पथ के साथी

Saturday, August 31, 2013

अभिनव इमरोज़ को प्रथम पुरस्कार

उत्कृष्ट प्रकाशन के लिए अभिनव इमरोज़ मासिक को फ़ैडरेशन  ऑफ़ इण्डियन पब्लिशर्स द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है 
सभी लेखकों और पाठकों की ओर से कर्मठ सम्पादक श्री देवेन्द्र कुमार  बहल जी को हार्दिक बधाई !


















बहल जी ने लघुकथा , हाइकु, ताँका माहिया आदि को बहुत प्रोत्साहित किया है।इसके लिए साहित्य -जगत् आपका अतीव आभारी है ।

-सहज साहित्य और पथ के साथी !

11 comments:

  1. बहुत बधाई...|
    प्रियंका

    ReplyDelete
  2. इस स्मरणीय उपलब्धि के लिए श्री देवेन्द्र कुमार जी बहल एवं " अभिनव इमरोज़ " परिवार को हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत बधाई बहल जी को .....!!

    ReplyDelete
  4. आदरणीय बहल जी, 'अभिनव इमरोज़' पत्रिका की पूरी टीम एवं उससे जुड़े हर रचनाकार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ!

    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  5. सर्वप्रथम मा. बहल जी व ' अभिनव इमरोज़ ' के परिवार को मेरी हार्दिक बधाई .

    सहज साहित्य के द्वय संपादकों का भी शुक्रिया , जो हमें उनकी उपलव्धियों से जोड़ते हैं .

    भविष्य में भी उनके साहित्य के खाजाने ऐसी बेहतरीन उपलव्धियों से भरते जाएँ .

    ReplyDelete
  6. 'अभिनव इमरोज़' पत्रिका की पूरी टीम एवं उससे जुड़े हर रचनाकार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ!

    -सादर

    ReplyDelete
  7. 'अभिनव इमरोज़ ' परिवार को हार्दिक बधाई !

    सादर
    ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete