पथ के साथी

Friday, March 21, 2014

स्नेह -सम्मान

आप सबका यह स्नेह  -सम्मान अमूल्य है ।
रामेश्वर काम्बोज हिमांशु
-0-
1-अनिता ललित
आपके जीवन में...
सुख-समृद्धिद्धि की कलियाँ..
हर दिन, हर पल खिलें,
शांति की नदिया...
भर-भर, कल-कल बहे,
स्वास्थ्य सदा...
निखरे...फूले-फले...!

आपके जन्मदिवस के इस पावन अवसर पर आज हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है :-) आपके स्नेह और आशीर्वाद से हमारे जीवन को एक नई दिशा, नई राह मिली! आपका हाथ सदा हमारे सिर पर यूँ ही बना रहे...! :-)
-0-
2-भाईसाहब, जन्मदिन की शुभकामनाओ के साथ मन के भाव आप के लिए-
ज्योत्स्ना 'प्रदीप'
1
आत्मिक स्पर्श
देता अनूठा हर्ष
एक आदर्श ।
2
तेरे मन के
राग का शुद्ध स्वर
हो उच्चाम्बर।
-0-
3-भावना सक्सेना
स्वस्थ दीर्घायु
आलोकित जीवन
खुशियों भरा
नई उमंगों संग
महका करे
सपनें हों साकार
ईश से मिले प्यार।
            -0-

7 comments:

  1. आते हुये वर्ष की कोमल हवाएँ
    आप की यश कीर्ति के मोती लुटाये
    जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाए

    कुशवंश

    ReplyDelete
  2. जन्मदिन की शुभकामनाओ के साथ .मंजुल भटनागर

    ReplyDelete
  3. सबको हमारी ओर से भी शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  4. सुन्दर सहज भावाभिव्यक्ति .....मन में हरदम आपके लिए यही दुआएँ हैं भैया जी !

    सादर
    ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete
  5. bhiaya yah abhivyakti ham sabhi ke man me hai aapke liye sadaiv dua karte hai
    shashi purwar

    ReplyDelete