पथ के साथी

Tuesday, June 20, 2023

1331

 1-सुनो बादलो !

सुरभि डागर 

     

सुनो बादल! कहाँ हो तुम

सूरज‌ के तेज से 

व्याकुल हूँ

उभरने लगीं हैं 

दरारें हृदय में,

क्षीण होती जा रही है 

हरियाली, पीले पड़ रहे हैं

वृक्षों के पात, आषाढ़ की 

गर्म दोपहरी में पाखी भी

तिलमिला उठते हैं।

उम्मीद से आसमान की ओर

देखता है किसान और 

हताश हो जाता था ।

आम की बगिया में

कोयल, मोर, पपीहा का राग भी

फीका हो चला ।

तेज़ लू में राहगीर भी 

झुलस उठता है

सुनो‌ बादलो! .....

बरस जाओ झमाझम,

जो‌ शान्त हो मेरा चित

निकल‌ आएँ नई कोपलें

हृदय में उग आएँ नई हरी-हरी

नरम मुलायम घास,

नाच उठे मोर ,पपीहा सब

खिल उठे मुख किसान, राहगीरों का ।

निकल‌ आएँ बच्चे घरों से

कागज की नाव लेकर ,

छ्लें उठें बूँदों की भाँति,

खिल उठे चारों ओर हरियाली 

अब बरस भी जाओ बादलो!

-0-

2-मरुस्थल सरीखी आँखों में

 अनीता सैनी 'दीप्ति'

 

उसने कहा-

मरुस्थल सरीखी आँखों में

मृगमरीचिका-सा भ्रमजाल होता है,

क्योंकि बहुत पहले

मरुस्थल, मरुस्थल नहीं थे,

वहाँ भी पानी के दरिया,

जंगल हुआ करते थे

गिलहरियाँ ही नहीं उसमें

गौरैया के भी नीड़ हुआ करते थे

हवा के रुख़ ने

मरुस्थल बना दिया

 

अब

कुछ पल टहलने आए बादल

कुलाँचें भरते हैं

अबोध छौने की तरह

पढ़ते हैं मरुस्थल को

बादलों को पढ़ना आता है

जैसे विरहिणी पढ़ती है

उम्रभर एक ही प्रेम-पत्र बार-बार

 

वैसे ही

पढ़ा जाता है मरुस्थल को

मरुस्थल होना

नदी होने जितना सरल नहीं होता

सहज नहीं होता इंतज़ार में आँखें टाँना

इच्छाओं के

एक-एक पत्ते को झरते देखना;

बंजरपन किसी को नहीं सुहाता

मरुस्थल को भी नहीं

वहाँ दरारें होती हैं

एक नदी के विलुप्त होने की।

-0-

22 comments:

  1. अनीता सैनी जी की " मरुथल सरीखी आँखों में " और सुरभि डागर जी की " सुनो बादल " दोनों की मौसम की कविताएँ बहुत भावमय बन पड़ीं हैं । हार्दिक बधाई लें ।
    विभा रश्मि

    ReplyDelete
  2. दोनों ही रचनाएँ भावपूर्ण- सुंदर

    उभरने लगीं हैं

    दरारें हृदय में,
    बंजरपन किसी को नहीं सुहाता

    बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  3. सुरभि जीऔर अनीता जी को बधाई

    ReplyDelete
  4. बादलों के लिए करुण पुकार और मरुस्थल की दरारें..... दोनों रचनाओं ने बहुत प्रभावित किया। सुंदर सृजन के लिए सुरभि जी और अनीता जी को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर, सरस ,भावपूर्ण ।सुदर्शन रत्नाकर जी

    ReplyDelete
  6. सुरभि जी एवं अनिता ज़ी को बहुत बहुत बधाई ।सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  8. बादलों को पढ़ना आता है/जैसे विरहिणी पढ़ती है/उम्रभर एक ही प्रेम-पत्र बार-बार..सुंदर उपमा...अनीता दीप्ति जी को बधाई।सुरभि डागर जी का बादलों को सम्बोधन भी मार्मिक एवं भावपूर्ण है।बधाई सुरभि जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हार्दिक धन्यवाद।

      Delete
  9. दोनों रचनाएँ बेहद सुन्दर। बधाई रचनाकार द्वय को।

    ReplyDelete
  10. भावपूर्ण रचनाएँ...आप दोनों को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  11. दोनों रचनाएँ अत्यंत भावपूर्ण एवं दिल को छूने वाली! बहुत बधाई सुरभि जी एवं अनीता जी!

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर रचना
    आप दोनों को बधाई 💐🌷

    सादर

    ReplyDelete
  13. आप दोनों की रचनाएँ बहुत सुन्दर. बहुत बधाई.

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय दी हार्दिक धन्यवाद।

      Delete
  14. हार्दिक आभार भाई मंच पर स्थान देने हेतु।

    ReplyDelete
  15. प्यारी सी रचना के लिए बहुत बधाई

    ReplyDelete