पथ के साथी

Tuesday, March 19, 2019

884


कैसे आज मनाऊँ होली
भावना सक्सैना

कैसे आज मनाऊँ होली
सरहद पर फिर चली है गोली,
धरा का आँचल लाल हुआ 
मूक बाँकुरों की हुई बोली।

क्या उल्लास पर्व का दिल में
आँगन उजड़े, टूटी टोली,
लाल गँवाकर जानें अपनी 
खून से खेल गए हैं होली।

आँख गड़ाए कुर्सी पर जो
गिद्ध न समझे खाली झोली,
कानों में पिघले सीसे- सी
उतरे नेताओं की बोली।

अश्रुधार निरन्तर बहती
तीखा लवण जिह्वा पर घोली,
पकवानों का स्वाद कसैला
शान्त पड़े हैं सारे ढोली।

रंग तीन बस दिए दिखाई
सुबह आज जब आँखें खोलीं,
श्वेत, हरे केसरिया जग में
कोयल जयहिंद कूकती डोली।
-0-

7 comments:

  1. सुंदर कविता , होली और देशभक्ति की सुवास मन मे उतर गयी । बधाई ।
    रमेश कुमार सोनी ,बसना

    ReplyDelete
  2. सुंदर और सामयिक,राष्ट्रभक्ति के रंगों की होली के भावों को सहज रूप से अभिव्यक्त करती कविता।बधाई।

    ReplyDelete
  3. देशप्रेम और होली के रंगों में भीगी बहुत सुंदर अभिव्यक्ति।बधाई

    ReplyDelete
  4. सामयिक एवं भावपूर्ण रचना, बधाई.

    ReplyDelete
  5. सुन्दर तथा भावपूर्ण रचना भावना जी, हार्दिक बधाई !!

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर भावपूर्ण रचना हार्दिक। बधाई भावना जी

    ReplyDelete
  7. बहुत सार्थक , हार्दिक बधाई

    ReplyDelete