पथ के साथी

Wednesday, November 9, 2016

686



1-दोहा
मंजूषा मन
1
गौरैया उड़ जा अभी, बुरे हुए हालात।
आ जाना उस रो जब, बीते दुख की रात।।
-0-
2-राख
मंजूषा मन
कुरेदते रहे
मुद्दतों तक
रिश्तों पर जमी राख,
इसी उम्मीद में
कहीं शायद बची होगी
थोड़ी सी आँच
थोड़ी तपन....

जितना टटोला,
जितना खोला
यही पाया
हरबार
कि बुझ चुकी थी आग
लम्बे अरसे से,
बच रही थी
सिर्फ और सिर्फ राख...
जो उड़ -उड़कर
ढकती रही चेहरे के रंग
बनाती रही सब कुछ
बदरंग।

अब जुटाने होंगे
नये साधन
फिर सुलगाने के लिए
एक नई आग।
-0-
3-अपने हिस्से का अमृत
कृष्णा वर्मा

भीतर की बारादरी में भटकती
बेस्वाद कसैली यादों का बोझ
उनींदी रातें खिंडता सुकून
और लम्बी सूनी दोपहरियाँ
आठों पहर - इस बिन्दु के आस-पास
चकरघिन्नी सी घूमती
थक गई है ज़िंदगी - इस व्यवसाय से।
साय की तरह साथ चलती मेरी तन्हाई
और चिन्दी-चिन्दी होता मेरा मन
शून्य में टटोलता है नित कुछ नया
मेरी ग़ैरत मेरी खुद्दारी
फड़फड़ा रही है घायल पंछी -सी
और मैं ! तड़ से पड़े तमाचे के ताप से
तमतमाई गाल- सी खड़ी हूँ स्तब्ध
बहुत हुआ नहीं सह पाऊँगी और
काटनी ही है अब मुझे
अपने संस्कारों से जुड़ी
परम्पराओं की नाल
पैरों की गति के आड़े आती
यह रुनझुनाती साँकलें
नहीं चाहिए मुझे अब जीने को
तुमसे उधार की साँसें
बंद करो अब तुम -खेलना यह चौसर
क्योंकि नहीं लगना मुझे
अब तुम्हारे दाव पर
पाना है मुझे मेरी मुठ्ठी में बंद
अब मेरा अपना सूरज
सिरजना है अब अपने ही ढंग से
मुझे अपना वजूद
आसमाँ की अलगनी पर
टाँग कर अपनी नाम पट्टी
गढ़्नी है मुझे एक अद्भुत पहचान
ताकी लौटा सकूँ तुम्हें सूद समेत
तुम से ही मिली जीवन भर की तमाम पीड़ाएँ
तुम्हारे भ्रम को बल क्या देती रहीं
मेरी मिथ्या मुसकाने
तुम ने तो यूँ समझ लिया कि
वाकिफ हो गए तुम मेरी नस-नस से
सुनो-तुम अपने रुतबे में ऐसे अंधे हुए
यह तक ना जान पाए कि कब
अपने हिस्से का अमृत
पीने की ठान ली मैंने।
-0-

10 comments:

  1. मंजूषा मन जी का दोहा व कविता बहुत सुंदर । कृष्णा वर्मा जी की कविता अपने हिस्से का अमृत उम्दा रचना । आप दोनों को बेहतरीन रचनाओं के लिये हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  2. मंजूषा मन जी का दोहा व कविता बहुत सुंदर । कृष्णा वर्मा जी की कविता अपने हिस्से का अमृत उम्दा रचना । आप दोनों को बेहतरीन रचनाओं के लिये हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर सृजन मंजूषा जी
    कृष्णा जी बहुत भावपूर्ण सृजन
    आप दोनों को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया दोहा और कविता मंजूषा जी...बधाई आपको!
    मेरी रचना को यहाँ स्थान देने के लिए आ० भाई काम्बोज जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

    ReplyDelete
  5. मंजूषा जी दोहा बहुत उम्दा...

    ReplyDelete
  6. मंजूषा जी का दोहा और राख कविता और कृष्णा जी की अपने हिस्से का अमृत बहुत भावपूर्ण कविता हैं आप दोनों को बधाई |

    ReplyDelete
  7. मंजूषा जी आप का दोहा और कविता दोनों बहुत अच्छी लगी ।राख कविता ने तो गाँव के वो दिन याद करा दिये जब एक बार चूल्हे का काम खतम हो जाने के बाद आँच को फरोल कर पुन: आग सुलगाई जाती थी नन्ही सी चिन्गारी से ही काम चल जाता था । बहुत आच्छा वर्णन है । बधाई स्वीकारें ।
    कृष्णा वर्मा जी आप की कविता जैसे हर नारी के मन की बात कहने के लिये ही लिखी गई हो ।पढ़ कर अतीव प्रसन्नता हुई । भावों की पिटारी है यह कविता । जितनी बार पढ़ो और अच्छी लगती है ।आप भी बधाई स्वीकारें ।

    ReplyDelete
  8. mnjusha ji evn krishnaa ji ,
    aap donon hii hain is kalpshila ke srajan ke lie badhaaee ke paatr .Jeevan ki schchaaee aur fir unmen parwat jaisin uunchaaee aur mahasagar jaisi ghraaee hai > Ati Sunder. Manjusha ji ka Doha to hraday sparshii hai | Shiiam Tripathi -Hindi Chetna

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर दोहा एवं कविता मंजूषा जी !
    कृष्णा दीदी ... आपकी कविता के लिए क्या कहें... निःशब्द कर दिया ! बहुत ही सशक्त प्रस्तुति !
    हार्दिक बधाई आप दोनों को इस सुंदर सृजन के लिए !!!

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  10. मंजूषा जी, बहुत कमाल लिखती हैं आप...|

    कृष्णा जी...बहुत बढ़िया...|

    आप दोनों को बहुत बधाई...|

    ReplyDelete