पथ के साथी

Thursday, January 1, 2015

नए स्वप्न ले नयन में



कुण्डलियाँ : डॉ.ज्योत्स्ना शर्मा
1
नए स्वप्न  ले नयन में ,अधरों पर मुस्कान ,
समय-सखा फिर आ गया ,पहन नवल परिधान ।
पहन नवल परिधान , बजी है शहनाई -सी ,
तुहिन आवरण ओढ़ , धरा है शरमाई- सी ।
किरण-करों से कौन , भला घूँघट पट खोले ,
धरा नतमुखी मौन , मुदित है नए स्वप्न  ले ।।
2
दिल को लगती कह गया , बातें बीता साल ,
सीख समय से पाठ कुछ ,बनना एक मिसाल ।
बनना एक मिसाल , सृजन की हो तैयारी ,
करें अमंगल दूर , रहें अरिदल पर भारी ।
सरस ,सुगन्धित वात ,मुदित हो सारी जगती ,
मन से मन की बात ,करें प्रिय दिल को लगती ।।
3
चंदा -सा सूरज हुआ ,बदला- बदला रूप ,
सज्जन के मन -सी हुई ,सुखद सुहानी धूप ।
सुखद सुहानी धूप ,शीत में लगती प्यारी ,
नयन तकें अब राह, भेंट है प्रभु की न्यारी ।                                         
तेजोमय का तेज ,लगे जब कुछ मंदा -सा ,
समझ समय का फेर ,न हो सूरज चंदा- सा ।।
4
कल सपनों ने नयन से ,की कुछ ऐसे बात ,
कहते सुनते ही सखी , बीती सारी रात ।
बीती सारी रात , सुनी गाथाएँ बीती ,
पढ़ा बहुत इतिहास , जंग सब कैसे जीती ।
सीख समय से पाठ ,रचा सुख किन जतनों ने ,
उड़ा दई फिर नींद ,नयन से कल सपनों ने ।। 
5
जागेगा भारत अभी ,पूरा है विश्वास ,
नित्य सुबह सूरज कहे ,रहना नहीं उदास ।
रहना नहीं उदास ,सृजन की बातें होंगी ,
कर में कलम-किताब ,सुलभ सौगातें होंगी
करे दीप उजियार ,अँधेरा डर भागेगा ,
बहुत सो लिया आज ,सुनो भारत जागेगा ।।  
6
बहुरंगी  दुनिया भले , रंग भा गए तीन ,
बस केसरिया ,सित ,हरित ,रहें वन्दना लीन ।
रहें वन्दना लीन ,सीख लें उनसे सारी ,
ओज , शूरता , त्याग ,शान्ति हो सबसे प्यारी ।
धरा करे शृंगार , वीर ही रस हो अंगी ,
नस-नस में संचार , भले दुनिया बहुरंगी  ।। 
7
बोलें जिनके कर्म ही ,ओज भरी आवाज़ ,                           
ऐसे दीपित से रतन ,जनना जननी आज ।
जनना जननी आज , सुता झाँसी की रानी ,
वीर शिवा सम पुत्र , भगत से कुछ बलिदानी ।
कुछ बिस्मिल, आज़ाद ,धर्म से देश न तोलें ,
गाँधी और सुभाष , भारती जय-जय बोलें ।।
8
लिख देंगे नव गीत हम ,भरकर जोश , उमंग ,
गूँज उठे हुंकार अब , विजय नाद के संग ।
विजय नाद के संग ,सहेजें गौरव अपना ,
करना है साकार , मात का सुन्दर सपना ।
तूफानों का वीर , पलटकर रुख रख देंगे ,
स्वर्णमयी तकदीर , वतन की हम लिख देंगे ।।
-0-

10 comments:

  1. nav urja aur nav srejan ka jvar bhari kundaliyan nav varsh mein soton ko jagane vali hain .is sunder lekhan hetu apako badhai.mere haiku ko sthan - sthan par prastut karane ke liye apako dhanyavad. naye sal ki anek shubh kamanayen.
    pushpa mehra .

    ReplyDelete
  2. विजय नाद के संग ,सहेजें गौरव अपना ,
    करना है साकार , मात का सुन्दर सपना ।
    तूफानों का वीर , पलटकर रुख रख देंगे ,
    स्वर्णमयी तकदीर , वतन की हम लिख देंगे ।।
    -bahut khoob likha hai aapne jyotsna ji....aashavaad ki dhun samete....sunder saarthak tatha desh prem chalkaati prernadaaye kavita
    ...bahu - bahut badhai.

    ReplyDelete
  3. सार्थक प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (03-01-2015) को "नया साल कुछ नये सवाल" (चर्चा-1847) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    नव वर्ष-2015 आपके जीवन में
    ढेर सारी खुशियों के लेकर आये
    इसी कामना के साथ...
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  4. हृदय से आभार आदरणीया पुष्पा मेहरा जी , ज्योत्स्ना प्रदीप जी एवं रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी !

    यहाँ स्थान देने के लिए बहुत बहुत आभार भैया जी !

    सादर
    ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete
  5. आशा और विश्वास भरे उम्दा सृजन के लिए बहुत-बहुत बधाई ज्योत्स्ना जी!

    ReplyDelete
  6. बेहद खूबसूरत कुण्डलियाँ। सार्थक और सामयिक।

    ReplyDelete
  7. सुंदर...नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  8. Wah Jyotsana, bahut hi sundar !!

    ReplyDelete
  9. सुन्दर पंक्तियाँ...हार्दिक बधाई...

    ReplyDelete