मजबूर ये हालात, उधर भी थे इधर भी
तुम्हें बेवफ़ा मैं, भला कैसे कह दूँ!
13.
छलनी हो रहे हैं, हम सहते सहते
तुम्हारी तरकश के तीर न थके हैं!
14.
वो बचपन का राजा, वो बचपन की रानी
बड़े मज़े की होती थी उनकी कहानी।
15.
आपबीती का छोटा-सा इतना फ़साना
'सहा भी न जाए, कहा भी न जाए'!!
-0-

15 comments:

  1. भावपूर्ण पंक्तियाँ, बधाई।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर,भावपूर्ण अनुभूतियों का सृजन ।बधाई प्रीति जी ।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति , किसी बड़े अनुभवों से होकर गुजरने के बाद ही ऐसी पंक्तियाँ लिखी जा सकती है ।
    बधाई, शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति प्रीति जी। बहुत-बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  5. वाह वाह प्रीति बहुत सुन्दर सृजन है मन खुश हुआ पढ़कर बधाई हो |

    ReplyDelete
  6. बातों में चली बात, ज़िक्र तेरा भी आया
    हमनें नज़रें झुका लीं, कोई पढ़ न पाया!
    .....वाह भावपूर्ण अनुभूतियों की सहज अभिव्यक्ति...बधाई प्रीति जी

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर सृजन...हार्दिक बधाई प्रीति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका धन्यवाद कृष्णा जी!

      Delete
  8. आदरणीय भाई साहब आप समय समय पर मेरी अभिव्यक्ति सब तक पहुँचाते रहतें हैं, उसके लिए आपका बहुत बहुत आभार!
    अनिता जी,सुदर्शन जी,रमेश जी,सुरँगमा जी,सविता जी और शिवजी भैया,आप सभी के स्नेहपूर्ण प्रोत्साहन के लिए ह्रदय से आभार!!

    ReplyDelete
  9. आपकी अनुभूतियाँ तो पाठकों को सहज रूप में अपनी सी लगेंगी...| बहुत बधाई...|

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रियंका जी बहुत खुशी हुई कि आपको पसंद आईं, आभार!

      Delete
  10. सुंदर अनुभूतियाँ
    हार्दिक बधाइयाँ प्रीति जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया पूर्वा जी!

      Delete

  11. बहुत सुंदर सृजन...हार्दिक बधाई प्रीति जी !

    ReplyDelete