पथ के साथी

Friday, April 6, 2018

814-मिट जाएँगी दूरियाँ


रामेश्वर काम्बोज हिमांशु
1
मिट जाएँगी  दूरियाँ, होगा दुख का नाश।
आलिंगन में बाँधकर,कस लेना भुजपाश।
2
तुम प्राणों की प्यास हो,नम आँखों का नूर।
पल भर कर पाता नहीं,तुमको मन से दूर।
3
जब ,जहाँ और जिस घड़ी,तुम होते बेचैन।
दूर यहाँ परदेस में, भर- भर आते नैन।।
4
खुशी देख पाते नहीं,इस दुनिया के लोग ।
जलने का इनको लगा,युगों -युगों से रोग।।
5
हम तुम कुछ जाने नहीं,कितनी गहरी धार।
गहन प्यार की नाव पर,चले सिन्धु के पार।
6
तेरे दुख में जागते,कटती जाती रात।

तपता माथा चूमते,हुआ अचानक प्रात।।
7
कुछ मैंने माँगा नहीं,बस दो  बूँदें प्यार।
बदले में दे दो मुझे, अपने दुख का भार।।
8
अपनों के आगे बही ,मन की सारी पीर।
हँसी खो गई भीड़ में,मन पर खिंची लकीर
9
झेलूँ सारी चोट मैं ,ना पहुँचाऊँ ठेस।
कितने भी संघर्ष हों, दूँ  नहीं तुम्हें क्लेश।
10
युगों- युगों तक भी रहे, अपना यह सम्बन्ध।
करें टूटकर प्यार हम, बस इतना अनुबन्ध।।

30 comments:

  1. खुशी देख पाते नहीं,इस दुनिया के लोग ।
    जलने का इनको लगा,युगों -युगों से रोग।।
    एकदम सटीक बात...| पता नहीं क्यों कोई किसी को खुश देख कर सबसे ज़्यादा दुखी होता है |
    सभी दोहे मन को छू गए एकदम, जिनमे से ये भी एक है-
    जब ,जहाँ और जिस घड़ी,तुम होते बेचैन।
    दूर यहाँ परदेस में, भर- भर आते नैन।।

    हार्दिक बधाई...|

    ReplyDelete
  2. बेहद रसमय,अनुपम दोहे।बधाई।

    ReplyDelete
  3. मनभावन दोहे !

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुंदर , उम्दा दोहे

    ReplyDelete
  5. डाॅ कुँवर दिनेश06 April, 2018 16:12

    बहुत सुंदर! हार्दिक बधाई!

    "जब, जहाँ और जिस घड़ी, तुम होते बेचैन।
    दूर यहाँ परदेस में, भर भर आते नैन।।

    - तदनुभूति की मार्मिक अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  6. सुन्दर दोहे ! अनुपम भावधारा है , हार्दिक बधाई आपको !

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर, मनभावन दोहे आदरणीय 🙏🙏🙏🙏हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  8. हृदय स्पर्शी प्रेम दोहे रामेश्वर सर... अति सुंदर

    बार बार पढ़ने पर भी मन नहीं भरता

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर सरस मनभावन दोहे....हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  10. वाह!!उत्तम एवं हृदयस्पर्शी!!नमन सर

    ReplyDelete
  11. वाह ! सभी दोहे एक से बढ़ कर एक..

    ReplyDelete
  12. आप सभी का मैं अत्यन्त आभारी ।

    ReplyDelete
  13. https://youtu.be/UMpVpZf4jwI
    आदरणीय सर !आपके दोहों का गायन मैंने अपनी आवाज में किया है।इस लिंक पर आप सुन सकते हैं। आपने इतना भावपूर्ण सृजन किया है कि मैं गुनगुनाये बिना नही रह सकी।नमन!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार पूर्णिमा जी

      Delete
  14. सभी दोहे भावपूर्ण व एक से बढ़कर एक हैं । सुन्दर सरस दोहों के लिये हार्दिक बधाई हिमांशु भाई ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहन विभा जी हार्दिक आभार

      Delete
  15. बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
    Replies
    1. ओंकार जी आपका ह्रदय से आभार

      Delete
  16. हार्दिक बधाई अति मार्मिक एवं सुन्दर दोहों के लिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कविता जी हार्दिक धन्यवाद

      Delete
  17. Bahut marmik, bahut man ko sparsh karte dohe bahut bahut badhai aapko kamboj ji...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद,भावना जी

      Delete
  18. बहुत कमाल के दोहे हैं सभी ...
    प्रखरता से बात रखते हुए ... दिल को छूते हुए ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिगंबर नास्वा जी आपका ह्रदय से आभार

      Delete
  19. एक से बढ़कर एक दोहे! दिल से निकले ... दिल को छू गए ..

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद ,अनिता ललित बहन

      Delete
  20. कमाल के दोहे भैया जी....सादर नमन आपकी लेखनी को !

    ReplyDelete
  21. बहुत सुन्दर भावों की रसमय धार ...मन भीतर तक भीज गया!
    बहुत-बहुत बधाई आपको भैया जी !

    ReplyDelete
  22. सभी दोहे उत्कृष्ट हैं और मन को गहरे छू गए. बहुत बधाई काम्बोज भाई.

    ReplyDelete