skip to main |
skip to sidebar
1133
1-डॉ. सुरंगमा यादव
ख़्वाब अब कोई मचलता क्यों नहीं
मुश्किलों का हल निकलता क्यों नहीं
कोशिशों की रोशनी तो है मगर
ये अँधेरा फिर भी ढलता क्यों नहीं
मन की गलियों में बिखेरे खुशबुएँ
फूल ऐसा कोई खिलता क्यों नहीं
ठोंकता है जो अमीरी को सलाम
मुफ़लिसी पर वो पिघलता क्यों नहीं
बात बन जाए तो वाह-वाह हर तरफ
सर कोई लेता विफलता क्यों नहीं
उम्र ढलती जा रही है हर घड़ी
ख्वाहिशों का जोर ढलता क्यों नहीं।
-0-
2-तुम्हारे जाने
के बाद
अंजू खरबंदा
प्यार क्या होता है
तुम्हारे जाने के बाद
जाना !
जब तक तुम थीं
मैंने तुम्हें कहाँ
पहचाना!
सुबह से शाम तक
रसोई और संयुक्त परिवार
की
जिम्मेदारियों के बीच
उलझी तुम !
बच्चों की परवरिश
सास -ससुर की सेवा- टहल
आए- गए की आवभगत
दिन भर की भाग दौड़
और रात होते- होते
टूटी- बिखरी -सी तुम !
किसी शादी ब्याह के
अवसर पर ही
तुम्हें अवसर मिलता
सजने संवरने का
उस दिन
कितना
खिला होता रूप तुम्हारा!
तुम्हारी ओर तकती मेरी
नज़रों को देख
तुम मुस्कुराकर मेरी ओर
देखती
और मैं अचकचाकर नज़र घुमा लेता!
काश!
कह दिया होता तुम्हें निःसंकोच
-
आज तुम परी- सी लग रही हो
खिल रहा है ये रंग तुम
पर!
तुम्हारा गजरा महक- महककर
मुझे खींचता अपनी ओर
और मैं पति होने का दंभ
भरता
तुम्हें देखकर भी
अनदेखा कर देता
तुम्हारे गालों पर
ढुलके आँसू भी
कोई मायने न रखते मेरे
लिए!
अब
तुम्हारे जाने के बाद
बन्द सन्दूक में क़ैद
तुम्हारी रेशमी साड़ी
खोल कर देखता हूँ अक्सर
दिखता है तुम्हारा अक्स
इसमें !
तुम्हारी कुछ बिन्दियाँ
भी
सँभाल रखी हैं
और मुरझाए गजरों के कुछ
फूल भी!
तुम्हारे जाने के बाद
जाना
प्यार... क्या होता है!
तुम्हारे जाने के बाद
जाना
कि मैं तुमसे कितना
प्यार करता था
तुम्हारे जाने के बाद
जाना
कि जीते जी तुम्हारी
कद्र न करके
मैं अपने लिये काँटे बो
रहा हूँ
तुम्हारे जाने के बाद
जाना
कि तुम्हारे बिना जीना
कितना मुश्किल है मेरे
लिए!
-0-
3-बीज कौन-सा
रोपा था?
रश्मि विभा त्रिपाठी
प्रीति ही न अँखुआई
रिश्ते होते गए
बोनसाई
न खुश्बू गुलाब-सी
न पीपल—सी
जड़ जमाई
आओ!
फिर से
मन-माटी में
प्रिय हम नेह बोएँ
मिल कर इसे सँजोएँ
बचाएँ स्वार्थ की धूप
से
यह प्यारा पौधा
अपना रंग-रूप न खोए
खुद में समोए
वट-वृक्ष—सा आकार
सदाबहार
सुख-साफल्य सार
हरसिंगार
होंगे
शुचि भाव से बाँधे
वे मान-मनौती-धागे
हर अनिष्ट को टाल,
जो हमें रहेंगे सर्वदा
साधे!
-0-
4- निधि भार्गव मानवी
बनूँ तितली बनूँ बदली हवा सँग उड़ती जाऊँ मैं
जलाकर दीप राहों
में शमा सी
जगमगाऊँ मैं
हराएँगी भला कैसे ग़मों की आँधियाँ मुझको
भरा है हौसलों
में दम कभी
न डगमगाऊँ मैं
-0-
सुंदर मर्मस्पर्शी रचनाओं के बीच मुझे स्थान देने के लिये हृदयतल से आभार
ReplyDeleteसुरंगमा जी की कविता मन का आईना है ख्वाहिशों का ज़ोर ढलता क्यों नहीं ...,अंजु जी की कविता मार्मिक है "तुम्हारे जाने के बाद" | निधि भार्गव जी की कविता ऊर्जा से भरपूर है | सभी को हार्दिक बधाई |
ReplyDeletebahut bahut badhai bahut sargarbhit rachnayen hai
ReplyDeleteक्यों नहीं की कसक को डॉ सुरँगमा ने मार्मिक अभिव्यक्ति दी है।
ReplyDeleteअंजू खरबंदा जी की 'तुम्हारे जाने के बाद' ने अंतर्मन छू लिया। क्यों नहीं हम जीते जी कद्र करते प्यार की, रिश्तों की ?
"शुचि भाव से बाँधे
वे मान-मनौती-धागे
हर अनिष्ट को टाल,
जो हमें रहेंगे सर्वदा साधे!"
मन को बाँधती अभिव्यक्ति के लिए बधाई रश्मि जी !
निधि जी को भी सुंदर मुक्तक के लिए बधाई 💐
भावपूर्ण, सुंदर रचनाएँ पढ़वाने के लिए धन्यवाद आदरणीय भैया । प्रणाम
सभी रचनाएँ अतिसुन्दर हैं..
ReplyDeleteहार्दिक बधाई
डॉ सुरँगमा जी
अंजू जी
रश्मि जी
निधि जी
अंजू जी बहुत भावप्रवण कविता है।रश्मि जी,निधि जी सुंदर रचनाओं के लिए आप सभी को बधाई। मुझे स्थान देने के लिए काम्बोज भैया को हार्दिक धन्यवाद ।
ReplyDeleteख्वाहिशों का जोर ढलता क्यों नहीं।
ReplyDeleteआदरणीया डॉ सुरंगमा जी की बेहद सुन्दर रचना।
तुम्हारे जाने के बाद।
मार्मिक रचना।
आदरणीया डॉ सुरंगमा जी, अंजू जी व निधि जी को सुन्दर सृजन की हार्दिक बधाई।
मेरी कविता को स्थान देने हेतु आदरणीय सम्पादक जी का हार्दिक आभार एवं कविता को सराहने के लिए आप सभी का दिली शुक्रिया।
सादर
सभी रचनाएँ बहुत भावपूर्ण. आप सभी को बधाई.
ReplyDeleteबहुत सुंदर भावपूर्ण रचनाएँँ, आप सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।
ReplyDelete-परमजीत कौर 'रीत'
बहुत सुंदर भावपूर्ण रचनाएँँ... आप सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteसुरंगमा जी और अंजू जी की कविताएँ मन भिगो गईं | रश्मि और निधि जी की कविताएँ भी बहुत पसंद आई | आप सभी को मेरी ढेरों बधाई |
ReplyDelete