पथ के साथी

Sunday, May 12, 2013

मैं पहाड़न



कमला निखुर्पा  

मैं पहाड़न
घास मेरी सहेली
पेड़ों से प्यार ।
मेरा वो बचपन
वो माटी का आँगन
भुलाऊँ कैसे !
दादी की गुनगुन ?
कोंदों की रोटी
नमक संग खाऊँ
वो भी ना मिले
तो मैं भूखी सो जाऊँ ।

खेत जंगल
निराली पाठशाला ।
मेरा तो बस्ता  
घास का भारी पूला ।
मेरी कलम
कुदाल औ दराती ।
दिन भर भटकूँ
फिसलूँ गिरूँ
चोट खाके  मुस्काऊँ
उफ़ ना करूँ
  
नंगे पाँव ही
चढ़नी है चढ़ाई,
आँसू को पोंछ
लड़नी है लड़ाई ।

सूने है खेत
वीरान खलिहान ।
भूखी गैया ने  
खड़े किए हैं कान ।
पत्थर- सा कठोर
है भाग्य मेरा ,
फूलों -से भी कोमल
है गीत मेरा ।

हुई बड़ी मैं
नजरों में गड़ी मैं
पलकें ना उठाऊँ ।
खुद को छुपा
आँचल ना गिराऊँ।
मेंहदी रचे
नाजुक गोरे  हाथ।
पराई हुई
बाबुल की गली ।
हुई विदा मैं
बाबा गंगा नहाए
आँसू में भीगी
मेरी माँ दुखियारी ।

तीज त्योहार
आए  बुलाने भाई
भाई को देख
कितना  हरषाई!!
दुखड़ा भूल
अखियाँ  मुसकाई

एक पल में
बस एक पल में
बचपन जी आई ।
-0-









  









12 comments:

  1. एक शिक्षक,
    एक रक्षक,
    बस पहाड़,
    मैं पहाड़न।

    ReplyDelete
  2. stri jeevan ke sangharsh ko bahut hi sukshamta se mehsoos kar baakhubi kagaj par ukera hai....umeed aur himmat se labrej bhavpurn kavitayen ....badhai

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    साझा करने के लिए आभार!

    ReplyDelete
  4. खूबसूरत चित्रण किया है

    ReplyDelete
  5. भाई को देख
    कितना हरषाई!!
    दुखड़ा भूल
    अखियाँ मुसकाई

    एक पल में
    बस एक पल में
    बचपन जी आई
    मन को छु देने वाली पंक्तियाँ , बधाई

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर भाव व अभिव्यक्ति!
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  7. Pahad ki balaon ke jeevan ka sashakt chitran .bahut kuch yaad dila gaya .

    ReplyDelete
  8. आप सभी का हृदय की गहराइयों से आभार |

    ReplyDelete
  9. नंगे पाँव ही
    चढ़नी है चढ़ाई,
    आँसू को पोंछ
    लड़नी है लड़ाई ।
    kya baat hai bahut khoob sunder abhivyakti.
    badhai
    rachana

    ReplyDelete
  10. कितने भाव छुपे हैं इन पंक्तियों में...बधाई...|

    प्रियंका

    ReplyDelete
  11. पहाड़ के मार्मिक जीवन को प्रस्तुत किया है।

    ReplyDelete
  12. pahadi jeevan par likhi bhavaon bhari ye rachna jaise chtron ke saamne liye khadi hai...aapko hardik badhai...

    ReplyDelete