पथ के साथी

Tuesday, October 30, 2012

हमने बाँचा हूक को


दोहे
रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
1
बेकल था तेरा हिया, मैं हो उठा अधीर ।
मैं रोया इस पार था,तुम्हें उठी जो पीर । ।
2
तुम जागे थे रात भर ,दूर कहीं परदेस ।
हम सपनों में खोजते , धरे जोगिया भेस । ।
3
द्वार तुम्हारा तो मिला ,तुम थे गुमसुम मौन ।
हमने बाँचा हूक को , और बाँचता कौन । ।
4
साँस रही परदेस में , जुड़ी कहीं पर डोर ।
प्रेम नाम जिसको दिया , उसका मिला न छोर । ।
5
किया आचमन मन्त्र पढ़,सुबह-शाम जो नीर ।
पोर पोर नम कर गई , वो थी तेरी पीर । ।
6
ढूँढ़ा जिसको उम्र भर  , उसको कहते प्रीत ।
धरती -सागर  खोज के ,मिले तुम्हीं बस मीत ।
 7
अपने ही घर में लगा , हम हैं पाहुन आज ।
भोर हुई तो चल पड़े ,अपने-अपने काज  ।
8
मन्दिर जाकर क्या करूँ , मुझको मिला न चैन ।
पण्डित जो रहता वहाँ , वह भी है बेचैन । ।
9
दो पल में माटी हुआ ,जीवन भर का मेल ।
हमसे खेले यार सब , सदा कपट का खेल । ।

14 comments:

  1. बड़े ही सीख भरे दोहे..

    ReplyDelete
  2. बेकल था तेरा हिया, मैं हो उठा अधीर ।
    मैं रोया इस पार था,तुम्हें उठी जो पीर । ।क्या बात क्या ....!!

    प्रेम रस में डूबे हुए , मीठे गुदगुदाते से दोहे हैं ....
    दोहों का ये अनोखा रूप देखने को मिला ....

    ReplyDelete
  3. जीवन के मर्म को छूते हुए दोहे....
    सारिका मुकेश
    http://sarikamukesh.blogspot.com/

    ReplyDelete
  4. दो पल में माटी हुआ ,जीवन भर का मेल ।

    हमसे खेले यार सब , सदा कपट का खेल । ।

    बहुत ही सुंदर भावपूर्ण दोहे !
    डॉ सरस्वती माथुर

    ReplyDelete
  5. वियोग के पीर में गढे अद्भुत दोहे . बधाई है बधाई .

    ReplyDelete
  6. Shabd 2men gahan abhivyakti bhari hai,apnatv se bharpur dohon ne man moh liya

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत ही सुंदर दोहे हैं !
      डॉ सरस्वती माथुर

      Delete
  7. बहुत भावभरे गहन दोहे हैं एक से बढ़ कर एक.बधाई,
    सादर,
    अमिता कौंडल

    ReplyDelete
  8. बहुत भावपूर्ण...किसी की पीड़ा समझ शब्दों में ढालना...अद्धुत!!

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर...अद्भुत...। हर दोहा इतना सुन्दर लिखा है कि अगर सिर्फ़ एक की तारीफ़ करूँगी तो ग़लत होगा...। इन सभी दोहों को पढ़वाने का आभार...।
    प्रियंका

    ReplyDelete
  10. एक से एक सुन्दर सौहार्दपूर्ण दोहे बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  11. हर दोहा अतुल्य भाव और शिल्प लिए ! अति उत्तम !

    ReplyDelete
  12. बहुत भावपूर्ण दोहे हैं ये ............

    साँस रही परदेस में , जुड़ी कहीं पर डोर ।
    प्रेम नाम जिसको दिया , उसका मिला न छोर । ।

    बहुत ही गहन भाव लिए हुए है ये दोहा .......
    उसका छोर शायद आपके हृदय में ही होगा कहीं बाहर ढूंढने से शायद न ही मिले ।

    हृदय बसी
    प्रेम साँस की डोर
    ढूंढे क्यों छोर


    हरदीप

    ReplyDelete
  13. मन्दिर जाकर क्या करूँ , मुझको मिला न चैन ।
    पण्डित जो रहता वहाँ , वह भी है बेचैन । ।
    bhaiya ek ek doda lakh ka hia .is dohe me to kamal ke bhav hain .bhaiya ye niti dohe sada yad kiye jayenge
    saader
    rachana

    ReplyDelete