चुप्पी से झरे
रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
1
सागर नहीं
सिरजते दूरियाँ
सूरज न तपाए
मन आग लगाए ।
2
भिगो गई है
भावों की बदरिया
चुपके से आ
जनम -जनम की
जो सूखी चदरिया ।
चुप्पी से झरे
ढेरों हारसिंगार
अबकी बार
देखा जो मुड़कर-
ये थे बोल तुम्हारे ।
4
भीगे संवाद
नन्हीं -सी आत्मीयता
बनके पाखी
उड़ी छूने गगन
भावों -से भरा मन ।
-0-
-0-
बड़ी ही सुन्दर शब्द संरचना, अपना अर्थ पूर्णता से संप्रेषित करती हुयी।
ReplyDeleteचुप्पी से झरे
ReplyDeleteढेरों हारसिंगार
अबकी बार
देखा जो मुड़कर-
ये थे बोल तुम्हारे
बहुत सुन्दर ... अच्छी प्रस्तुति
कोमल क्षणिकाएं!
ReplyDeletegreat....
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर लगे आपके ये तांके… जीवन की सूक्ष्म और कोमल भावनाओं को तांका रूपी कविता में आपने बहुत बखूबी निभाया है…बधाई
ReplyDeleteबेहतरीन क्षणिकाएं। पहली वाली सबसे ज्यादा अच्छी लगी।
ReplyDeletesabhi taanka bahut bhaavpurn. shubhkaamnaayen.
ReplyDeleteसभी ताँका बेहद भावपूर्ण है और संवेदना से भी भरे हैं.बधाई!भाई साहब !बहन डॉ अनीता कपूर
ReplyDeleteसागर नहीं / सिरजते दूरियाँ / मन ही रचे ...
ReplyDeleteसही कहा अपने... दूरी मीलों की नहीं मन की होती है... इन पंक्तियों ने तो बस मन मोह लिया... इतनी सुन्दर बात, इतने गहरे भाव, इतने कम शब्दों में पूरी गरिमा के साथ व्यक्त हुये हैं... बहुत सुन्दर रचना...
सादर
मंजु
नाज़ुक और कोमल एहसास के साथ भावपूर्ण क्षणिकाएं लिखा है आपने जो मुझे बेहद पसंद आया ! बधाई!
ReplyDeleteगरिमामयी एवं भावपूर्ण अभिव्यक्ति...सभी ताँका बहुत सुन्दर...
ReplyDeleteभिगो गई है
ReplyDeleteभावों की बदरिया
चुपके से आ
जनम -जनम की
जो सूखी चदरिया ।
इतनी सुंदर भावपूर्ण क्षणिकाएं कि बस मन आनंद बिभोर हो गया. आभार.
सच बहुत सुन्दर वाह!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर ..प्यारी रचना ...कोमल .....
ReplyDeleteबधाई
भ्रमर ५
चुप्पी से झरे
ढेरों हारसिंगार
अबकी बार
देखा जो मुड़कर-
ये थे बोल तुम्हारे
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteभिगो गई है
ReplyDeleteभावों की बदरिया
चुपके से आ
जनम -जनम की
जो सूखी चदरिया ...
भावों की बदरिया bahut khub pryog kiyaa hai ...bahut soft bahut achchhaa eakdam man ko sparsh kartaa huaa...bahut2 badhai...
भिगो गई है
ReplyDeleteभावों की बदरिया
चुपके से आ
जनम -जनम की
जो सूखी चदरिया ।
चुप्पी से झरे
ढेरों हारसिंगार
अबकी बार
देखा जो मुड़कर-
ये थे बोल तुम्हारे ।
हरसिंगार की महक समाई है इन पंक्तियों में बार बार पढ़ने को मन करता है ...
चुप्पी से झरे
ReplyDeleteढेरों हारसिंगार
अबकी बार
देखा जो मुड़कर-
ये थे बोल तुम्हारे ।
बहुत सुंदर तांका पर यह वाला तो मन को छू गया.
धन्यवाद.
सादर,
अमिता
नन्हीं -सी आत्मीयता
ReplyDeleteबनके पाखी.बहुत सुन्दर.
भिगो गई है
ReplyDeleteभावों की बदरिया
चुपके से आ
जनम -जनम की
जो सूखी चदरिया ...
इस तांके में तो सूफ़ियाना आनन्द मिला है...बहुत ही खूबसूरत...।