पथ के साथी

Wednesday, June 4, 2014

इस बस्ती में

 
रामेश्वर काम्बोज हिमांशु
जब-जब छुपकर वार करेगा
तब-तब वो मुस्काएगा ।
बैठ सामने  चारण बनकर
गुण जीभर कर गाएगा ।।

दौर मुसीबत का जब होगा
साथ  रहेंगे  बेगाने ।
वह अपनों का लगा मुखौटा
दूर कहीं छिप जाएगा ।।

घाव -लगे तन-मन पर लाखों
बैरी  मरहम  ला देंगे ।
उसके वश में जितना होगा
उतना नमक लगाएगा ॥

इस बस्ती में बैठके प्यारे
प्यार वफ़ा की बात न कर ।
बंजर दिल की इस धरती पर
उपवन कौन खिलाएगा ॥

अपनी चादर कितनी मैली
समय नहीं जो देख सके ।
उजली चादर जिनकी दिखती
उस पर दाग़ लगाएगा ॥    
0-(14-12-2007)


17 comments:

  1. बहुत समय से हिन्दी ब्लॉग जगत में एक अच्छे और सुविधा संपन्न ब्लॉग एग्रीगेटर की आवशयकता महसूस की जा रही थी. ब्लॉग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप ब्लॉग सेतु टीम ने एक उन्नत, सुविधा सम्पन्न और तकनीकी रूप से बेहतर ब्लॉग एग्रीगेटर का निर्माण किया है. अब ब्लॉग सेतु टीम आपसे सहयोग की प्रार्थना करती है, कृपया आप अपने अधिकतम पांच ब्लॉग इस ब्लॉग एग्रीगेटर से जोड़ें... ताकि आप जो कुछ सृजन ब्लॉग के माध्यम से कर रहे हैं वह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे... तो यह रहा एग्रीगेटर का लिंक ........ http://www.blogsetu.com/

    ReplyDelete
  2. "बैठ सामने चारण बनकर

    गुण जीभर कर गाएगा ।।"
    ....वाह वाह हिमांशु भाई नमन आपको ...बहुत ही खूबसूरत कविता !
    सरस्वती माथुर

    ReplyDelete
  3. घाव -लगे तन-मन पर लाखों
    बैरी मरहम ला देंगे ।
    उसके वश में जितना होगा
    उतना नमक लगाएगा ॥
    उम्दा रचना

    ReplyDelete
  4. इतनी देर ये कविता कहाँ छुपाकर रखी थी आपने ………। दिल की गहराई से लिखी गई कविता। .... एक एक शब्द दिल को छूने वाला। ....
    ये पंक्तियाँ तो सीधे दिल में उतर गईं। ................
    अपनी चादर कितनी मैली
    समय नहीं जो देख सके ।
    उजली चादर जिनकी दिखती
    उस पर दाग़ लगाएगा ॥
    बहुत बधाई !

    हरदीप

    ReplyDelete
  5. क्या खूब सच्चाई एवं वास्तविकता के धरातल पार दिल के दर्द का अंकुर उभर आया है
    बहुत ही बढ़िया सर, वर्त्तमान परिप्रेक्ष्य में मानव के चरित्र्तिक पतन का इस्ससे बढकर चित्रण हो ही नहीं सकता
    बधाइयाँ स्वीकारें
    डॉ. कविता भट्ट

    ReplyDelete
  6. वाह! सर, मानव के अधोगमन का इससे बढ़िया शब्दचित्र हो ही नहीं सकता
    बधाइयाँ स्वीकारें
    डॉ.कविता भट्ट

    ReplyDelete
  7. सत्य कथन... बहुत ही बढ़िया रचना .... हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति एवं प्रस्तुति भैया जी !

    दौर मुसीबत का जब होगा
    साथ रहेंगे बेगाने ।
    वह अपनों का लगा मुखौटा
    दूर कहीं छिप जाएगा ।।

    घाव -लगे तन-मन पर लाखों
    बैरी मरहम ला देंगे ।
    उसके वश में जितना होगा
    उतना नमक लगाएगा ॥

    --सच बयान करती कविता !

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  9. इस दुनिया की सच्चाई बयान कर दी है आपने इन पंक्तियों में...हर एक बात मन में उतर जाती है...| ये पीड़ा शायद सबको अपनी ही लगे...|
    बहुत बढ़िया...बधाई और आभार...|

    ReplyDelete
  10. चारण से चादर तक ..अनुपम भावाभिव्यक्ति है आपकी ....जीवन के कटु सत्य की बहुत सरस उदघाटना के लिए सादर नमन वंदन के साथ ..

    ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete
  11. आज समाज में ऐसे ही स्वार्थी - मौकापरस्त इंसान भरे हुए हैं .दूसरों के सुख में राह के काटें बन जाते हैं . यथार्थवादी सुंदर रचना .
    भाई हिमांशु जी हार्दिक बधाई .

    ReplyDelete
  12. घाव -लगे तन-मन पर लाखों
    बैरी मरहम ला देंगे ।
    उसके वश में जितना होगा
    उतना नमक लगाएगा ॥

    हर पंक्ति मन पर गहरा असर कर जाती है ... कई घटनाएं फिर याद आने लगी ...कई चेहरे आँखों के सामने गड्डमड्ड होने लगे ... राथार्थ का अनुपम चित्रण ..

    ReplyDelete
  13. यथार्थ उकेरती कविता बधाई

    ReplyDelete
  14. अपनी चादर कितनी मैली
    समय नहीं जो देख सके ।
    उजली चादर जिनकी दिखती
    उस पर दाग़ लगाएगा ॥

    इन तमाम मुश्किलों से लड़ते हमें सत्पथ पर अग्रसर होना है। यही सीखा है आपसे।

    बहुत ही सुंदर और सार्थक रचना। बधाई भैया !

    ReplyDelete
  15. हमारी दुनिया का सच कविता की एक-एक पंक्ति कह रही है. आपकी रचनाएँ पढ़कर ऐसा महसूस होता है जैसे हमारे मन के भाव जिसे हम व्यक्त नहीं कर पाते आप सहजता से शब्द दे देते हैं. प्रवाह में बहती हुई रचना जो सीधे मन पर असर करती है.
    दौर मुसीबत का जब होगा
    साथ रहेंगे बेगाने ।
    वह अपनों का लगा मुखौटा
    दूर कहीं छिप जाएगा ।।

    हार्दिक बधाई काम्बोज भाई.

    ReplyDelete
  16. बहुत सुंदर सार्थक रचना आदरणीय भैया जी

    ReplyDelete