पथ के साथी

Thursday, April 21, 2016

631



1-दोहा
डॉ ज्योत्स्ना शर्मा
माटी की गुल्लक रहे ,या टूटे ,तकदीर
यादों के सिक्के लिये ,हम तो बड़े अमीर
-0-
कविता
वो पेड़ -  कमला निखुर्पा

फोटो: कमला निखुर्पा


सड़क किनारे सुन्दर सघन वो पेड़
रंगीन चँदोवे -सा तना हरियाला वो पेड़

पहन फूलों का कुरता, बाहें फैलाए,
पवन झकोरे संग,  झूम पंखुडियाँ बिखराए,
धानी हरी कोंपलें मर्मर के गीत गाएँ,
लू के थपेड़ों को मुँह  चिढ़ाता  है वो पेड़ ।
अलमस्त योगी- सा, नजर आता है वो पेड़।

ऊँची डालियों में, सारसों की  बैठक जमी है
छुपके बैठी पत्तों में, काली कोयल चकोरी है
कलरव को सुनसुन, हर्षाए  है वो पेड़ ।
मौनी बाबा बन मगन, झूमे है वो पेड़ ।

चली आई तितलियाँ , मानो नन्हीं श्वेत परियाँ  
फूलों के संग-संग मनाए रंगरलियाँ
नचा पूँछ झबरीली,  कूद पड़ी  गिलहरी
इस डाल  कभी उस डाली, पगली सी मतवाली
नाजुक परों की छुवन, सिहर उठा है वो पेड़ ।
बिखरे फूल जमीं पे बुने, सुन्दर कालीन वो पेड़ ।

डाली -डाली पे बसा, तिनकों का बसेरा
अनगढ़ टहनियों पे, सुघड़ नीड प्यारा
काले कौए की नियत खोटी, जाने क्यों ना पेड़ ?
नन्हीं चिरैया चीखी तब स्तब्ध हुआ वो पेड़ ।

फोटो: कमला निखुर्पा

ऊँची फुनगी पे बैठी, नन्हीं फुलसुँघनी
बगुलों की टोली आई, भागी फुलसुँघनी
नटखट अठखेलियाँ, खिलाए है वो पेड़ ।
अनगिन सहेलियाँ , मिलाए है वो पेड़ ।
कितनी उड़ानों को, समेटे है वो पेड़
कितनी थकानों को, मिटाए है वो पेड़
पेड़ अकेला, अनगिन परिवार
हर शाख ने बाँधे हैं बंदनवार
कंकरीटी फ़्लैट से, झाँके दो आँखें
सूने कमरों में, ढूँढती खोई पाँखें
शाख से टूटी वो कैसे मिलाए पेड़
घिर आई बदली जार-जार रोए है वो पेड़ ।

-0-

6 comments:

  1. छोटे - छोटे ,सुन्दर दृश्य उपस्थित करती रचना बहुत मोहक ,प्यारी है ...जैसे सब कुछ यहीं साकार हो गया हो !
    हार्दिक बधाई कमला जी ..शुभ कामनाएँ !!

    मेरे दोहे को आपका स्नेह मिला ..हृदय से आभार भैया जी :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद ज्योत्सनाजी |

      Delete
  2. यादों के सिक्के लिये ,हम तो बड़े अमीर ... vaah kitni sundar baat kahi hai

    Ped ka chitran karti kavita bhi bahut sundar hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. अटपटी उलझी सी कविता .. पेड़ पर टंगी वो कविता ... फिर भी आपको भाई (अच्छी लगी ) ... आपकी सहृदयता को सलाम मंजुजी

      Delete
  3. बहुत दिनों बाद सहज साहित्य पर आना हुआ ....दोहा बहुत प्यारा... बधाई ज्योत्सनाजी .... माटी की गुल्लक में सिक्का डालने का आनंद आज के सेफ लॉकर में कहाँ | गुल्लक में सिक्को की खनक, छोटे भैया का गुल्लक की छेद को बड़ाकरके चुपके से सिक्के निकालने की शरारत सब याद आ गया :)

    ReplyDelete
  4. हृदय से आभार मंजु जी ,कमला जी :)

    ReplyDelete