पथ के साथी

Monday, December 24, 2012

सुशीला श्योराण की दो कविताएँ



1-  खड्‍ग ले जीना होगा
सदियों से रिसी है
अंतस् में ये पीड़ा
स्‍त्री संपत्ति
पुरुष पति
हारा जुए में
हरा सभा में चीर
कभी अग्निपरीक्षा
कभी वनवास
कभी कर दिया सती
कभी घोटी भ्रूण में साँस

क्यों स्वीकारा
संपत्‍ति, जिन्स होना
उपभोग तो वांछित था
कह दे
लानत है
इस घृणित सोच पर
इनकार है
मुझे संपत्‍ति होना
तलाश अपना आसमाँ
खोज अपना अस्तित्‍व
अब पद्मिनी नहीं
लक्ष्मी बनना होगा
जौहर में आत्मदाह नहीं
खड्‍ग ले जीना होगा
-0-

2- विधाता से एक प्रश्‍न ?

हे सृजनहार
पूछती हूँ मैं
एक सवाल
क्यों लिख दी तूने
जन्म के साथ
मेरी हार ?

सौंदर्य के नाम पर
अता की दुर्बलता
सौंदर्य का पुजारी
कैसी बर्बरता !
इंसां के नाम पर
बनाए दरिंदे
पुरूष बधिक
हम परिंदे
नोचे-खसोटें
तन, रूह भी लूटें
आ देख
कैसे, कितना हम टूटे !
-0-

14 comments:

  1. स्त्री मन की दशा को अभिव्यक्त करती ...और ...उसे सजग दिशा देती बहुत प्रभावी प्रस्तुति ...बधाई सुशीला जी
    सादर ...ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete
  2. दमदार प्रभावी रचना ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी प्रतिक्रिया के लिए आभार अनुपमा जी।

      Delete
  3. Replies
    1. सोच साझा करने के लिए शुक्रिया प्रवीण जी।

      Delete
  4. बहुत भावुक प्रस्तुति सुशीला जी बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. परिस्थितियाँ भार भर देती हैं, मन भी !
      आभार कृष्‍णा जी।

      Delete
  5. दमदार प्रस्तुति

    ReplyDelete
  6. बहुत गहन भाव लिए सुंदर रचनाएँ

    ReplyDelete
  7. यथार्थ को दिखाती सामयिक रचनाएँ!!

    ReplyDelete
  8. bahut bahut sunder jaise kisi ne man ki baat kah di

    ReplyDelete
  9. kya kahun jo kuchh bhi ho raha hai kuchh aesehi vochar mere man me bhi aarahe the aapne shayad sabhi ke man ki baat kahi hai
    uffffffffffffff
    rachana

    ReplyDelete
  10. bahut sundar rachna .badhai ho

    ReplyDelete