रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
1
ठिठुरी रात
किटकिटाती दाँत
कब हो प्रात: !
2
कोहरा घना
दिन है अनमना
काँपते पात ।
3
जगे अलाव
बतियाते ही रहे
पुराने घाव ।
4
पुराने दिन
यादकर टपके
पेड़ों के आँसू ।
5
सूरज कहाँ?
खोजते हलकान
सुबहो-शाम ।
6
चाय की प्याली
मीत बनी सबकी
इठला रही।
7
बूढ़ा मौसम
लपेटे है कम्बल
घनी धुंध का
8
सूझे न बाट
मोतियाबिन्द आँखें
जाना किधर ।
कुरेद रही
धुँधलाई नज़र
बुझे चेहरे ।
-0-
... bahut sundar !!
ReplyDeleteपहली बार आया हूँ
ReplyDeleteआपको पढना अच्छा लगा
ठंड सुन्दर वर्णन किया है आपने, कम शब्दो ज्यादा बात
शुभकामनाये
कम शब्दों में चित्रकारी कैसे की जाती है, कोई आपसे सीखे!
ReplyDeleteकोहरा घना
ReplyDeleteदिन है अनमना
काँपते पात ।
Shabd shilpi bankar Rameshwarji ne ye haiku prastut kiye hain. Har panki apne aap mein sampoorn sandesh liye hue..ek aks saamne laane mein aur is sardi ke thandi aanch pahunchane mein saksham hai. Bahut hi arthpoorn haiku ke Badhayi
ठिठुरी रात
ReplyDeleteकिटकिटाती दाँत
कब हो प्रात
एकदम सटीक चित्रण इस सर्दी में पाता नहीं कितने लोग अलाव किनारे बैठ सुबह का इंतजार करते यही सोचते होंगे.
कम्बल / घनी धुंध का //
बहुत ही सुन्दर प्रतिमान !
धुँधलाई नज़र
बुझे चेहरे .....
ना जाने कितने चेहरों का सच
मंजु
वाह जी वाह !
ReplyDeleteआपके हाइकु पढ़कर मैं तो भारत की सर्दी में पहुँच गई...मगर यहाँ
(आस्ट्रेलिया)में तो इतनी गरमी है कि कोहरा तो याद भी नहीं !
आपके हाइकु बहुत कुछ कह रहे हैं....शब्दों में चित्रकारी की है आपने...
यह कौन चित्रकार है....
यह कौन चित्रकार....
मौसम को जिसने
शब्दों में दिया उतार !
बूढ़ा मौसम
ReplyDeleteलपेटे है कम्बल
घनी धुंध का
सूझे न बाट
मोतियाबिन्द आँखें
जाना किधर ।
दिल तो कहता है सभी हाईकु कोट कर दूँ एक से एक बढ कर है। ये विधा मुझे बहुत अच्छी लगी इतनी बडी बात चंद शब्दों मे। भाई साहिब कमाल कर दिओया आपने। बहुत बहुत बधाई। आजकल कम्प्यूटर मे कुछ प्राबलम आ रही है इस लिये अधिक काम नही हो पा रहा। देर से आने के लिये क्षमा चाहती हूँ।
Respected Sir,
ReplyDeleteIs mausam ka sajeev chitran haiku duara parh kar bahut achcha laga. Sabhi haiku ek se barh kar ek hain. Thanks.
Mumtaz and T.H.Khan
बहुत सुंदर हाइकु.....
ReplyDeleteजगे अलाव
ReplyDeleteबतियाते ही रहे
पुराने घाव ।
कुरेद रही
धुँधलाई नज़र
बुझे चेहरे ।
ये दो बेहतरीन लगे .....!!
आज ४ फरवरी को आपकी यह सुन्दर भावमयी विचारोत्तेजक हाइकू ( रामेश्वर जी और डॉ हरदीप जी की - तथा हिंदी हाइकू की वर्डप्रेस साईट चर्चामंच पर है... आपका धन्यवाद ..कृपया वह आ कर अपने विचारों से अवगत कराएं
ReplyDeletehttp://charchamanch.uchcharan.com/2011/02/blog-post.html