पथ के साथी

Saturday, June 28, 2025

1471

 धरती: स्मृति में धड़कता जीवन/ डॉ . पूनम चौधरी

 


 

धरती —

ना किसी रेखा से बँधी,

ना किसी शब्द में बसी —

वह करुणा है,

जो हर वज्राघात के बाद भी

शरण देने को तत्पर रहती है।

 

धरती —

कोई ज्यामितीय गोला नहीं,

बल्कि स्मृति का एक जीवंत आवास है,

एक नम वक्ष —

जिस पर जीवन बार-बार

सिर रखकर विश्रांति खोजता है।

 

धरती —

गणनाओं से परे

एक अधूरी प्रार्थना है,

जो हर बीज में

अपने उत्तर की प्रतीक्षा करती है।

 

वह शून्य में नहीं,

मनुष्यता की धड़कनों में बसती है —

जैसे कोई माँ,

जो हर साँझ दीप जलाकर

दरवाज़ा खुला छोड़ देती है।

 

उसकी चुप्पी,

अवज्ञा नहीं —

संयम का दीर्घ संकल्प है।

वह इसीलिए नहीं बोलती,

क्योंकि वह निभा रही है

बोलने से बड़ा धर्म —

धारण का, और बचाव का।

 

धरती —

जननी है,

और मृत्यु के बाद भी

विसर्जन करती है —

जैसे कोई निर्बंध गोद,

जो जीवन के अंतिम कंपन तक

थामे रहती है।

 

उसकी हरीतिमा

कोरी सजावट नहीं —

वह सहनशीलता से उपजा सौंदर्य है,

जो ताप और तुषार को

एक ही संवेदना से ओढ़ लेता है।

 

जब वृक्ष कटते हैं,

वह विरोध नहीं करती —

बल्कि मौन चुनती है,

 

जैसे किसी साध्वी की

दीर्घ मौन तपस्या,

जो हर आघात को

आत्मा में विलीन कर

शब्दों से परे चली गई हो।

 

धरती पर चलना —

एक मौन उत्तरदायित्व है,

जो हर बार पूछता है:

क्या तुम केवल लेने आए हो

या कुछ लौटाओगे भी?

 

धरती को छूना

जैसे किसी स्मृति-शिला को छूना है —

आभार...

अथवा अतिक्रमण।

मध्य कुछ नहीं।

 

धरती की छाती में

अब भी स्पंदन है,

पर वह आनंद का नहीं —

एक बोझिल उत्तरदायित्व का,

जो हर बार

उसे चुप रहकर निभाना पड़ता है।

 

हमने उसे मापा,

बाँटा,

काटा,

बेच दिया —

पर कभी

समझा नहीं।

 

धरती केवल भोग्या नहीं —

वह शताब्दियों की

मौन स्तुति है,

जो आँखों से नहीं,

अंतःकरण से पढ़ी जाती है।

 

जब भी निराशा घेर ले मन को,

तो चल पड़िए नंगे पाँव

हरी दूब पर —

या बैठ जाइए

किसी पुरातन वटवृक्ष की छाया में।

 

आप सुन पाएँगे —

धरती आज भी बोलती है,

शब्दों में नहीं,

संवेदना में।

-0-

11 comments:

  1. अति विशिष्ट विवेचना...👏🏻👏🏻

    ReplyDelete
  2. उत्तम, भावपूर्ण अभिव्यक्ति। बधाई। सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर रचना, हार्दिक बधाई आपको।

    ReplyDelete
  4. वाह!अति सुंदर सृजन! अनेकों बधाई!

    ReplyDelete
  5. Dr.Purnima Rai29 June, 2025 20:28

    संवेदनाएं जीवित रहेंगी तभी यह कुदरत और मानव जीवन संभव हो पायेगा।बहुत खू

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर कविता।
    हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  7. बहुत गहन एवं सुंदर कविता!

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर रचना, बधाई आदरणीया।

    ReplyDelete
  9. बेहद भावपूर्ण और संवेदनापूर्ण रचना. बधाई पूनम जी.

    ReplyDelete
  10. सुंदर सृजन

    ReplyDelete
  11. कुछ नया सा लगा इन पंक्तियों को पढ़ते हुए...बहुत बधाई इस सार्थक रचना के लिए

    ReplyDelete