क्या मुश्किल ले जो ठान
- सुशीला शील राणा
बेटों के वर्चस्व वाली दुनिया में
बेटियों का आना
कब उत्सव हुआ
न कोई थाली बजी
न बधावे के गीत गूँजे
न कोई मिठाई
खीर-लापसी
न कोई जीमना
न जिमाना
जच्चा भी
अनकिए अपराध के बोध से
कुछ सहमी- सी
स्वीकारती है हर ताना
सहती है चुपचाप
शब्दों के तीर
दुलारती है नन्ही- सी जान को
कुछ यों
मानो जच्चा के कक्ष की दीवारों में
लगे हों आँख-कान
जो कर देंगे चुगली
बेटी को लाड़ लड़ाने के अपराध की
घर भर से
पिता भी
अपने माता-पिता
समाज की लाज-लिहाज-शर्म के
बोझ तले दबे
दबाते रहे अपनी इच्छाएँ
लाड़ो को बाँहों में झुलाने
काँधे पर
गाँव-गुआड़ में घुमाने की
खरपतवार सी
बढ़ जाती हैं बेटियाँ
बेटों को मिली
सुविधाओं से वंचित
अव्वल आती हैं बेटियाँ
कर दी जाती हैं पराई
उनके सपने
उनकी प्रगति
चढ़ जाते हैं बलि
अच्छे घर-वर की चाह में
संस्कारों के साँचों में ढली
कब कर पाती हैं विरोध
माँ-बाप के सुख पर
अपना सुख
न्यौछावर कर देती हैं बेटियाँ
बुनती हैं बया सा सुंदर घोंसला
पालती हैं नन्हीं जानों को
वृद्ध सास-ससुर को
सबको सँभालते-सँभालते
ख़ुद को खो देती हैं बेटियाँ
जितनी भी बचती हैं शेष
दोनों घरों में बँटते-बँटाते
फिर भी रहती हैं विशेष बेटियाँ
असहाय बूढ़े माँ-बाप की
हो जाती हैं लाठी
ताक पर धर देती हैं समाज
उसकी रूढ़ियाँ
माँ-बाप के लिए
ढाल हो जाती हैं बेटियाँ
बेटियों के अपराधी
समय-समाज-रूढ़ियाँ
माँग रहे हैं माफ़ी
सृष्टि की जनक
सृष्टि की पालक
सृष्टि की संवाहक
सृष्टि का शृंगार हैं बेटियाँ
वधुओं को तरसते आँगन
नन्ही किलकारियों को
तरसते कान
कब से रहे हैं पुकार
बेटी है तो सृष्टि है
बचानी है अगर सृष्टि
तो बचा लो बेटियाँ
बचा लो बेटियाँ
कि बच पाए इंसान की ज़ात
बच पाएँ पीढ़ियाँ
आसमां में मंडराते बाज़-गिद्धों से
बचानी हैं चिरैयाँ
तो बाँध दो इनके पंजों में
वीर शिवा का वही वाघ-नख
जो फाड़ दे वहशी की अंतड़ियाँ
बाँध दो इनके परों में
पैनी ब्लेडों की पत्तियाँ
कि उड़ा दें हर बुरी नज़र की
चिंदी-चिन्दियाँ
अब घर-घर हो शंखनाद
बजे रण की भेरी
बिटिया नहीं उपभोग
हर भक्षी के लिए
हुई बारूद की ढेरी
बेटी है रानी झाँसी
संग जिसके झलकारी
कर्णावती-दुर्गावती
क्या मुश्किल ले जो ठान
बिटिया! तू बन रज़िया सुल्तान
-0-
बहुत सुंदर कविता, हार्दिक शुभकामनाऍं।
ReplyDeleteहार्दिक आभार आदरणीय भीकम जी 🙏🏼
Deleteबहुत सुंदर कविता
ReplyDeleteहार्दिक बधाई आदरणीया 💐
सादर
सराहना के लिए हार्दिक आभार रश्मि विभा जी 🙏🏼
Deleteबहुत सुंदर कविता...हार्दिक बधाई सुशीला जी।
ReplyDeleteहार्दिक आभार कृष्णा जी 🙏🏼
Deleteबहुत सुंदर सृजन।
ReplyDeleteहार्दिक आभार
Deleteबहुत सुंदर कविता, कई पहलू छूती,हार्दिक बधाई सुशीला जी।
ReplyDeleteरचना के पहलुओं ने आपके दिल को छुआ मेरा सृजन सफल हुआ। हार्दिक आभार 🙏🏼
Deleteअति सुंदर है बेटियाँ बहुत सा आभार
Deleteआज भी अधिकतर बेटियों की यही दशा हैं। पर बेटियाँ ही बदल सकती हैं बेटियों की दिशा । बहुत सुंदर कविता हार्दिक बधाई सुशीला जी।
ReplyDeleteजी आपने सही कहा स्त्री ही स्त्री की दशा बदल सकती है। हार्दिक आभार 🙏🏼
Deleteबेटियों के पूरे जीवन चक्र को सुशीला जी ने बहुत सुन्दर शब्दों में व्याख्यान कर कविता का रूप दिया है | हार्दिक बधाई | सविता अग्रवाल "सवि"
ReplyDeleteकविता को आपका स्नेह, सराहना मिली, मेरा सृजन सफल हुआ। हार्दिक आभार सविता जी 😊🙏🏼
Deleteबहुत ही सुन्दर सृजन ,
ReplyDeleteहार्दिक बधाई आपको।
कविता की सराहना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सुरभि जी 🙏🏼
ReplyDeleteरोमांचित करने देने वाले शब्द और भाव,सचमुच समय की माँग यही है।हार्दिक बधाई आपको।
ReplyDeleteसच है पर अब इससे आगे बढ़ना होगा।
Deleteहार्दिक आभार 🙏🏼
Deleteबहुत सुन्दर रचना
ReplyDeleteबहुत सुंदर रचना!
ReplyDeleteकब से पुकार जारी है, पर सुधार बहुत बाकी है...
~सादर
अनिता ललित
बहुत प्यारी कविता, मेरी हार्दिक बधाई
ReplyDelete