पथ के साथी

Sunday, April 18, 2010

वक़्त नहीं


प्रस्तुति- पंकज चतुर्वेदी
हर खुशी है लोगों के दामन में,
पर एक हँसी के लिए वक़्त नहीं.
दिन रात दौड़ती दुनिया में,
ज़िन्दगी के लिए ही वक़्त नहीं
माँ की लोरी का एहसास तो है,
पर माँ को माँ कहने का वक़्त नहीं
सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं
सारे नाम मोबाइल में हैं,
पर दोस्ती के लिए वक़्त नहीं
गैरों की क्या बात करें,
जब अपनों के लिए ही वक़्त नहीं
आँखों में है नींद बड़ी,
पर सोने का वक़्त नहीं
दिल है गमों से भरा ,
पर रोने का भी वक़्त नहीं.
पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े,
कि थकने का भी वक़्त नहीं
पराये एहसासों की क्या कद्र करें,
जब अपने सपनों के लिए ही वक़्त नहीं .
तू ही बता अए ज़िन्दगी !
इस ज़िन्दगी का क्या होगा,
कि हर पल मरने वालों को,
जीने के लिए भी वक़्त नहीं.........

5 comments:

  1. bahut khub

    माँ की लोरी का एहसास तो है,

    पर माँ को माँ कहने का वक़्त नहीं

    सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,

    अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं
    shekhar kumawat

    http://kavyawani.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. दूरियां ,
    दिलों को करीब लाती हैं;
    इन्तजार के बाद,
    मिलन केअनुभूति,
    अनूठी हो जाती है ।
    bahut khub


    shekhar kumawat

    http://kavyawani.blogspot.com/

    ReplyDelete
  3. bahut khub



    shekhar kumawat


    http://kavyawani.blogspot.com

    ReplyDelete
  4. waqt nahin.... behad prerak..

    ReplyDelete