पथ के साथी

Sunday, July 28, 2013

मंजुल भटनागर की दो कविताएँ

मंजुल भटनागर  की दो कविताएँ
1-पेड़ की दुनिया
मंजुल भटनागर

वो जो देते हैं
साया चिड़ियों को
घर बनाने का
वो उस घर का किराया नहीं लेते
यह पेड़ ही हैं -----
जो बसा लेते हैं पूरी दुनिया
अपने साये तले
पर भूल के भी अहसान
जतलाया नहीं करते
हम जलातें हैं चिरागों को
अपने घर के लिए
यह रौशनी कभी
चाँद सितारें नहीं लेते
वो जो चलतें हैं
रास्ते खुद बन जाते हैं
पर किसी राह को
वो अपना नहीं कहते .
2- ख़त
आसमाँ से पिघल कर बादल
गर मेरे घर पे न
आए होते
मैंने भी कुछ सपनें
हसीं सजाएँ न होते
एक बारिश ने
जिन्हें डूबा दिया
काश किसी ने वो घर
बनाए न होते ,
डूबता शहर
न डूबता मकान होता
न जाने कितने मासूम
इसने दबाए न होते
हमने भी किसी दरख़्त पर
आसरा लिया होता
जलजले के ख़त
यदि हमें आए होते । 

-0-

14 comments:

  1. बहुत आभार ,धन्यवाद रामेश्वर जी

    ReplyDelete
  2. Manjul ji Aapne prakritk saugaton ki sahaj udarta
    ka bahut hi sunder nirupan kiya hai . Prakriti to srijan aur vighatan dono svabhav vash karati hai hum sab uske hathon ka khiloona hain. Behan- apki kavitaon ke bhav bahut sundar hain.

    pushpa mehra

    ReplyDelete
  3. " हमने भी किसी दरख़्त पर/आसरा लिया होता/जलजले के ख़त/यदि हमें आए होते।"...मंजुल जी ! जिस सहज भाव से आपने अपनी इन दो कविताओं " पेड़ की दुनिया " और " ख़त "
    में प्रकृति से तालमेल रखने की बात कही है, उसकी मैं दिल से सराहना करता हूँ ......... हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete
  4. आपने पेड की दुनिया और खत - बहुत ही सुरुचि के लिखा जिनसे कोई भी शिक्षा ले सक्ता है। अभिनन्दन बहुत बहुत ।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर और गहन अर्थ लिए हुए ...सार्थक काव्य ....बधाई एवं शुभकामनायें मंजुल जी ...!!

    ReplyDelete
  6. 'पेड़ की दुनिया ' और 'ख़त ' के माध्यम से सुन्दर भावनाओं को बहुत सुन्दर रूप में प्रस्तुत किया है बहुत बधाई आपको !!

    सादर
    ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete
  7. दोनों ही रचनाएं बहुत सुन्दर..

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर, भावपूर्ण रचनाएँ...बधाई...|

    प्रियंका गुप्ता

    ReplyDelete
  9. रास्ते खुद बन जाते हैं
    पर किसी राह को
    वो अपना नहीं कहते .
    bahuut khpoob
    हमने भी किसी दरख़्त पर
    आसरा लिया होता
    जलजले के ख़त
    यदि हमें आए होते ।
    kya soch hai kamal
    rachana

    ReplyDelete
  10. शशि पाधा30 July, 2013 05:07

    मंजुल जी,

    परोपकार की भावना से ओत प्रोत पहली रचना तथा प्राकृतिक विपदायों के प्रति मानव की बेबसी से पूर्ण दूसरी रचना | बहुत सुन्दर भाव एवं प्रस्तुति | बधाई |

    ReplyDelete
    Replies
    1. सभी गुनी जन का इतने खूबसूरत सकारात्मक कमेंट्स के लिए सहृदय आभार ,धन्यवाद स्नेह बनायें रखे ।मंजुल भटनागर

      Delete
  11. सशक्त संदर प्रस्तुति .

    बधाई .

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर रचनाये,
    वृक्ष कबहुँ नहिं फल भखें...

    ReplyDelete
  13. दोनों रचनाएँ बेहद अर्थपूर्ण. शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete