कृष्णा वर्मा ( कैनेडा )
1
अक्सर ख़ामोशियाँ
लिख जाती हैं
सरसरे तरीके से
गहरी कविताएँ।
2
जलती है रोज़ वह भी
चूल्हे की लकड़ियों-सी
वे बुझकर राख हो जाती हैं
और वह सुलगती रहती है।
3
तू क्या गया
मैं तो मरों से
बदतर हो गई।
4
चाँद अकेला नहीं करता
राहों को रौशन
उसकी दमक में
शामिल होती हैं
अनगिन तारों की लौ।
5
अपने ही जाए
छीन कर ले गए
बुढ़ापे का सहारा।
6
ऐसा नहीं कि
उठाते नहीं लोग
तुम्हें भले नहीं
पर उठाते हैं
तुम्हारा फ़ायदा।
7
भाप बनकर
उड़ता जा रहा है प्रेम
जबसे
अहं का सूरज
खुश्क़ करने लगा है
रिश्तों का समंदर।
8
उन नींदों का
कैसे करूँ
शुक्रिया अदा
जिन्होंने वार दिया
अपने हिस्से का सुकून
मेरे ख़्यालों की
सूरत गढ़ने में।
9
कितना गिरोगे
दोस्त कहकर
भोंक देते हो ख़ंजर
गले मिल के।
10
तुम्हारे प्रेम के लिए
मैंने ख़ुद को किया पार
और तुम
सहज चल दिए
बेख़बर
मुझे छोड़कर
लहरों की ज़मीं पर।
11
चुपचाप पड़ी थी
अकेले में आँखों को मूँदे
फिर कौन कर रहा था
गुफ्तगू मुसलसल।
12
झाड़के उदासियाँ
साध स्वयं को
उदासियों का नहीं
कोई एतबार
कब
बना दें किसी को बुद्ध।
13
ग़ज़ब का हुनर है
पुरानी यादों में
झट से थामकर
रख देती हैं
चलती हुई ज़िंदगी।
14
पाएँ तो कैसे
गिरवी पड़ा
है
सुकून
कर्तव्यों के
महाजन के पास।
15
यूँ तो सच है कि
वक़्त ठहरता नहीं
करके देखिए कभी
इंतज़ार
करोगे शिकायत वक़्त से
कि ठहर क्यों गया।
16
गाहे बगाहे
जब चाहे
चली आती हैं
यादें
जानती हैं
रोकेगा कौन
दिल की चौखट
पर
कब होते हैं
दरवाज़े।
17
न अधर खुले
न प्रीत झरी
न निगाहें
मिलीं
न इकरार हुआ
मख़्मली
ख़्यालों में
धड़का मेरी
पलकों का
दिल
जब तेरे
होंठों ने
मेरी मुँदी
आँखों को
छुआ।
18
मत सोच कि
छुपा लेगा तू उससे कुछ
‘वह’ तो
वह भी समझ लेता है
जो
तूने कभी कहा भी नहीं।
19
उम्र के सफ़र मे
महकती रहीं ख़्वाहिशें
ग़ज़ब की नेमत थी
तेरी मौजूदगी की तासीर।
-0-
क्षणिकाएँ
बहुत सुंदर भावपूर्ण क्षणिकाएँ। बधाई
ReplyDeleteसभी क्षणिकाएँ बढिया..
ReplyDeleteपाएँ तो कैसे
गिरवी पड़ा है
सुकून
कर्तव्यों के
महाजन के पास। वाह
बहुत अच्छी क्षणिकाएँ।
ReplyDeleteसुन्दर हैं ये सभी लघु काय कविताएं बधाई।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया क्षणिकाएँ आद कृष्णा जी !
ReplyDeleteहृदय-तल से बधाई आपको !
गाहे बगाहे जब चाहे
ReplyDeleteचली आती हैं यादें
जानती हैं रोकेगा कौन
दिल की चौखट पर
कब होते हैं दरवाज़े।
बहुत सुन्दर...|
सभी बेहतरीन क्षणिकाओं के लिए मेरी बहुत बधाई...|
बहुत भावपूर्ण क्षणिकाएँ सभी , हार्दिक बधाई !
ReplyDeleteबहुत ही भावपूर्ण क्षणिकाएँ, वाह, वाह। हार्दिक बधाई आदरणीया कृष्णा जी।
ReplyDelete