पथ के साथी

Tuesday, November 19, 2013

आँखें




ज्योत्स्ना प्रदीप









1-पिता 

1
तुम्हारे नेत्र 
आँसुओं के लि दो 
वर्जित क्षेत्र ।
2
तुम्हारे चक्षु 
आशीर्वाद दें जैसे 
सात्विक भिक्षु ।
-0-
माँ
1
तेरे नयन 
भरी भीड़ में करें 
मेरा चयन ।
2
तुम्हारे नैन 
बरसात की मानो 
युगल रैन
-0-
3-भाई
1
तेरे लोचन
हैं प्रहरी सजग 
बैरी-सा जग !
2
तेरी निगाहें 
देती सबके बीच 
मौन सलाहें ।
-0-
4-प्रियतम
1
तुम्हारी अक्षि 
चुगे आँसू के मोती
बनके पक्षी ।
2
तुम्हारी आँखें 
भावों -भरी  उड़ान
युगल पाँखें ।
-0-
5-प्रियतमा
1
तुम्हारी दृष्टि 
रच गयी मन में 
हँसती सृष्टि ।
2
सीमन्त रेखा 
फैला अरुणिमा 
तूने जो देखा ।
-0-
6-बेटी
1
तेरी अँखियाँ
पर-पीड़ा को भरें 
चुप से झरें ।
-0-
7-बेटा

ये विलोचन 
भावी सपनों के  हैं
प्रवेश-द्वार
-0-
चित्र:गूगल से साभार

19 comments:

  1. कमाल के हाइकु ज्योत्स्ना प्रदीप जी......हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete
  2. बड़े ही खूबसूरत हाइकु...एकदम सटीक भी...ज्योत्सना जी को बधाई !!

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्‍दर हाइकु मन भावक

    माँ
    1
    तेरे नयन
    भरी भीड़ में करें
    मेरा चयन । हर रिश्‍ते की सच्‍चाई से जुड़ी नयनों का सत्‍य । ज्‍योत्‍सना जी को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  4. सभी हाइकु बेहद सुन्दर। पढ़कर बहुत अच्छा लगा, अलग अलग रिश्तों कि अलग अलग नजर और हर एक के लिए लाजवाब हाइकु। ज्योत्स्ना जी को बधाई।

    ReplyDelete
  5. पहले दो हाइकु तो अद्भुत हैं अन्य भी बहुत ही सुंदर और प्रभावपूर्ण !

    नैना तुम्हारे
    जले आखर बाती
    साँझ-सकारे ।
    - सुशीला

    ReplyDelete
  6. रिश्तों की आँखें क्या कुछ कह गई... सभी बहुत सुन्दर, बधाई.

    ReplyDelete
  7. इन आत्मीय रिश्तों को नज़र में रखते हुए लिखे गए ये हाइकु मन को बहुत भाए...| हार्दिक बधाई...|

    प्रियंका

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बुधवार को (20-11-2013) जिन्दा भारत-रत्न मैं, मैं तो बसूँ विदेश : चर्चा मंच 1435 में "मयंक का कोना" पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  9. बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण हायकू....
    बधाई ज्योत्सना जी.

    अनु

    ReplyDelete
  10. बहुत ही सुन्दर और बेहतरीन हाइकू
    :-)

    ReplyDelete
  11. बहुत-बहुत सुंदर!
    इतना सुंदर व सटीक वर्णन वो भी हाइकु के रूप में! बहुत ही बढ़िया!
    बहुत-बहुत बधाई ज्योत्स्ना जी!:-)

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  12. हिमांशु भाईसाहब, मुझे यहा जगह देने के लिये धन्यवाद l

    ReplyDelete
  13. सुन्दर चित्रात्मक हाइकु |

    ReplyDelete
  14. बेहद प्रभावी हाइकु रिश्तों की नज़र पर नज़र किए हैं आपने .......एक से बढ़कर एक हाइकु ...बहुत बधाई ज्योत्स्ना प्रदीप जी |
    सादर
    ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete
  15. वाह ज्योत्सना जी इसे मैं हाइकु पर एक सम्पूर्ण पोस्ट कहूँगी ....!!

    तेरी अँखियाँ
    पर-पीड़ा को भरें
    चुप से झरें ।
    -0-ये विशेष हाइकु है ...!!बहुत सुंदर .....!!

    ReplyDelete
  16. achchhe lage haiku sabhi ko badhai...

    ReplyDelete
  17. Bohot hi badiya haiku jyotsna ji........

    ReplyDelete
  18. आप सभी ने मेरे लेखन को इतना सराहा .......मैं  सबकी हृदय से आभारी हूँ !!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  19. bhot achha haiku jyotsana ji shri bimla sharmaji dwara banaya gaya chitra or apki kavita dono bot sundar hai.........

    ReplyDelete