पथ के साथी

Thursday, January 31, 2019

672-मैं अकेला ही चला हूँ


मैं अकेला ही चला हूँ
      रमेश गौतम

मैं अकेला ही चला हूँ
साथ लेकर बस
हठीलापन

चित्र-रमेश गौतम
एक ज़िद है बादलों को
बाँध कर लाऊँ यहाँ तक
खोल दूँ जल के मुहाने
प्यास फैली है जहाँ तक
धूप में झुलसा हुआ
फिर खिलखिलाए
नदी का यौवन              

सामने जाकर विषमताएँ
समन्दर से कहूँगा
मरुथलों में हरीतिमा के
छन्द लिखकर ही रहूँगा
दर्प मेघों का
विखण्डित कर रचूँ मैं
बरसता सावन

अग्निगर्भा प्रश्न प्रेषित
कर चुका दरबार में सब
स्वाति जैसे सीपियों को
व्योम से उत्तर मिलें अब
एक ही निश्चय
छुएँ अब दिन सुआपंखी
सभी का मन
-0-

10 comments:

  1. बहुत प्यारा गीत. प्रेरक भाव की सुन्दर रचना. रमेश जी को बधाई.

    ReplyDelete
  2. सुन्दर नवगीत हेतु हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  3. रमेश जी आपके गीत में सकारत्मक सोच को लेकर एक हठीलापन है जो आपकी रचना में देखने को मिलता है जैसे आपने लिखा है ..."मरुथालों में हरीतिमा के छंद लिख कर ही रहूंगा" बहुत सुन्दर रचना है हार्दिक बधाई |

    ReplyDelete
  4. इस रचना में प्रकृति संवारने की कवि की जिद मुझे अच्छी लगी ।बधाई
    रमेश कुमार सोनी , बसना , छत्तीसगढ़

    ReplyDelete
  5. गौतम जी का गीत अत्यंत प्रेरणात्मक और उत्साह पूर्ण लगा | आप के मन में कुछ करने की एक धुन है और वह अवश्य पूर्ण होगी | काव्य में बड़ी शक्ति होती है | बधाई के पात्र हैं आप | श्याम त्रिपाठी हिन्दी चेतना

    ReplyDelete
  6. मन वचन और कर्म का अद्भुत समन्वय साधता गीत, सचमुच एक सुन्दर रचना है | सुरेन्द्र वर्मा|

    ReplyDelete
  7. मन की इच्छाओं में हठीलापन व प्रकृति से अनुबंध नवगीत में रचा बसा से है आपको बधाई ।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर बेहतरीन गीत...रमेश जी को बहुत बधाई।

    ReplyDelete

  9. सुन्दर नवगीत हेतु रमेश जी को हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर...मेरी बधाई स्वीकारें...|

    ReplyDelete