पथ के साथी

Friday, May 20, 2022

1210-गौरैया-आशंका

 

1-गौरैया से

शशि पाधा

  

अरी गौरैया, चुगले दाना


जब तक रहते खेत हरे ।

 

देर नहीं जब इन खेतों में

कंकर-पत्थर बिछ जाएँगे

गगन चूमते भवन मंजिलें

धूमिल बादल मँडराएँगे

अरी  गौरैया, नीड़ बना ले

जब तक दिखते पेड़ हरे

 

जंगल-पर्वत, बाग़- बगीचे

पोखर- झरने कल की बात

आँगन, न लटके छींके

न तसला, न नेह परात

अरी गौरैया प्यास बुझा ले

जब तक नदिया नीर बहे

 

सुनसुन तेरी चहक-कुहकुही

आँख खुली थी धरती की

 पत्ती-पत्ती डाली- डाली

छज्जा-खिड़की हँसती सी

अरी गौरैया, जी भर जी  ले

जब तक निर्मल पवन  बहे ।

-0-

 2- आशंका

शशि पाधा

 

इक दिन वो भी आएगा 

देख पुरानी तस्वीरें जब

कोई पेड़ बूझ न पाएगा ।

 


पर्वत सजी चट्टानें होंगी
 

जंगल का कुछ पता नहीं  

टूटेंगे जब भी घोंसले 

बाग़ बगीची लता नहीं 

 

 पुस्तक के इक पन्ने में 

कोई पशु खड़ा मुस्काएगा 

एक समय वो आएगा ।

 

हो जाएँगे तरुवर बौने 

गमले में ही रैन बसेरा 

न होगी तब ठंडी छैयाँ 

ईंट -मीनारें डालें घेरा 

    पूछेगी धरती बादल से 

मीत, बता कब आएगा 

एक समय वो आएगा ।

 

ढूँढ खोजके रंग रूप तब 

बच्चे चित्र बनाएँगे

पीपल बरगद देवदार सब 

कथा पात्र हो जाएँगे 

 

 किसकी क्या परिभाषा होगी 

 कौन किसे बतलाएगा 

  एक समय वो आएगा ।

-0-

8 comments:

  1. वाह, बहुत ही सुन्दर कविताएँ, मन प्रसन्न हो गया, खूबसूरत रचनाओं के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  2. कटते हुए जंगल,बढ़ता नगरीकरण और प्रदूषण के दुष्प्रभाव से सारी प्रकृति कथा भर रह जाएगी ये आशंका गलत नही हैदोनो ही कविताएँ इसी चिंता की सुंदर कविताएँ हैं।हार्दिक बधाई शशि पाधा जी।

    ReplyDelete
  3. आज के सत्य को दर्शातीं बहुत बहुत सुंदर कविताएँ। हार्दिक बधाई शशि पाधा जी। सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुंदर, भावपूर्ण रचना।

    आदरणीया शशि दीदी जी को हार्दिक बधाई 💐🌷

    सादर

    ReplyDelete
  5. पर्यावरण की चिंता करती सार्थक रचनाएं। बधाई।

    ReplyDelete
  6. dono kavitaayen atyant bhaavpoorn hain shashi ji badhaai .

    ReplyDelete
  7. अत्यंत संवेदनशील कविताएँ हैं... सत्य को उजागर करती कविताएँ हैं Mam 🙏🌹

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर कविताएँ... हार्दिक बधाई शशि जी।

    ReplyDelete