पथ के साथी

Tuesday, January 16, 2018

788

सत्या शर्मा ' कीर्ति ' की कविताएँ
1-मेरी इच्छाएँ

मेरी तमाम जीवित इच्छाओं
में एक यह भी है
कि किसी दिन
सूरज अपनी रोशनी
की लंबी चादर  बुन लें
और रात की गहरी कालिमा
को भी उजालों से भर दे
ताकि अँधेरी सुरंग- सी
जिंदगियों में भी
प्रकाश के कण भर सके....

कि कभी बादल
अपने गुब्बारे से शरीर में
भर ले ढेर सारा पानी
और तृप्त कर दे धरती का
सतरंगी आँचल
ताकि तप्त होती गर्मियों में भी
बुझती रहे हर कंठ की प्यास...

कि ठिठुरती रातें
अपनी सर्द हवाओं को
बाँधकर रखे
किसी गर्म खूँटे से
ताकि कँपकँपाती रातें
छीन न ले अनमोल जाने...

हाँ , मेरी तमाम जीवित
इच्छाओं के बीच ये भी है
की इसे मैं होते हुए
देखना चाहती हूँ....
-0-
 2-हम - तुम

हाँ
फिर आऊँगी
तुम्हारी यादों में

अपने दिल
के कमरे को
रखना तुम
ख़ाली

सुनो बाहर
शोर होगा
ज़माने का
और
दुखों की तेज
धूप में
पीले हो जाएँगे
हमारे रिश्ते के
कोमल पत्ते

पर, फिर भी आऊँगी

तब मेरी धड़कनों की
आहटों पर

तुम खोल देना
अपने मन में
चढ़ी वेदना की
साँकल को .....
-0-

25 comments:

  1. सादर धन्यवाद आदरणीय भैया जी मेरी कविता को स्थान देने के लिए ।
    हार्दिक आभार आपका

    ReplyDelete
  2. अच्छी कवितायेँ |

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभारी हूँ

      Delete
    2. दोनों कवितायें अच्छी लगी सत्या जी हार्दिक बधाई |

      Delete
    3. बहुत- बहुत धन्यवाद आपका ।

      Delete
  3. अच्छी कवितायेँ

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत - बहुत आभारी हूँ।

      Delete
    2. बहुत - बहुत आभारी हूँ।

      Delete
  4. सुन्दर भावभरी बेहद ख़ूबसूरत रचनाएँ ..बहुत बधाई सत्या जी !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके स्नेह हेतु सादर आभार

      Delete
  5. संवेदनशील मन की सहज अभिव्यक्ति।सुन्दर कविताएँ

    ReplyDelete
    Replies
    1. - हार्दिक धन्यवाद आपका आदरणीय

      Delete
  6. सुन्दर कविताएँ । बधाई सत्या शर्मा जी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके स्नेह हेतु आभारी हूँ रश्मि जी

      Delete
    2. आपके स्नेह हेतु आभारी हूँ रश्मि जी

      Delete
  7. सुन्दर सृजन सत्या जी ..बहुत-बहुत बधाई आपको !

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिल से धन्यवाद आपका ।

      Delete
    2. बहुत बहुत आभार आपके स्नेह हेतु

      Delete
  8. बेहद सुंदर दिल छूती कविताएँ

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत- बहुत धन्यवाद आपका

      Delete
  9. भावपूर्ण अभिव्यक्ति.. हार्दिक बधाई प्रिय सखी ।

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर कविताएँ।
    सत्या जी बधाई।

    ReplyDelete
  11. सुंदर कामनाओं की भावपूर्ण अभिव्यक्ति सत्या जी! हार्दिक बधाई आपको इस सृजन हेतु!!!

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
    Replies
    1. सत्या जी बहुत अच्छी हैं कविताएँ।

      Delete
  12. मन को छूने वाली सुन्दर कविताओं के लिए आपको हार्दिक बधाई

    ReplyDelete