पथ के साथी

Monday, March 1, 2010


पिचकारी की धार, रंगों की बौछार

अपनों का प्यार, यही है होली को त्यौहार

होली का पर्व आप के लिए शुभ हो !वीर- सविता मुखी

होली की शुकानाएं

रंग रंगीली आई होली,
खुशियाँ ढेरों लाई होली।
राजा रंक सभी घर होली,
पकवानों सी मीठी होली।
बैर भाव मिटाए होली,
सबको गले लगाए होली।

होली की शुभकामनाएं

मधुर, नीलम, श्रेयांशी एवं श्रेयांश
गुना

1 comment: