समीक्षा
बूँद
-बूँद लम्हें-
सुदर्शन
रत्नाकर
मनसा
प्रकाशन लखनऊ से प्रकाशित 'बूँद बूँद लम्हें' कवयित्री अनिता ललित का पहला काव्य संग्रह है जिसे पढ़ कर सुखद अनुभूति
का एहसास हुआ ।वेब साइट एवं पत्र-पत्रिकाओं में कुछ समय से रचनाएँ पढ़ने का अवसर
मिलता रहा है ।लेखनी में दम लगता था पूरा संग्रह पढ़ने पर इसकी पुष्टि भी हो गई है
किसी रचना का वृहदाकार होना या लघु आकार
का होना महत्व नहीं रखता। महत्त्व होता है पाठकों की संप्रेणीयता का ।वे उसके साथ
एकाकार हो पाए हैं या नहीं ।उनके मनमें वह अपनी बात पहुँचा पाया है या नहीं ।जै से
प्रकृति में अनेक रंग बिखरे हैं भावाभिव्यक्ति के भी अनेक
रूप हैं,अनेक विधाएँ
हैं ।केनवस बड़ा हो तो उसमें अभिव्यक्ति के लिए स्पेस भी बड़ा होता है लेकिन इससे
छोटे केनवस के महत्व को कम नहीं आँका जा सकता। विधा कोई भी हो यदि उसमें निहित
विचार,संवेदना,भावप्रेषणता दिल में
उतरती है और रूह में समा जाती है, जिसका प्रभाव लम्बी अवधि
तक रहता है। तो चार पंक्तियाँ भी अभिव्यक्ति के लिए सक्षम होती हैं जो, पाठकों को झकझोर देती हैं ।
अनिताजी की कविताओं में जीवन की सच्चाई
है,बचपन की स्मृतियाँ हैं,रिश्तों की गहराई है,प्रेम की सघन अनुभूति है तो
सामाजिक सरोकार भी है।नारी की अस्मिमता के प्रति भी कवयित्री
सचेत है ।

प्यार के विविध रूपों को उकेरती
क्षणिकाएँ-------
अपने वजूद से मैं
तुझको
तलाशती रह गई
अब
जाकर पता चला
मेरा वजूद ही मेरा न था ।
*
*
तुम अगर साथ दो
तो मैं दुनिया जीत सकती
हूँ
तुमने मुँह मोड़ा
तो ख़ुद से हार जाती हूँ
।
**
जिस ओर रास्ता न हो
जिस मंज़िल का क्या करूँ
जिस छोर मंज़िल न हो
उस रास्ते का क्या करूँ ।
*
*
मेरे दिल के ज़ख़्मी गुल
बूटे चुभते हैं
मैँ क्यों कर ओढ़ूँ--
चादर
तेरी मुस्कानों की।
बचपन लौट कर नहीं आता
लेकिन उसकी स्मृतियाँ सदैव बनी रहती हैं ।धरोहर के रूप में मन पटल पर विराजमान
रहती हैं ।कवयित्री का मन उस बचपन के लिए छटपटाता है ।इस क्षणिका में उसका
स्वाभाविक वर्णन है--
काश लौट आए वो बचपन
बिन बात हँसना,खिलखिलाना
हर चोट पे जी भर कर रोना ।
वृहदाकार कविताओं में
माँ,पिता,ओ
स्त्री कविताएँ मार्मिक एवं भावपूर्ण हैं जिनका सजीव चित्रण किया गया है।हर रचना
में गम्भीर अर्थ निहित है ।कवयित्री यूँ ही भटकती नहीं ।
कुछ कविताएँ नियमों के बंधनों से मुक्त होकर
ग़ज़ल,मुक्तक का एहसास कराती हैं ।
भाषा मधुर एवं संयतित
है ।प्रतीकों,बिम्बों
का सफल प्रयोग किया गया है।
क्षणिका के क्षेत्र
में कवयित्री से बहुत सारी आशाएँ हैं।
बूँद
-बूँद लम्हे (काव्य संग्रह) : अनिता ललित,
प्रकाशक : मनसा पब्लिकेशन्स,गोमती नगर,लखनऊ; संस्करण : 2014; मूल्य 175 रुपये; पृष्ठ:122
-0-
सुन्दर पुस्तक की मोहक झलक दिखाती बहुत सारगर्भित समीक्षा है | अनिता जी एवं आदरणीया सुदर्शन रत्नाकर जी के लिए हृदय से बधाईयाँ !!!
ReplyDeleteसादर
ज्योत्स्ना शर्मा
मुझे अनीता ललित जी की पुस्तक पढ़ने का सुअवसर मिला, बहुत सुन्दर लिखा हैं आपको पुन: बहुत-बहुत बधाई । अर्थान्वित समीक्षा के लिए सुदर्शन रत्नाकर जी को हार्दिक बधाई ।
ReplyDeletesunder samiksha ,
ReplyDeleteanita ji aapki sunder kavitaon ko sudarshn ji ne bahut achchhe tarike se vishleshan kiya hai sach ne aap bahut achchha likhti hai
aap dono ko badhai
rachana
khubsurat abhivyakti....pustak ke meri hardik badhai...yun hi likhte rahiye or pathkon ko achhhi rachnaon se avagat karate rahiye yahi dua hai hamari....
ReplyDeleteज्योत्स्ना शर्मा जी, कृष्णा जी, रचना जी, भावना जी.... प्रोत्साहित करने के लिए आप सभी ह्रदय से आभार ! आप सब की शुभकामनाएँ आपका प्रोत्साहन ही हमारी शक्ति है ! :)
ReplyDelete~सादर
अनिता ललित
anita ji,aapki pustak padhne ka suavsar mila ...bahut pyara laga ...adarniya ratnakar ji ne sunder samiksha likhi hai....aap dono ko badhai....duao ke saath.
ReplyDeleteमेरे दिल के ज़ख़्मी गुल बूटे चुभते हैं
ReplyDeleteमैँ क्यों कर ओढ़ूँ-- चादर
तेरी मुस्कानों की।
वाह और आह ! कितने खूबसूरत भाव और शब्द ! आपको इस कृति के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ अनिता जी !
बूँद बूँद लम्हे की सुन्दर समीक्षा के लिए सुदर्शन जी को बधाई. अनिता जी को पुनः बधाई.
ReplyDeleteज्योत्स्ना प्रदीप जी, सुशीला जी, जेन्नी जी सराहना एवं प्रोत्साहन के लिए आप सभी का ह्रदय से आभार !
ReplyDelete~सादर
अनिता ललित
प्यारी और सटीक समीक्षा...| रचनाएँ सचमुच बहुत अच्छी हैं, संग्रह संजोने लायक है...|
ReplyDeleteबधाई और आभार...|