पथ के साथी

Tuesday, April 21, 2020

975-बहुत बोल चुके [ मेरी पुरानी कविता]



रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

बहुत बोल चुके, अब न बोलो
अपने मन की गाँठ न खोलो।

गाँठ खोलकर अब तक तुमने
जितना भी था, सभी गँवाया।
मेरे यार ज़रा बतला दो
बदले में तुमने क्या पाया ?

बहुत तोल चुके, अब न तोलो
जिसको अब तक तुमने तोला
उन सबको पाया है पोला
वार किया उसने ही छुपकर
जिसको तुमने समझा भोला।

अब सबके मन अमृत न घोलो
अमृत घोला,  जिनके मन में
उनका मन विषबेल हो गया।
धोखा देकर, खिल-खिल हँसना
उन लोगों का खेल हो गया।

बहुत बोल चुके, अब न बोलो
अपने मन की गाँठ न खोलो।

13 comments:

  1. "अब सबके मन अमृत न घोलो
    अमृत घोला, जिनके मन में
    उनका मन विषबेल हो गया।"
    - बहुत सुन्दर!
    हार्दिक बधाई और साझा करने के लिए आभार!
    - डाॅ. कुँवर दिनेश

    ReplyDelete
  2. बहुत बोल चुके, अब न बोलो
    अपने मन की गाँठ न खोलो
    अभिव्यक्ति सुन्दर, बधाई भैया।

    ReplyDelete
  3. हम कितने भोले हैं कि सबको अपना समझकर सब कुछ कह देते हैं |फिर वही सांप बनकर हमको डस लेते हैं | इसीलिए तो अबसे स्वयं से बात करो |बहुत ही कटू सत्य से परिपूर्ण रचना है| ये कभी पुरानी हो ही नहीं सकती -श्याम हिंदी चेतना

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर कविता,आपको बधाई भाई साहब, शायद ईश्वर भी यही चाहता था ,इसलिए उसने कान तो दो दिए परन्तु मुँह केवल एक!

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ।कितना सच कहा। हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  6. सुंदर कविता , बोलने से ही मन की गाँठ खुलती है इसलिए भी तमाम समस्याओं में बातों की गुंजाइश को ज्यादा महत्व दिया जाता है ।
    रमेश कुमार सोनी , बसना

    ReplyDelete
  7. सत्य परक बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ।बधाई भैया ।

    ReplyDelete
  8. सच कहा....
    सुंदर सृजन
    हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति... हार्दिक बधाई भाईसाहब।

    ReplyDelete
  10. भाई कम्बोज जी बहुत सुन्दर भाव हैं रचना के हार्दिक बधाई |

    ReplyDelete
  11. मन के दर्द बयाँ करती सुंदर भावाभिव्यक्ति!
    हार्दिक बधाई आदरणीय भैया जी!

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  12. बहुत तोल चुके, अब न तोलो
    जिसको अब तक तुमने तोला
    उन सबको पाया है पोला
    वार किया उसने ही छुपकर
    जिसको तुमने समझा भोला।
    aesa hi hota hai bhaiya
    bahut sunder kavita badhayi
    rachana

    ReplyDelete
  13. अमृत घोला, जिनके मन में
    उनका मन विषबेल हो गया।
    धोखा देकर, खिल-खिल हँसना
    उन लोगों का खेल हो गया।

    बस ऐसे लोगों के कारण ही अच्छे इंसान का मन व्यथित होता है | बहुतों के दिल की बात इस कविता में कह दी आपने, मेरी हार्दिक बधाई

    ReplyDelete