1-नन्दा पाण्डेय
1.
नहीं थी वो
दोस्ती की कीमत
मेरे दोस्त
थी एक चाहत
उन उड़ते लम्हों की
जो खुशबुओं की तरह
वक्त के साँचे में चीखकर
अपने होने की गवाही दे रहे थे
2.
अनकही मन की बात
अनखुली मन की गाँठ
जो न खुलती है
न बिखरती है
बस गुम्फन में बँधी
लिपटी रहती है
3
उसकी यादों की स्याही में डूबी
मेरी लेखनी जब शृंगार रचाती है
दूर कहीं उस विरहन के मन में
चाँद से मिलने की इच्छा गहराती है....!
घबराहट की ध्वनि
तेज हवा के झोंके
चाँदनी की काँपती सुधा
उसकी यह यात्रा
प्रेम की यात्रा थी...
5.
गिरि शिखर को चूमकर
सूर्य उत्तेजित हो गया है
प्रणय के ऐसे खुले निवेदन पर
आकाश का मुख
लाज से रक्त-रंजित हो गया है।
6.
तुम्हारे नेह के गुलाबों की
सुरभित पँखुड़ियाँ
मेरी स्मृतियों की किताबों के
पृष्ठों
के बीच
आज भी दबी हुई है ।
7.
वसंतकालीन बयार लेकर
पूर्ण सौंदर्य के साथ
प्रकृति भी आ गई अब तो..!
पर, तुम नहीं
आए
जब पतझड़ देकर ही जाना था,
तो तुम आए ही क्यों थे
पलभर को भी नहीं सोचा
कि, कितना
दुख होगा
उस वसंत समीर के
छिन जाने के बाद ।
8.
इस जमीं से आसमाँ तक
बर्फ़ ही बर्फ़ है
जमती हुई साँसों में
पल रही एक आस है
आह -सी उठी है दिल में
खामोशी और उदासी है
वक़्त की तमाम जोखिमों के बीच भी
खिल उठने की सहसा
उपजी
ललक है...।
9.
दोस्ती
ऐसी हो
जैसे
अँजुरी में हो पानी
समुद्र
और कुएँ का
10.
भावना के विहग आज
उन्मुक्त हो परों को पसारे
चल पड़े हैं नीलाभ नभ में
चहकते हुए आज,
मान का पर्दा ओढ़े, जाने कब से खड़ी है
चूमने प्रिय के चरणआज
रागिनी भी चल पड़ी है,
युगों का विरह,क्षणों का मेल
यही तो है बस,चाहत का खेल
11.
सुबह के गले मफलर
सूरज अलसाया सा
धूप भी कुछ सकुचाई,अलसाई है
आज फिर तुम्हारी याद आई है...।
-0-
2-परमजीत कौर 'रीत', श्री गंगानगर (राज.)
ज़मीं पे अर्श का मंज़र बनेगा
ये दिवला जब कभी दिनकर बनेगा
चलेंगे रोज़ तो बिहतर
बनेगा
यूँ कच्चा राह भी पत्थर बनेगा
उदासी को हराएगी वो जब भी
खुशी की आँख में सागर बनेगा
बने तस्बीह का मोती जो सँभले
जो बहका लफ्ज़ तो नश्तर बनेगा
ज़माना प्रश्न जितने भी उठा ले
हमारा वक्त ही उत्तर बनेगा
सबक ठोकर का रखना
याद ए 'रीत'
ये मंज़िल तक तेरा रहबर बनेगा
ग़ज़ल-2
समंदर के ज़िग़र को चीरती हैं
ये माना तेग हैं लहरें नई हैं
हदों में जब घुटन का बढ़ता मलबा
जमी नदियाँ भी बँधे तोड़ती
हैं
तलातुम और हवाओं की खिलाफ़त !
चलेंगी कश्तियाँ ज़िद पर अड़ी हैं
पसे-दीवार तन्हा शब की गोदी
क़मर की सिसकियाँ औंधी पड़ी हैं
करेंगी अब बग़ावत झाँझरें भी ?
कसो इनको ये ज्यादा बोलती हैं
हुए आँखों के जब से पाँव भारी
बताना 'रीत' वो सोई कभी हैं ?
नन्दा पाण्डेय की छोटी छोटी कविताएँ व परमजीत जी की ग़ज़लें लाजवाब हैं।
ReplyDeleteबहुत सुंदर सर्जन , नन्दा जी और परमजीत जी को अनेकों शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteछोटी -छोटी सुंदर कविताओं के लिए नंदा पांडेय जी और बेहतरीन ग़ज़लों के लिए परमजीत कौर जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteबहुत सुंदर सृजन। नन्दा जी व परमजीत जी को हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी क्षिणाकएं एवं बहुत ही अच्छी गजल के लिए नन्दा जी एवं परमजीत जी को बहुत - बहुत बधाई
ReplyDelete💐💐💐
वाह,,सभी शानदार सृजन,,,बधाई रीत, नन्दा जी
ReplyDeleteअति सुंदर अभिव्यक्ति, नंदाजी।
ReplyDeleteनंदा जी एक से बढ़कर एक क्षणिकाएँ ....3,4,6,7,8,11 बेहतरीन
ReplyDeleteपरमजीत जी सुंदर ग़ज़ल
आप दोनों को सुन्दर सृजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ
बहुत सुंदर रचनाएँ।वाह!
ReplyDeleteरचनाएं प्रकाशित करने के लिए सहज साहित्य का हार्दिक आभार।
ReplyDeleteनन्दा पाण्डेय जी को बहुत सुंदर रचनाओं के लिए हार्दिक बधाई।
सभी गुणीजनों की उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।
-परमजीत कौर'रीत'
नंदा जी बहुत खूबसूरत क्षणिकाएं हैं आपकी एवम परमजीत जी बहुत शानदार गजलें, आप दोनों कलमकारों को अगण्य हार्दिक शुभकामनाएं💐💐
ReplyDeleteनंदा जी एवं परमजीत जी को बेहतरीन रचनाओं के लिए हार्दिक बधाई। शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteसभी उत्कृष्ट पंक्तियों के लिए शाबाशी।
सुंदर सृजन। नन्दा जी व परमजीत जी को हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteनंदा जी और परमजीत जी को सुंदर भावपूर्ण सृजन के लिए हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteअति सुन्दर सृजन। नन्दा जी एवँ परमजीत जी को हार्दिक बधाई!
ReplyDeleteआप सबकी टिप्पणियों के लिए आभारी हूँ। हम साथ मिलकर चलेंगे , तो कुछ प्राप्त करेंगे। कोई बड़ा धन न सही, दो पल की खुशी तो एक -दूसरे को दे ही रहे हैं। विश्व का वह हर साहित्यकार यहाँ रचना भेज सकता है , जिसके विचार सकारात्मक हों। अच्छी रचना को प्रकाशित करके मुझे भी खुशी मिलेगी।- रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
ReplyDeleteआदरणीया नंदा जी और परमजीत कौर जी को सुंदर सृजन की हार्दिक शुभकामनायें ।
ReplyDeleteआदरणीया नंदा जी और परमजीत कौर जी को सुंदर सृजन की हार्दिक शुभकामनायें ।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया
ReplyDelete