पथ के साथी

Friday, December 31, 2021

1173-पाठ

 

पाठ

(साल के अंतिम पड़ाव पर पढ़िए 'नवतेज भारती' की अद्भुत प्रेम कविता । पंजाबी से अनुवाद: हरभगवान चावला)

पाठ करते-करते

मैं तुम्हारे साथ बात करने लगती हूँ

पता ही नहीं चलता

पाठ कब सम्पन्न हो जाता है

तुम ख़ुदा से पूछना-

वह मेरा पाठ मंज़ूर कर लेता है?

ख़ुदा कहता है-

सब लोग मेरा पाठ ही करते हैं

काश! पाठ करते-करते

कोई मेरे साथ भी बात करने लगे

'बेचारा'...कहती-कहती ख़ामोश हो गई

रात को फिर सपने में

ख़ुदा ने कहा-

माँग, जो माँगना है

 

तू अंतर्यामी है

तुझे पता है मैं क्या माँगती हूँ

फिर क्यों बार-बार पूछता है?

'शायद भूले-भटके ही

तू उसकी जगह मुझे माँग ले'- ख़ुदा ने कहा ।

-0-

8 comments:

  1. वाकई अद्भुत

    ReplyDelete
  2. प्रेम की बेहतरीन अभिव्यक्ति,दोनों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर सृजन। बधाई

    ReplyDelete
  4. सचमुच, बहुत सुन्दर रचना. बधाई.

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  6. प्रेम की अद्भुत अभिव्यक्ति...हार्दिक बधाई नवतेज जी और हरभगवान जी, आप दोनों को

    ReplyDelete