ताश के घर-सी सत्ता, बिखर जाएगी
नशे में चूर हो गई ,किधर जाएगी ।
भ्रष्ट होने का उन्हें कितना गुमान है
पत्थरों को बाँध सैलाब तर जाएगी ।
जिसके काँधे पर चढ़ ,मिली थी कुर्सियाँ
उसकी पहचान से ही , मुकर जाएगी ।
किश्ती में छेद और नादान नाखुदा
तूफ़ान से गुज़री तो गुज़र जाएगी ।
समझो वक़्त की नज़ाकत अए रहबरो !
ये जनता भेड़ नहीं जो डर जाएगी ।
देवालय में छुपकर नहीं दाग़ी बचें
आग भड़केगी जब राख कर जाएगी ।
-0-
.....भ्रष्ट होने का उन्हें कितना गुमान है ....
ReplyDeleteएकदम सच बात है, आज सत्ता के मद में चूर लोगों को अपने भ्रष्ट होने पर गुमान है. जो जितना दागी वो उतना महान ! समस्या तो यह है कि आज हर कोई बहती गंगा में हाथ धो रहा है जिसे देखो बस भ्रष्टाचार की बात कर रहा है लेकिन ख़ुद का गरेबान कोई नहीं देखता. एक पार्टी दूसरी पार्टी को ख़ुद से बड़ा भ्रष्टाचारी बता रही है, लेकिन इन्हें कौन समझाए कि भ्रष्टाचार छोटा या बड़ा नहीं होता बस भ्रष्टाचार होता है कर सको तो समूल नष्ट करो इधर उधर की राजनीति मत करो.
आज के परिप्रेक्ष्य में एकदम सटीक रचना...
सादर
मंजु
समझो वक़्त की नज़ाकत अए रहबरो !
ReplyDeleteये जनता भेड़ नहीं जो डर जाएगी ।
देवालय में छुपकर नहीं दाग़ी बचें
आग भड़केगी जब राख कर जाएगी ।
अभी के सन्दर्भ में बिल्कुल सही लिखा है आपने सर|
अच्छी रचना के लिए धन्यवाद|
सादर
ऋता
भ्रष्ट होने का गुमान तो है ही साथ ही कुर्सी का भी है ... अच्छी प्रस्तुति ... कृपया पहली टिप्पणी पोस्ट न करें .. उसमें वर्तनी अशुद्धि है
ReplyDeleteआदरणीय रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’ जी
ReplyDeleteसादर सस्नेहाभिवादन !
प्रणाम !
ताज़ा हालात पर अच्छी ग़ज़ल लिखी है …
समझो वक़्त की नज़ाकत अए रहबरो !
ये जनता भेड़ नहीं जो डर जाएगी
वाह ! क्या लिखा है !!
और यह शे'र … माशाअल्लाह !
देवालय में छुपकर नहीं दाग़ी बचें
आग भड़केगी जब राख कर जाएगी
जैसे कमीने मुरीद , वैसे ही उनके 'देवालय'
अच्छा तमाचा मारा है आपने … बधाई है !
मेरी ताज़ा पोस्ट पर आपका भी इंतज़ार है ,
काग़जी था शेर कल , अब भेड़िया ख़ूंख़्वार है
मेरी ग़लती का नतीज़ा ; ये मेरी सरकार है
वोट से मेरे ही पुश्तें इसकी पलती हैं मगर
मुझपे ही गुर्राए … हद दर्ज़े का ये गद्दार है
मेरी ख़िदमत के लिए मैंने बनाया ख़ुद इसे
घर का जबरन् बन गया मालिक ; ये चौकीदार है
पूरी रचना के लिए मेरे ब्लॉग पर पधारें … आपकी प्रतीक्षा रहेगी :)
विलंब से ही सही…
♥ स्वतंत्रतादिवस सहित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !♥
- राजेन्द्र स्वर्णकार
किश्ती में छेद और नादान नाखुदा
ReplyDeleteतूफ़ान से गुज़री तो गुज़र जाएगी ।
eakdm sahi kaha bhrast har koi hai bas dusron men dosh dekhte hain khub men koi dosh nahi najar aata...bahut khub kahi aapne ..ye panktiyan bahut prbhavit karti hain..
कल शनिवार २७-०८-११ को आपकी किसी पोस्ट की चर्चा नयी-पुराणी हलचल पर है ...कृपया अवश्य पधारें और अपने सुझाव भी दें |आभार.
ReplyDeleteसही कहा है ....आजकल जिसका जितना वश चलता है उतनी चोरी सभी करते हैं लेकिन जो पकड़ा गया वो चोर कहलाता है .....
ReplyDeleteकोई भी दूध धुला नहीं है ..............
भ्रष्ट होने का उन्हें कितना गुमान है .........
एकदम सटीक लिखा है
सादर
हरदीप
किश्ती में छेद और नादान नाखुदा
ReplyDeleteतूफ़ान से गुज़री तो गुज़र जाएगी ।
समझो वक़्त की नज़ाकत अए रहबरो !
ये जनता भेड़ नहीं जो डर जाएगी ।
बहुत सही है...जनता भी अब विरोध करने को तैयार लग रही है, सो बेहतर है कि अब भ्रष्ट सत्ताधारी अपनी ख़ैर मनाएँ...।
एक सटीक रचना...।
सादर,
प्रियंका
आजादी के चौंसठ सालों बाद भी यह लिखना पड़ रहा है ,यह बहुत दुखद स्थिति है|काश! आपका यह संदेश जन-जन तक पहुँचे|
ReplyDeleteजिसके काँधे पर चढ़ ,मिली थी कुर्सियाँ
ReplyDeleteउसकी पहचान से ही , मुकर जाएगी ।
Achcha likha hai.
pavitra agarwal
yatharth ka sateek chitran, aaj ke haalaat aise hin hai, ab na chete to kab? bahut sahi likha hai...
ReplyDeleteताश के घर-सी सत्ता, बिखर जाएगी
नशे में चूर हो गई ,किधर जाएगी ।
भ्रष्ट होने का उन्हें कितना गुमान है
पत्थरों को बाँध सैलाब तर जाएगी ।
देवालय में छुपकर नहीं दाग़ी बचें
आग भड़केगी जब राख कर जाएगी ।
bahut shubhkaamnaayen.
सबको सम्मति दे भगवान।
ReplyDeleteसमझो वक़्त की नज़ाकत अए रहबरो !
ReplyDeleteये जनता भेड़ नहीं जो डर जाएगी ।
बहुत सही कहा आपने? मौजूदा हालात पर बहुत सटीक और असरदार रचना !
भ्रष्ट होने का उन्हें कितना गुमान है
ReplyDeleteपत्थरों को बाँध सैलाब तर जाएगी
जिसके काँधे पर चढ़ ,मिली थी कुर्सियाँ
उसकी पहचान से ही , मुकर जाएगी ।
bahut badhiya... wakai samkalin paripreksh me sarvtha uchit baat kahi aapne bahu khubsurti se.
डा. रमा द्विवेदी
ReplyDeleteजिसके काँधे पर चढ़ ,मिली थी कुर्सियाँ
उसकी पहचान से ही , मुकर जाएगी ।
किश्ती में छेद और नादान नाखुदा
तूफ़ान से गुज़री तो गुज़र जाएगी ।
समझो वक़्त की नज़ाकत अए रहबरो !
ये जनता भेड़ नहीं जो डर जाएगी ।
बहुत सटीक और सार्थक रचना ....बहुत बहुत शुभकामनाएं .......
बहुत सार्थक रचना ..
ReplyDeleteसत्यता से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता ।समयानुसार सटीक कविता।
ReplyDeleteसुधा भार्गव
bahut sunder rachna hai aaj ke sandarbh me
ReplyDelete