पथ के साथी

Sunday, June 14, 2020

1007


प्रीति अग्रवाल
1-अनुभूतियाँ
1.
हर लम्हा है मंज़ि, अरे बेखबर !
ये न लौटेगा फिर, इसे ज़ाया न कर !!
2.
कहाँ पहुँचने की जल्दी में मसरू थे
जो फ़ुर्सत मिली, तो अब सोचते हैं...।
3.
मेरी रूह को न बाँधो, थकोगे तुम्हीं
क्या हवाएँ  बँधी हैं या बँधेंगी कभी......!!
4.
आजमाएँगे कब, ये जो अब तक पढ़ा है
क्या इम्तिहानों में ही, ज़िंदगानी कटेगी....?
5.
यूँ पलकों पे अपनी, बिठाना सँभलके...
हमें नज़रों से गिरना, गवारा नहीं है!
6.
बातों का क्या, वो तो कोई भी सुन ले...
जो चुप्पी सुने, सच्चा साथी वही है!
7.
मेरे बारे में कुछ भी, किसी से न कहना
मुझे कोने में दिल के, तुम रखना छुपाके..।
8.
'मैं ठीक हूँ', चाहे सौ बार दोहरा लूँ.....
तुम पकड़ लोगे झूठ, तुम मुझे जानते हो!
9.
पलकों तक आए, पर छलके नहीं
लो फिर हमनें आँसू पिए आज हँसके!
10.
चलो बाँट लें, आधी-आधी सज़ाएँ...
जो बढ़ती हो, तुम मेरे हिस्से में दे दो!
11.
बहकी- बहकी है चाल, गुनगुनाता है मन
मुहब्बत की तितली ने जबसे छुआ है....!
12.
जबसे नैनों में तुमने बसेरा किया
उड़ी नींद, उसका, ठिकाना छिना....!
13.
सब्र बेशुमार!......भला क्या करूँगी?
वो जानता था- मुझको ज़रूरत पड़ेगी।
-0-
2-तख्ती- प्रीति अग्रवाल

ये कौन है,
जो दिल पे दस्तक़
दिए जा रहा है?
देखता नहीं, तख़्ती पे-
]अंदर आना मना है
लिखा है!

मैं प्यार हूँ ,.... अंधा हूँ
खुदा की रज़ा में बँधा हूँ
मैं तख्तियाँ नहीं,
धड़कनों को हूँ पढ़ता
और तेरी कह रही
तू ने मुझको पुकारा...!!
-0-

24 comments:

  1. प्रीति अग्रवाल की अनुभूतियाँ सदा ही प्रभावित करती हैं,अत्यंत सादगी से बड़े से बड़े मनोभाव को व्यक्त कर देती हैं। तख्ती कविता में भी प्रेम के आवेग को सहजता से व्यक्त किया है।बधाई प्रीति जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय शिवजी भैया, मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए आपका बहुत बहुत आभार!

      Delete
  2. आदरणीय काम्बोज भाई साहब इतना सुंदर मंच प्रदान करने के लिए और मेरी बात सब तक पहुँचाने के लिए आपका ह्र्दयतल से आभार!

    ReplyDelete
  3. प्रीती जी आपकी अनुभूतियाँ सभी अच्छी हैं परन्तु ६,८,१०,और १३ ने मन को छू लिया |तख्ती नामक कविता भी भावपूर्ण है हार्दिक बधाई स्वीकारें |

    ReplyDelete
    Replies
    1. सविता जी आपने इतने प्रेम और इत्मिनान से मेरी रचनाओं को पढ़ा, आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

      Delete
  4. प्रीति जी आपकी अनुभूतियाँ बहुत ही सुंदर है। मन को छू गईं ।
    तख्ती कविता भी बहुत सुंदर एवं भावपूर्ण है।बढ़िया सृजन के लिए आपको बधाई ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने सदा मुझे अपना स्नेह दिया है, मैं ह्रदयतल से आपकी आभारी हूँ!

      Delete
  5. बहुत सुंदर अनुभूतियां.. बधाई

    ReplyDelete
  6. प्रीति जी की अनुभूतियाँ हमेशा की तरह बेहद सुन्दर, उतनी ही अच्छी तख्ती कविता भी।बधाई प्रीति जी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद सुरँगमा जी, खुशी हुई कि आपको पसंद आईं!

      Delete
  7. सभी रचनाएँ एक से बढ़कर एक सुंदर, मनभावन ..... वाह !
    हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
    Replies
    1. पूर्वा जी इस सुंदर मंच के माध्यम से हम आप जुड़े हुए हैं, कितनी खुशी होती है, आपका बहुत बहुत आभार!

      Delete
  8. बहुत सुंदर भावपूर्ण रचनाएं,प्रीति अग्रवाल जी को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  9. वाह प्रीति जी क्या बात !
    सभी रचनाएँ एक से बढ़कर एक,हृदय तल से बधाई और शुभकामनाएँ आपको !

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह ज्योत्स्ना जी क्या बात है!आप मुझे प्रोत्साहित करना कभी नहीं भूलती, आपका बहुत बहुत आभार!!

      Delete
  10. बेहतरीन अनुभूतियाँ...बहुत-बहुत बधाई प्रीति जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत आभार कृष्णाजी!!

      Delete
  11. प्रीति जी, आपने इन पंक्तियों से मन मोह लिया...बहुत बहुत बधाई |

    ReplyDelete
    Replies
    1. मुझे बहुत खुशी हुई कि मेंरे दिल की बात आपके दिल तक पहुँची, आभार प्रियंका जी!:)

      Delete
  12. प्रीती जी, अनुभूतियाँ अभिभूत कर गईं सदैव की ही तरह! तख़्ती भी दिल पर दस्तक दिए बिना ही दिल को छू गई! :-)
    बहुत-बहुत बधाई इतनी प्यारी रचनाओं के लिए!

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके ढेर सारे स्नेह के लिए ढेर सारे धन्यवाद!..आभार अनिता जी!

      Delete