12 दिसम्बर 2010 को अखिल भारतीय हिन्दी - प्रसार प्रतिष्ठान पटना की सम्मान समिति द्वारा लघुकथा के लिए रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' जी को ' लघुकथा रत्न' से सम्मानित किया गया । यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है जिसके लिए 'काम्बोज जी' बधाई के पात्र हैं । मेरे सन्धु परिवार की ओर से रामेश्वर जी को हार्दिक बधाई !
12 दिसम्बर 2010 - पटना
डॉ सतीशराज पुष्करणा, रामेश्वर काम्बोज ' हिमांशु', श्री नचिकेता (नवगीतकार)
मेरी तरफ से भी कम्बोज भाई जी कोलघु कथा रत्न से सम्मानित होने पर हार्दिक शुभकामनायें। आगे भी वो इसी तरफ अपनी फतह के झन्डे गाडते रहें। धन्यवाद।
ReplyDeletelakh-lakh badhaiyaan....
ReplyDeleteकंबोज जी को बहुत बधाई. लेखन के साथ-साथ ऐसे पहचान बनाने वाले कार्यक्रम भी चलते रहें तो अच्छा लगता है.
ReplyDeleteआदरणीय रामेश्वर जी,
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनायें. ईश्वर ऐसे अनेकों अवसर प्रदान करें.
सादर
मंजु
Rameshvar Uncle,
ReplyDeleteCongratulations !!
You become a 'Gem' in the field of shortstories.
That's a great Award !
Supreet
Rameshwar ji bahut bahut badhaee !
ReplyDeleteचूँकि अब धीरे-धीरे हम सब एक बिलकुल नए-नवेले साल २०११ में पदार्पण करने जा रहे है,
ReplyDeleteअत: आपको और आपके परिवार को मेरी और मेरे परिवार की और से एक सुन्दर, सुखमय और समृद्ध नए साल की शुभकामनाये प्रेषित करता हूँ ! भगवान् करे आगामी साल सबके लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और शान्ति से परिपूर्ण हो !!
आदरणीय हिमांशु जी, को लघुकथा रत्न सम्मान मिलने पर ढेर सारी बधाईयाँ .....
ReplyDeleteडॉ. रमा द्विवेदी