पथ के साथी

Monday, February 8, 2021

1049

 1-नन्दा पाण्डेय

1.

नहीं थी वो

दोस्ती की कीमत

मेरे दोस्त

थी एक चाहत

उन उड़ते लम्हों की

जो खुशबुओं की तरह

वक्त के साँचे में चीखकर

अपने होने की गवाही दे रहे थे

2.

अनकही मन की बात

अनखुली मन की गाँठ

जो न खुलती है

न बिखरती है

बस गुम्फन में बँधी

लिपटी रहती है

3

उसकी यादों की स्याही में डूबी

मेरी लेखनी जब शृंगार रचाती है

दूर कहीं उस विरहन के मन में

चाँद से मिलने की इच्छा गहराती है....!

 4.

घबराहट की ध्वनि

तेज हवा के झोंके

चाँदनी की काँपती सुधा

उसकी यह यात्रा

प्रेम की यात्रा थी...

5.

गिरि शिखर को चूमकर

सूर्य उत्तेजित हो गया है

प्रणय के ऐसे खुले निवेदन पर

आकाश का मुख

लाज से रक्त-रंजित हो गया है।

6.

तुम्हारे नेह के गुलाबों की

सुरभित पँखुड़ियाँ

मेरी स्मृतियों की किताबों के

 पृष्ठों के बीच

आज भी दबी हुई है ।

7.

वसंतकालीन बयार लेकर

पूर्ण सौंदर्य के साथ

प्रकृति भी आ गई अब तो..!

पर, तुम नहीं आए

जब पतझड़ देकर ही जाना था,

तो तुम आए ही क्यों थे

पलभर को भी नहीं सोचा

कि, कितना दुख होगा

उस वसंत समीर के

छिन जाने के बाद ।

8.

इस जमीं से आसमाँ तक

बर्फ़ ही बर्फ़ है

जमती हुई साँसों में

पल रही एक आस है

आह -सी उठी है दिल में

खामोशी और उदासी है

वक़्त की तमाम जोखिमों के बीच भी

खिल उठने की सहसा

 उपजी ललक है...।

9.

 दोस्ती ऐसी हो

 जैसे अँजुरी में हो पानी

 समुद्र और कुएँ का

10.

भावना के विहग आज

उन्मुक्त हो परों को पसारे

चल पड़े हैं नीलाभ नभ में

चहकते हुए आज,

मान का पर्दा ओढ़े, जाने कब से खड़ी है

चूमने प्रिय के चरणआज

रागिनी भी चल पड़ी है,

युगों का विरह,क्षणों का मेल

यही तो है बस,चाहत का खेल

11.

सुबह के गले मफलर

सूरज अलसाया सा

धूप भी कुछ सकुचाई,अलसाई है

आज फिर तुम्हारी याद आई है...।

-0-

2-परमजीत कौर 'रीत', श्री गंगानगर (राज.)

 ग़ज़ल-1

 

 ज़मीं पे अर्श का मंज़र बनेगा

ये दिवला जब कभी दिनकर बनेगा 

 

चलेंगे रोज़ तो  बिहतर बनेगा

यूँ कच्चा राह भी पत्थर बनेगा

 

उदासी को हरागी वो जब भी

खुशी की आँख में सागर बनेगा

 

बने तस्बीह का मोती जो सँभले

जो बहका लफ्ज़ तो नश्तर बनेगा

 

ज़माना प्रश्न जितने भी उठा ले

हमारा वक्त ही उत्तर बनेगा

 

 सबक ठोकर का  रखना याद ए 'रीत'

ये मंज़िल तक तेरा रहबर बनेगा

ग़ज़ल-2

समंदर के ज़िग़र को चीरती हैं

ये माना तेग हैं लहरें न हैं  

 

हदों में जब घुटन का बढ़ता मलबा

जमी नदियाँ भी बँधे तोड़ती हैं  

 

तलातुम और हवाओं की खिलाफ़त !

चलेंगी कश्तियाँ ज़िद पर अड़ी हैं  

 

पसे-दीवार तन्हा शब की गोदी

 क़मर की सिसकियाँ औंधी पड़ी हैं  

 

करेंगी अब बग़ावत झाँझरें  भी ?

कसो इनको ये ज्यादा बोलती हैं 

 

हुए आँखों के जब से पाँव भारी

बताना  'रीत' वो सोई कभी हैं

19 comments:

  1. नन्दा पाण्डेय की छोटी छोटी कविताएँ व परमजीत जी की ग़ज़लें लाजवाब हैं।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर सर्जन , नन्दा जी और परमजीत जी को अनेकों शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  3. छोटी -छोटी सुंदर कविताओं के लिए नंदा पांडेय जी और बेहतरीन ग़ज़लों के लिए परमजीत कौर जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर सृजन। नन्दा जी व परमजीत जी को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  5. बहुत ही अच्छी क्षिणाकएं एवं बहुत ही अच्छी गजल के लिए नन्दा जी एवं परमजीत जी को बहुत - बहुत बधाई
    💐💐💐

    ReplyDelete
  6. वाह,,सभी शानदार सृजन,,,बधाई रीत, नन्दा जी

    ReplyDelete
  7. अति सुंदर अभिव्यक्ति, नंदाजी।

    ReplyDelete
  8. नंदा जी एक से बढ़कर एक क्षणिकाएँ ....3,4,6,7,8,11 बेहतरीन
    परमजीत जी सुंदर ग़ज़ल

    आप दोनों को सुन्दर सृजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर रचनाएँ।वाह!

    ReplyDelete
  10. रचनाएं प्रकाशित करने के लिए सहज साहित्य का हार्दिक आभार।


    नन्दा पाण्डेय जी को बहुत सुंदर रचनाओं के लिए हार्दिक बधाई।


    सभी गुणीजनों की उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।
    -परमजीत कौर'रीत'

    ReplyDelete
  11. नंदा जी बहुत खूबसूरत क्षणिकाएं हैं आपकी एवम परमजीत जी बहुत शानदार गजलें, आप दोनों कलमकारों को अगण्य हार्दिक शुभकामनाएं💐💐

    ReplyDelete
  12. नंदा जी एवं परमजीत जी को बेहतरीन रचनाओं के लिए हार्दिक बधाई। शुभकामनाएँ।
    सभी उत्कृष्ट पंक्तियों के लिए शाबाशी।

    ReplyDelete
  13. सुंदर सृजन। नन्दा जी व परमजीत जी को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  14. नंदा जी और परमजीत जी को सुंदर भावपूर्ण सृजन के लिए हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  15. अति सुन्दर सृजन। नन्दा जी एवँ परमजीत जी को हार्दिक बधाई!

    ReplyDelete
  16. आप सबकी टिप्पणियों के लिए आभारी हूँ। हम साथ मिलकर चलेंगे , तो कुछ प्राप्त करेंगे। कोई बड़ा धन न सही, दो पल की खुशी तो एक -दूसरे को दे ही रहे हैं। विश्व का वह हर साहित्यकार यहाँ रचना भेज सकता है , जिसके विचार सकारात्मक हों। अच्छी रचना को प्रकाशित करके मुझे भी खुशी मिलेगी।- रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

    ReplyDelete
  17. आदरणीया नंदा जी और परमजीत कौर जी को सुंदर सृजन की हार्दिक शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  18. आदरणीया नंदा जी और परमजीत कौर जी को सुंदर सृजन की हार्दिक शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  19. बहुत बढ़िया

    ReplyDelete